Shramik Card Benefits 2024: कार्ड एक, लाभ अनेक

Shramik Card Benefits 2024: दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में एक कार्ड की मदद से आप एक दर्जन से भी अधिक योजनाओं का लाभ ले सकते है | क्या आप जानना चाहते है की वह कार्ड कौन है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कार्ड के बनाने के प्रोसेस के साथ-साथ उससे मिलने वाली सभी योजनाओं के बारें में डिटेल से बताएँगे |

दोस्तों यहाँ हम बात करने वाले है श्रमिक कार्ड के बारें में क्योंकि आज के समय में आप अकेले श्रमिक कार्ड से ही एक दर्जन से भी अधिक योजनाओं का लाभ ले सकते है | यदि आपका पहले से श्रमिक कार्ड नहीं बना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके घर बैठे अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको मात्र 40/- रुपये फीस के तौर पर जमा करने पड़ेंगे |

यदि आपका श्रमिक कार्ड पहले से ही बना है तो आप नीचे दी गयी सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे ले सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है | Shramik Card Benefits 2024

यह भी पढ़ें:- Shramik Card Registration Process 2024: फिर से बनना शुरू 

What is Shramik Card? 

उत्तर प्रदेश में असंगठित कामगारों के लिए जारी किया जाने वाला कार्ड श्रमिक कार्ड कहलाता है जिसमे कुशल व अकुशल श्रमिक शामिल होते है | यह कार्ड “उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” द्वारा जारी किया जाता है | इस कार्ड को प्राप्त करना बेहद ही आसान प्रोसेस है जिसके लिए आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष एक बीच होनी चाहिए तथा पिछले वर्ष में 90 दिन श्रमिक के तौर पर कार्य कर चुके हों | Shramik Card Benefits 2024

Benefits of Shramik Card

यहाँ हम आपको श्रमिक कार्ड से मिलने वाली सभी स्कीमों के बारें में बताने वाले है; आप अपनी पात्रता के अनुसार किसी भी स्कीम का लाभ ले सकते है |

1. मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना 

इस योजना के तहत माताओं, बालिकाओं व बच्चों को लाभ दिया जाता है जिसके अंतर्गत अलग-अलग तरह से योजना का लाभ दिया जाता है जैसे_

  • मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत महिला कामगारों को रू0- 6,000/- एकमुश्त देय |
  • महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 माह के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि तथा रू. 1,000/- चिकित्सा बोनस के रूप में देय होगा |
  • महिला श्रमिक कामगारों को गर्भपात होने की दशा में 06 सप्ताह के समान तथा नसबन्दी कराये जाने पर 02 सप्ताह के समान न्यूनतम वेतन देय होगा |
  • शिशु के लड़का होने की दशा में एकमुश्त 20,000/- रुपये तथा लड़की होने पर 25,000/- रुपये प्रति शिशु की दर से देय होगा |
  • परिवार में पहली सन्तान बालिका होने अथवा दूसरी सन्तान के भी बालिका होने की दशा अथवा कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका की दशा में रू0 25,000 की सावधि जमा | जन्म से दिव्याॅंग बालिका की दशा में 50,000/- रुपये की सावधि जमा |

2. संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना

यदि आपका या आपके परिवार में किसी का पहले से श्रमिक बना हुआ हिया तो आपके बच्चें भी इस योजना का लाभ ले सकते है | इस योजना का लाभ केवल पढ़ रहे बच्चों को ही मिलेगा | इस योजना में अलग-अलग स्तर पर पढाई को पूरी करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है | Shramik Card Benefits 2024

