shramik card last date kab hai जाने सरकारी आदेश

E- Shram Card Last Date: 

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं! देश के 38 करोड़ मजदूर का डाटाबेस तैयार करने के लिए एक e shram पोर्टल लॉच की है!जिसमें सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है! इस ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal )पर रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) कार्ड मिलता है!

जो की यूनिक होता है इस कार्ड में आपके सारी डिटेल्स होती है! और इसमें यह भी दर्ज होता है की आप कौन सा काम करते है!वर्तमान में इस e shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो रहे है !और आगे भी होते रहेंगे! सरकार की तरफ से e shram कार्ड के अप्लाई करने की लास्ट डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी गयी है!लेकिन कुछ राज्यों में सरकार द्वारा भरण पोषण योजना चलाई जा रही है!

इस योजना के अंतर्गत आपके अकाउंट में 500 रुपये प्रत्येक माह के हिसाब से अगले चार माह तक 2000 रूपये आयेगे!और भरण पोषण योजना के अंतर्गत जिन लोगो का e shram कार्ड 31 दिसम्बर 2021 के पहले बना है! उन लोगो को इस योजना का लाभ मिल सकता है! अगर आपका e shram कार्ड 31 दिसम्बर 2021 के बाद बनता है! तो आपको सरकार द्वारा भविष्य में  लाई जाने वाली  योनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा!

e shram card last date

ई -श्रम कार्ड के उद्देश्य :

shramik card last date भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगढ़ित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो का के डेटा एकत्र करने के लिए ई श्रम पोर्टल लॉन्च किया है!जिसमें की अगर कोई भी श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करता है तो उसका डाटा सरकार के पास स्टोर हो जाता है! और फिर सरकार इस डेटाबेस का उपयोग नई नीतियां शुरू करने, भविष्य में अधिक नौकरियां प्रदान  करने और श्रमिकों के लिए नई योजनाएं शुरू करने के लिए प्रयोग करेगी!

Key High Lights Of  E Shram Card 

Name of article E Shram card last Date 
Launched by Government of India
Beneficiary Citizens of India
Objective To provide Labour card 
Official website Click here
Year 2021

E -shram Card Benifites: 

e shram कार्ड को बनवाने से बहुत सारे लाभ आपको मिल सकते है! और भविष्य में भी सरकार बहुत सारी योजनाये लाती रहेगी जिनका लाभ आपको मिल सकता है! labour कार्ड को बनवाने से होने वाले कुछ लाभ नीचे बताये जा रहे है!-shramik card last date

  • इससे आपको एक लाख का बिमा मिलता है!
  • नौकरी पाने  में आपको आसानी हो सकती है!
  • प्रत्येक वर्कर को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी!
  • यदि कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता है और उसने अपना ई श्रमिक कार्ड बना रखा है तो सरकार आने वाले समय में उनके बच्चो को छात्रवत्ति दे सकती है।
  • सरकार द्वारा राशन वितरण प्रक्रिया में अन्य लोगों की तुलना में श्रमिक कार्ड धारकों को भविष्य में संभावित विशेष लाभ दिया जा सकता है !
  • सरकार द्वारा भविष्य में असंगठित क्षेत्र ( unorganized sector ) में काम करने वाले मजदूरों को! कम ब्याज पर लोन की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है!
  • देश में ऐसे बहुत सारे ऐसे मजदूर हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते है! और उनके पास रहने को घर भी नहीं है! ऐसे में सरकार पीएम आवास योजना में के तहत उनको मकान का लाभ भी दे सकती है!

E -shram card eligibility 

shramik card last date:अगर आप ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो आपको e shram कार्ड अप्लाई करने की eligibilty के बारे में जान लेना चाहिए! e shram कार्ड की eligibilty के बारे नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है !-

  • इसके लिए आपकी उम्र 16 से 59 साल के मध्य होनी चाहिए !
  • ऐसे लोग जो कि Income Tax (आयकर) के दायरे में न आते हों !
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने सभी वर्कर्स एवं श्रमिक !
  • आवेदन कर्त्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए !

