Shramik Card Registration Process 2024: फिर से बनना शुरू

Shramik Card Registration Process 2024: दोस्तों यदि आप भी एक श्रमिक(मजदूर) है तो आपके लिए यह कार्ड बेहद लाभदायक होने वाला है; क्योंकि यहाँ आप एक कार्ड की मदद से एक दर्जन से भी अधिक योजनाओं का लाभ ले सकते है | श्रमिक कार्ड आप घर बैठे भी बना सकते है जिसके लिए आपको किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है |

इस पोस्ट के माध्यम से हम घर बैठे कैसे श्रमिक कार्ड बना सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों पिछले दस माह से भी अधिक समय से इसकी आधिकारिक वेबसाइट बंद थी जिसके कारण कोई नया कार्ड नहीं बन सकता था लेकिन दोस्तों सरकार ने पुनः इसकी ऑफिसियल वेबसाइट खोल दिया है जिससे आज की डेट में आप घर बैठे घर मात्र 40/- रुपये श्रमिक कार्ड बना सकते है |

श्रमिक कार्ड से आप एक दर्जन से भी अधिक योजनाओं का लाभ ले सकते है जिसमे कुछ बड़ी व कुछ छोटी योजनायें शामिल है | इस पोस्ट में हम आपको श्रमिक कार्ड के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ उससे होने वाली समस्त योजनाओं को विस्तृत तरीके से बताने वाले है | इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है | Shramik Card Registration Process 2024

Shramik Card Registration Process 2024: फिर से बनना शुरू

यह भी पढ़ें:- eShram Card check status 2024: इनका पैसा आना हुआ शुरू, आप…

How to Apply Shramik Card

दोस्तों यदि आप भी श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको “उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा | इस पोस्ट में हम आपको रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस बता रहे है | Shramik Card Registration Process 2024

Aadhar Authentication Process

  • https://upbocw.in/  
  • आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • श्रमिक पंजीयन के सेक्शन में “आवेदन करें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपनी बारह अंको की आधार संख्या दर्ज करें |
  • मंडल और जनपद का सिलेक्शन करें |
  • अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके “आवेदन/ संसोधन करें” के आप्शन पर क्लिक करे |
  • OTP दर्ज करके प्रमाणित करें |
  • एक बार पुनः आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके प्रमाणित करें |
  • अब आपके आधार कार्ड के अनुसार आपकी डिटेल फेत्च होकर आ जाएगी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके आधार सत्यापन के आप्शन पर क्लिक करें |

Shramik Card Registration Process

यहाँ पर आपको 5 चरणों में इस प्रोसेस को पूरा करना होगा | जैसे_

Basic Detail

  • आवेदक की माता का नाम दर्ज करें |
  • कार्य का प्रकार, वैवाहिक स्थिति व जाति का सिलेक्शन करें |
  • नियोजक का मोबाइल नंबर व पता दर्ज करें |
  • पिछले बारह माह में कार्य किये गए दिनों की संख्या दर्ज करें | (90 दिनों से अधिक)
  • यदि आप मनरेगा के तहत रजिस्टर है तो बॉक्स पर टिक करें |
  • अपनी शैक्षिक योग्यता का चयन करके Save Detail & Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Address Detail

  • अपनी तहसील का चयन करें |
  • निकाय का चन करें जैसे_ नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम / विकास खंड
  • ग्राम पंचायत/ वार्ड/ मोहल्ला तथा गाँव का चयन करें |
  • पोस्ट का सिलेक्शन करें |
  • पिनकोड, थाना व मकान संख्या दर्ज करें |
  • यदि आपका वर्तमान पता व स्थायी पता अलग है तो दर्ज करें अन्यथा Box पर टिक करके Save & Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Nominee & Family Detail