  • कक्षा 1 से 5 तक 2000/-, 6 से 10 तक 2500/- तथा कक्षा 11 व 12th 3000/- रुपये एकमुश्त देय होगा |
  • कक्षा 9, 10,11 एवं 12 उत्तीर्ण करके अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर श्रमिक के पुत्रियों को साइकिल खरीदने हेतु प्रोत्साहन राशि |(केवल एक बार)
  • स्नातक:- 12000/-
  • ITI , पॉलिटेक्निक:- 12000/-
  • Professional degree course:- 60,000/- रुपये जैसे – Management(MBA, BBA), Engineering(B.Tech and B.Arch., M.Tech, ME, BE), Computer Application(BCA, MCA), Fine Arts(BFA), Education(B.Ed., B.P.Ed, C.P.Ed, M.Ed.), Designing(Fashion/Interior/Web), Mass Communication/Journalism(BJMC), Pharmacy(B.Pharma, M.Pharma), Hospitality(Hotel Management), Medical(B.D.S, B.A.M.S, B.H.M.S, B.U.M.S), Nursing(B.Sc., M.Sc.), Finance(B.Com/CA/CFA/CS), Architecture(B.Arch.) Law(LLB, LLM), Agriculture
  • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु 24000/- रुपये एकमुश्त
  • MBBS हेतु शुल्क का शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • Ph.D. हेतु- 100000/- रुपये एकमुश्त
  • IIM, IIT, NIT, NIFT एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अध्ययन हेतु शुल्क का शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाएगी |
  • 10th एवं 12th की परीक्षा 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने तथा अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर बालकों को 5000/- रुपये एवं बालिकाओं को 8000/- रुपये की धनराशि एकमुश्त देय होगी |
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने तथा अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर बालकों को 10000/- रुपये एवं बालिकाओं को 12000/- रुपये की धनराशि एकमुश्त देय होगी | स्नातकोत्तर डिग्री की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अगली कक्षा में प्रवेश लेने की शर्त लागू नहीं होगी |

3. अटल आवासीय विद्यालय योजना 

इस योजना के तहत आप अपने बच्चों को आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिला सकते है जिसमे आपके बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी चीजें फ्री में मिलेंगी | जैसे_ गुणवत्तापूर्ण छात्रावास, खान-पान, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा आदि | इन विद्यालयों में CBSC व नवोदय वविद्यालयों के तर्ज पर पढाई कराई जाती है | यह विद्यालय 1000 बच्चों की क्षमता वाले होते है जिसमे 500/- बालिकाएँ व 500/- बालकों के लिए सीटें आरक्षित होती है | Shramik Card Benefits 2024

4. कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना 

यदि आपका श्रमिक कार्ड पहले बना हुआ है तब आप व आपके परिवार के सदस्य इस योजना का ले सकते है | इस योजना में कौशल विकास योजना के तहत तकनीकी कौशल सिखायें जाते है तथा मूल्याकन के बाद आपको प्रमाणपत्र भी नि:शुल्क दिए जाते है | यदि आप इन कौशलों को पास कर लेते है तो आपको 6,000/- रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाते है |

5. कन्या विवाह सहायता योजना 

यदि आपके परिवार में भी लड़कियाँ है तो आपको श्रमिक कार्ड उनकी शादी से पहले बनवा लेना चाहिए क्योंकि इस योजना के तहत सरकार लड़कियों की शादी के लिए 55,000/- से 65,000/- रुपये तक कन्या दान के तौर पर एकमुश्त देती है |

  • सामान्य विवाह हेतु- 55,000/- रुपये
  • अंतर्जातीय विवाह हेतु- 61,000 /- रुपये
  • सामूहिक विवाह हेतु- 65,000/- रुपये

6. शौचालय सहायता योजना 

श्रमिक कार्ड से आप शौचालय सहायता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है | शौचालय सहायता योजना में आप 6,000/- की दो किस्तों में कुल 12,000/- रुपये का लाभ ले सकता है | इस योजना का पैसा आप DBT के माध्यम से अपने खाते में प्राप्त कर सकते है | Shramik Card Benefits 2024

7. आपदा राहत सहायता योजना 

यह योजना कोविड-19 के तहत बनाई गयी है इस योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस से ग्रसित परिवारों को 1000/- रुपये प्रति माह/ तिमाही/ छमाही व वार्षिक भेजी जाती है | इस योजना की धनराशि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर परिवर्तनीय होगी तथा इसका सीधा लाभ आप अपने बैंक अकाउंट में उठा सकते है |