यह भी पढ़े –E Shram Card Registration Online | E Shram Card Benefits | UAN Card Apply Online

पंजीकरण के लिए ज़रूरी दस्तावेज:

जरुरी दस्तावेज

  • आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ई केवाईसी(Aadhaar Number)
  • ओटीपी या फिंगर प्रिंट(Mobile Number)
  • सक्रिय बैंक खाता(Account Number)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर(Mobile Number)

वैकल्पिक दस्तवेज ( ज़रूरी नहीं)

  • शिक्षा का प्रमाण पत्र(Education Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र(Income Certificate)
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र(Business Certificate)
  • कौशल प्रमाणपत्र(Skill Certificate)

कौन बना सकते है लेबर कार्ड ?

सरकार द्वारा e- shram card असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है! इस योजना का लाभ उन सभी श्रमिकों को सामान्य रूप से मिलेगा जो की गरीब एवं निम्न आय वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आते है! इसके अंतर्गत प्रवासी मजदूर, ईट भट्ठा श्रमिक, मछुआरे, नाई, बुनकर, धोबी, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भवन एवं निर्माण श्रमिक, रेशम उत्पादन कर्मी,shramik card last date

अखबार बेचने वाले, मनरेगा वर्कर्स, कृषि मजदूर, दूध बेचने वाले, बढ़ई, फल एवं सब्जी बेचने वाले, रेड़ी, ठेला, कुम्चा लगाने वालों को सम्मिलित किया गया है!इसके अलावा इसके अंतर्गत वे लोग भी अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं! जो कि अन्य प्रकार के असंगठित क्षेत्रों से सम्बंधित हों! और वे लोग आयकर भुगतान ना करते हों !

यह भी पढ़े –E Shram Card NCO Code क्या है? जाने पूरा डिटेल्स में जानकारी

क्या स्टूडेंट्स ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है ?

जी  हाँ अब वे सभी स्टूडेंटस जिनकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है! और वे लोग असंगठित क्षेत्रों जैसे कि ट्यूशन देना, रिसेप्शन पर कार्य करना, कॉल सेंटर में कार्यरत स्टूडेंट्स इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में आने वाले सभी प्राइवेट सेक्टर्स में कार्य करने वाले स्टूडेंट्स अपना ई- श्रम कार्ड बनवा सकते हैं ! इसके अतिरक्त वे सभी स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल से कम है, और वे सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में संलग्न हैं ! इस कार्ड को नहीं बनवा सकते हैं !shramik card last date

यह भी पढ़े –e shram card latest update अब इन परिवारों का भी बनेगा श्रम कार्ड

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन (E-Shram Card Registration)

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना  होगा!
  • होम पेज पर आपको   स्वयं पंजीकरण  के आप्शन में अपने आधार से register mobile नंबर डाले !
  • इसके बाद कैप्त्चा कोड डालकर  send otp के आप्शन पर क्लिक कर दें !
  • (EPFO),(ईएसआईसी) के आप्शन में yes or No पर क्लिक कर दें !
  • इसके बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें!
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही सही फिल करें!
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें !
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें !

महत्वपूर्ण लिंक

Official Website Click Here
Form Correction Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

 FAQs

E shram  कार्ड को स्टूडेंट्स बनवा सकते है ?

जी हाँ e shram कार्ड को स्टूडेंट्स भी बनवा सकते है !

E  shram कार्ड की लास्ट डेट क्या है ?

सरकार द्वारा e shram कार्ड को बनाने की लास्ट डेट अभी तक अपडेट नही की गयी है!

श्रमिक कार्ड के लिए उम्र सीमा क्या है ? 

श्रमिक कार्ड को अप्लाई करने के सरकार द्वारा जो उम्र निर्धारित की गयी है वो 16 से 59 साल रखी गयी है !

क्या income tax देने वाले लोग श्रमिक कार्ड बनवा सकते है ?

जी नही! अगर आप income tax pay करते है!तो आप श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई नही कर सकते है!

 क्या इस योजना का लाभ स्टूडेंट्स ले सकते है ?

जी हाँ इस योजना का लाभ स्टूडेंट्स भी ले सकते है !