  • यदि आप विदेश में काम करने के इच्छुक है तो Yes अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यदि नॉमिनी भी पहले से श्रम विभाग में रजिस्टर है तो बॉक्स पर टिक करें |
  • नॉमिनी का नाम तथा श्रमिक से सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
  • राशन कार्ड की तरह श्रमिक कार्ड में भी परिवार के सदस्यों को जोड़ा जाता है |
  • परिवार के सदस्यों को जोड़ने के लिए निम्न जानकारी दर्ज करें जैसे_
    • सदस्य पंजीयन संख्या(सीरियल क्रम संख्या जैसे 1, 2, 3,….) |
    • सदस्य का नाम, आधार संख्या, जेंडर, जन्मतिथि, आयु, मुखिया के साथ सम्बन्ध तथा शैक्षिक योग्यता दर्ज करके जोड़ें के आप्शन पर क्लीक करें |
  • इसी तरह सभी सदस्यों को जोड़ने के बाद Save Detail & Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Bank Detail

  • अपना बैंक का खाता संख्या दर्ज करें |
  • बैंक का IFSC कोड दर्ज करें |
  • IFSC कोड दर्ज करने के बाद बैंक का नाम व शाखा का नाम स्वतः आ जायेगा |
  • खाते का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_ चालू/ बचत / जनधन खाता |
  • यदि आप एक से अधिक प्रकार के कार्य करते है तो नियोजक की फीडिंग के आप्शन में संख्या व उसका नाम, पिछले 12 माह में कार्य किये गए दिनों की संख्या(90 दिन से अधिक), कार्यस्थल का नाम व भवन स्वामी/ ठेकेदार/ ग्राम प्रधान आदि अन्य संस्थाओं के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • अब यहाँ पर आपको एप्लीकेशन से सम्बंधित कुछ सपोर्टिंग दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जैसे|
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो |
    • स्व-प्रमाणित आधार कार्ड की कॉपी |
    • स्व-प्रमाणित बैंक की पासबुक की कॉपी |
    • स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र |
    • नियोजन प्रमाण पत्र |

👉सभी फाइलों का साइज़ 100KB से अधिक नहीं होना चाहिए तथा फाइल का फॉर्मेट JPG, JPEG or PNG में होना चाहिए |

  • सभी फाइलें अपलोड करने के बाद Save Detail & Next के आप्शन पर क्लिक करें |
👉घोषणापत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇✅

Final 

  • यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन फीस के साथ-साथ एक वर्ष की नवीनीकरण की फीस(20+20=40) रुपये जमा करने होते है |
  • सभी Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके Final Save के आप्शन पर क्लिक करें |
  • सबमिट करने के बाद आपका रिफरेन्स जनरेट होकर आ जायेगा, उसको नोट करके रख लें |

नियोजन के प्रकार 

बेल्डिंग का कार्य मिक्सर चलाने का कार्य चौकीदारी - निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
बढ़ई का कार्य पुताई सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य माड्यूलर किचन की स्थापना
कुआँ खोदना इलेक्ट्रिक वर्क निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
रोलर चलाना हथौड़ा चलाने का कार्य सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
छप्पर डालने का कार्य सुरंग निर्माण बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
राजमिस्त्री का कार्य टाइल्स लगाने का कार्य बाढ़ प्रबन्धन सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
प्लम्बरिंग कुएं से तलछट हटाने का कार्य ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
लोहार चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
मोजैक पाॅलिश वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग बडे यांत्रिक कार्य - मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य मिट्टी का काम
सड़क बनाना मार्बल एवं स्टोन वर्क मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य चूना बनाना

प्रमुख संचालित योजनायें

  1. मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
  2. संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  3. अटल आवासीय विद्यालय योजना
  4. आवासीय विद्यालय योजना
  5. कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  6. कन्या विवाह सहायता योजना
  7. शौचालय सहायता योजना
  8. आपदा राहत सहायता योजना
  9. महात्मा गाँधी पेंशन योजना
  10. गंभीर बीमारी सहायता योजना
  11. निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना
  12. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. वर्तमान समय में श्रमिक कार्ड से हम किन योजनाओं का लाभ ले सकते है?
  2. कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कितना लाभ मिलता है?
  3. नियोजन प्रमाण पत्र कैसे बनायें?
  4. श्रमिक कार्ड का घोषणापत्र कैसे भरें?
  5. कितने प्रकार के नियोजन के लिए आवेदन कर सकते है?