8. महात्मा गाँधी पेंशन योजना

इस योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार प्रति माह 1000/- रुपये पेंशन के तौर पर देगी | जिसके लिए आपको 60 वर्ष की उम्र पूरी होने से 10 वर्ष पहले इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है | यह योजना प्रधानमन्त्री मानधन योजना के तहत लिंक की गयी है जिसके प्रतिमाह के अंश का वहन सरकार स्वयं उठाएगी |

9. गंभीर बीमारी सहायता योजना 

वर्तमान समय में इस योजना को, आयुष्मान भारत योजना जिसको हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते है, में सम्मलित कर दिया गया है | इस योजना के द्वारा श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार प्रतिवर्ष सरकारी व गैर-सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज की गारंटी देती है | Shramik Card Benefits 2024

10. पं0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना के अंतर्गत सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है जिसके लिए सरकार आपको प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराती है | इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के क्षेत्रों में एस0एम0एस0, वीडियो क्लिपिंग, वाल-राईटिंग, होर्डिंग्स, पम्फलेट, जागरूकता शिविर, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कराया जाता है |

11. निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना 

यदि किसी श्रमिक की कार्य के दौरान किसी कारणवश दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु हो जाती है या दिव्यांग हो जाता है तो उस स्थिति में सरकार श्रमिक को हर माह गुजारा भत्ता देती है | जिसमे अलग-अलग प्रकार से केटेगरी वाइज मिलने वाले लाभ को बांटा गया है |

  • पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना के दौरान मृत्यु की होने पर अंतिम संस्कार के लिए सरकार एकमुश्त ₹25000/- रुपये तथा प्रति माह ₹9395/- रुपये 5 वर्ष तक आवेदक के खाते में स्वतः स्थानांतरित की जाएगी |
  • पंजीकृत श्रमिक की सामान्य के दौरान मृत्यु की होने पर अंतिम संस्कार के लिए सरकार एकमुश्त ₹25000/- रुपये तथा प्रति माह ₹8736/- रुपये 2 वर्ष तक आवेदक के खाते में स्वतः स्थानांतरित की जाएगी |
  • अपंजीकृत निर्माण श्रमिक की कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना के फलस्वरूप मृत्यु की स्थिति में ₹01 लाख की स्वीकृति की जाएगी, जिसे एकमुश्त आवेदक को प्रदान किया जायेगा। उक्त की स्वीकृति सम्बंधित जिलों के जिला अधिकारी द्वारा की जाएगी।
  • पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना या बीमारी से 100% विकलांग हो जाने पर 9172/- रुपये प्रतिमाह 4 वर्षों तक स्वतः स्थानांतरित की जाएगी |
  • पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना या बीमारी से 50% से 100% विकलांग हो जाने पर 8953/- रुपये प्रतिमाह 3 वर्षों तक स्वतः स्थानांतरित की जाएगी |
  • पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना या बीमारी से 25% से 50% विकलांग हो जाने पर 8736- रुपये प्रतिमाह 2 वर्षों तक स्वतः स्थानांतरित की जाएगी |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. शौचालय योजना के तहत कुल कितना पैसा मिलता है?
  2. श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पात्रता एवं शर्ते क्या है?
  3. पुत्री होनी की दशा में पंजीकृत श्रमिक को कितना पैसा मिलता है?
  4. पंजीकृत श्रमिक के परिवार के सदस्यों को शैक्षिक प्रोत्साहन राशि के रूप में कितना पैसा दिया जाता है?
  5. कन्या विवाह योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
  6. पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना क्या है?
  7. पंजीकृत श्रमिक के गम्भीर बीमारी के लिए सरकार कुल कितना खर्च वहन करती है?
  8. कौशल विकास योजना के तहत किस प्रकार के प्रमाण पत्र दिए जाते है?
  9. पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना से मृत्यु की दशा में सरकार द्वारा कितना पैसा दिया जता है?