Shauchalaya registration process 2024: दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है की उसके आस-पास का वातावरण साफ-सुथरा हो लेकिन इसको सच करना हर किसी की बात नहीं है इसलिए सरकार ने इस पर अधिक ध्यान देकर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की |
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगों द्वारा विभिन्न कार्य किये जाते है जैसे_ अपने घरों के आस-पास की सफाई, सरकारी कार्यालयों व सड़कों की सफाई तथा अपने गाँव को खुले में शौच मुक्त करना आदि | सरकार ने इस मिशन को सक्सेसफुल बनाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में फ्री में शौचालय दे रही है |
सरकार फ्री शौचालय योजना के अंतर्गत 12,000/- रुपये की धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे DBT के माध्यम से हस्तांतरित कर रही है | यदि आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप नीचे दिए प्रोसेस को ध्यान से पढ़कर घर बैठे इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है | Shauchalaya registration process 2024
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको घर बैठे फ्री में व्यक्तिगत शौचालय के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस आपको बताने वाले है | दोस्तों शौचालय रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती है, सरकार द्वारा यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री है |
यह भी पढ़ें:- eShram Card ekyc Process पूरा करने पर मिलेंगे Rs.1000/- हर माह
शौचालय सहायता योजना का पैसा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जारी किया जाता है इसलिए शौचालय रजिस्ट्रेशन के लिए आपको SBM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है | वर्तमान समय में स्वच्छ भारत मिशन का दूसरा चरण चल रहा है | इस चरण में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन किये जाते है | Shauchalaya registration process 2024
How to Apply for Shauchalaya Yojana
दोस्तों व्यक्तिगत शौचालय रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद ही आप रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को पूरा कर सकते है | यदि आप भी शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें |
Account Creation Process
- https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/
- Citizen Corner>>Application for IHHL के आप्शन पर क्लिक करें |
- रजिस्ट्रेशन के लिए Citizen Registration के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके वेरीफाई करें |
- अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- जेंडर का सिलेक्शन करें |
- अपना पूरा पता दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Shauchalaya Registration Process 2024
- https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/
- Citizen Corner>>Application for IHHL के आप्शन पर क्लिक करें |
- Mobile Number और OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
- SBM के डैशबोर्ड पर New Registration के आप्शन पर क्लिक करें |
- एप्लीकेशन फॉर्म में अपने राज्य, जनपद, विकास खंड, ग्राम पंचायत तथा अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें |
Section B: Toilet Owner’s Particular
- आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- अपनी बारह अंको की आधार संख्या दर्ज करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Verify Aadhar No के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने पिता/ पति का नाम दर्ज करें |
- जेंडर का सिलेक्शन करें |
- केटेगरी का सिलेक्शन करें_
- APL
- BPL
- सब-केटेगरी का सिलेक्शन करें_
- General
- OBC
- SC
- ST
- कांटेक्ट के सेक्शन में मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी व अपना पूरा पता दर्ज करें |
Section C: Bank Account Detail
- बैंक डिटेल के सेक्शन में IFSC कोड दर्ज करें |
- IFSC कोड दर्ज करने के बाद आपके बैंक की डिटेल स्वतः ओपन होकर आ जाएगी |
- अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- अपनी पासबुक की पहले प्रष्ठ की कॉपी अपलोड करें |
Note: अपलोड होने वाली फाइल का प्रकार JPG/ JPEG/ PNG/ PDF तथा फाइल का आकर 200KB से अधिक नहीं होना चाहिये |
- सभी डिटेल मैच करने के बाद Apply के आप्शन पर क्लिक करें |
- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपका रिफरेन्स नंबर जनरेट होकर आ जायेगा |
How to check Shauchalaya Registration Status
- https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/
- Citizen Corner>>Application for IHHL के आप्शन पर क्लिक करें |
- Mobile Number और OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
- SBM के डैशबोर्ड पर View Application के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के सामने कॉलम में Track Status के आप्शन पर क्लिक करें |
Eligibility for Shauchalaya Registration
- यदि आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है |
- यदि आवेदक BPL केटेगरी से बिलोंग करता है |
- यदि आवेदक SC व ST केटेगरी से बिलोंग करता है |
- यदि आवेदक विकलांगता की श्रेणी बिलोंग करता है |
- यदि आवेदक भूमिहीन श्रेणी की केटेगरी में आता है |
- यदि आवेदक सीमान्त किसान है |
- यदि परिवार की मुखिया महिला है |
- यदि आवेदक को पहले कभी SBM के अंतर्गत शौचालय प्राप्त नहीं हुआ है |
How to check Shauchalaya Beneficiary List
- https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/
- होम पेज पर आकर पेज को नीचे स्क्रॉल करें |
- Know Your Swachh Bharat Data के आप्शन पर क्लिक करें |
- Household of Phase 2/ CSC Report के सेक्शन में जाएँ |
- Entry Status of New Household in SBM Phase-2 के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें |
- अपने जनपद का नाम चुने |
- अपने विकास खंड के सामने वाले Entered by District/Block and Approved Applications from Citizen Portal कॉलम में संख्या पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद आपकी फाइल Excel में डाउनलोड हो जाएगी |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- आवेदन के कितने दिन बाद पैसा आ जाता है?
- शौचालय योजना के तहत कितना रूपया मिलता है?
- शौचालय रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे पता करें?
- अपने ग्राम पंचायत की शौचालय की लिस्ट कैसे निकालें?
- क्या बिना CSC ID के शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है?