आपकी हर हरकत पर Smart TV की है नजर, यूजर्स को अलर्ट रहने की सलाह

नमस्कार दोस्तों ! अगर आपके लिविंग रूम में शानदार, चमचमाता Smart TV रखा है, या आप नया

Smart TV लेने की सोंच रहे हैं, तो एक बार रुककर सोचने की जरूरत है। हो सकता है कि टीवी की

जगह आप एक सीसीटीवी लगाने जा रहे हों और आपकी हर हरकत पर किसी की नजर हो। स्मार्ट टीवी

भले ही सिंगल टैप पर ढेरों एंटरटेनमेंट सर्विसेज ऐक्सेस करने का ऑप्शन देते हों, लेकिन सामने आया है

कि स्मार्ट टीवी को हैक करके यूजर पर नजर रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :UPTET 2019 Admit Card | ऐसे डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

FBI की तरफ से हाल ही में दी गई एक वॉर्निंग के मुताबिक, अपराधी और हैकर्स Smart TV की साहायता

से यूजर्स के होम कंप्यूटर नेटवर्क का ऐक्सेस पा सकते हैं और स्मार्ट टीवी यूजर की हर हरकत और ऐक्टिविटी

को ट्रैक किया जा सकता है। इतना ही नहीं, सोफा पर बैठकर टीवी देख रहे आपके परिवार के लोगों को भी

रिकॉर्ड किया या लाइव देखा जा सकता है। साथ ही इसकी साहायता से होम नेटवर्क से कनेक्टेड बाकी

डिवाइसेज पर भी अटैक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :Asia की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट, ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी लिस्ट में है शामिल

होम नेटवर्क हैकिंग

Smart TV ओनर्स को FBI की ओर से मिली वॉर्निंग में कहा गया है कि टीवी मैन्युफैक्चरर्स और

ऐप डिवेलपर्स की तरफ से यूजर्स की बातें सुनने या उन्हें देखने के रिस्क से ज्यादा खतरनाक यह है कि

स्मार्ट टीवी को क्रिमिनल्स हैक कर सकते हैं। इस प्रकार से स्मार्ट टीवी किसी के घर में निगरानी करने

के लिए गेटवे ओपन कर देता है और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स या PC की तरह ही होम अप्लायंसेज को भी हैक

किया जा सकता है। सबसे खतरनाक मामलों में हैकर स्मार्ट टीवी कैमरा और माइक को भी ऐक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :इस बार से 12वीं के छात्र भी दे पाएंगे कम्पार्टमेंट परीक्षा मार्कशीट पर नही पड़ेगा कोई असर

इस प्रकार रह सकते हैं सेफ

सामने आया है कि घर में मौजूद ज्यादातर ऐसे डिवाइसेज जो इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं, उन्हें हैक

करना संभव है। हाालंकि ऐसे मामले बहुत सामान्य नहीं है और ज्यादातर Smart TV इस खतरे से

अब तक अछूते हैं, लेकिन सामने आए कई मामलों से पता चलता है कि ऐसे करना पूरी तरह संभव है।

FBI की ओर से कहा गया है कि स्मार्ट टीवी ओनर्स को अपने टीवी के फीचर्स और क्षमताओं को समझने

के लिए वक्त देना चाहिए और डिवाइसेज को इस्तेमाल न करने की स्थिति में पावर से हटा देना चाहिए।

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी

आप हमारे Youtube Video देखने के लिए नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करे

sarkaridna Youtube