Senior Citizens Ayushman Card: बुजुर्गों के लिए नया आयुष्मान कार्ड लांच

Senior Citizens Ayushman Card: दोस्तों आपको बता दें की हिन्दू मान्यताओं के अनुसार आयुर्वेद चिकित्सा के जनक कहे जाने वाले धन्वन्तरि के जन्मदिवस(धनतेरस) पर केंद्र सरकार ने सत्तर वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड लांच किया है जिसके अंतर्गत अब बुजुर्ग प्रतिवर्ष पाँच लाख तक फ्री इलाज करा सकेंगे |

आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसको हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते है द्वारा जारी किया गया है यह कार्ड केवल सत्तर वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए है जिसके अंतर्गत कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति 5 लाख तक फ्री इलाज करा सकता है |

इस योजना के माध्यम से आज की डेट में घर बैठे कोई भी व्यक्ति बिना ऑपरेटर आईडी के अपने परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकता है जिसके लिए उसको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी | आज हम आपको इस पोस्टके माध्यम से इस कार्ड को घर बैठे कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | Senior Citizens Ayushman Card

Senior Citizens Ayushman Card

यह भी पढ़ें:- Ayushman Card eKYC Process: घर बैठे ऐसे करें आधार लिंक

दोस्तों सत्तर वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना बेहद ही आसान है क्योंकि इसके लिए आवेदक का नाम आयुष्मान भारत योजना की सूचीं में आवश्यक नहीं है बल्कि इस कार्ड को आप बिना सूची में नाम के भी खुद से बना सकते हो | इस कार्ड बनाने के लिए आप घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड से खुद से एनरोलमेंट कर सकते है | Senior Citizens Ayushman Card

How to Enroll for New Ayushman Card 

 

  • https://beneficiary.nha.gov.in/
  • Senior Citizens के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें व मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify करें |
  • OTP दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Click here to Enroll के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
  • फैमिली आईडी ओपन होने के बाद Action वाले सेक्शन में Click to Enroll के आप्शन पर क्लिक करें |
  • eKYC के लिए ऑथेंटिकेशन का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_
    • Aadhar OTP
    • Finger Print
    • IRIS Scan
  • आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • कंसेंट पेज को पढ़कर Accept करें और Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar OTP और Mobile OTP दर्ज करके eKYC के प्रोसेस को कम्पलीट करें |
  • यदि आप नीचे दिए गए किसी स्कीम के अंतर्गत आते है तो उसका सिलेक्शन करे जैसे_
    • CGHC-Central Government Health Scheme
    • Ayushman CAPF- Central Armed Police Force
    • ECHS- Ex. Serviceman Contributory Health Scheme
    • Any Cashlesh reimbursement based health insurance scheme partially/ fully funded by government(State/ Central/ PSU’s etc.)
    • None of the Above
  • स्कीम का सिलेक्शन करने के बाद Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • प्रोसीड करने के बाद आपकी डिटेल ऑटोमेटिक आधार कार्ड के माध्यम से फेत्च होकर आ जाती है |

Additional Information

  • Mobile Number दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • पिनकोड दर्ज करें |
  • जनपद का चयन करें |
  • क्षेत्र चुने जैसे_ ग्रामीण/ शहरी
  • अपनी तहसील/ सब-डिस्ट्रिक्ट और अपने गाँव का चयन करें |

Family Member Details

  • यदि आपके परिवार में एक से अधिक सदस्य है तो उनकी डिटेल दर्ज करें जैसे_
    • मुखिया के साथ परिवार के सदस्य का सम्बन्ध
    • सदस्य का पूरा नाम
    • जेंडर
    • जन्मतिथि व
    • आधार नंबर
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • सभी सदस्य ऐड करने के बाद Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

How to Download Ayushman Vay Vandana Card

  • आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • पेज को मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉग इन कर लें |
  • स्कीम के सेक्शन में PM-JAY के आप्शन को सेलेक्ट करें | Senior Citizens Ayushman Card
  • अपने राज्य का चयन करें |
  • सब-स्कीम के सेक्शन में PM-JAY के ही आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
  • सर्च के सेक्शन आधार कार्ड के आप्शन को चुने |
  • अपना आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैच्प्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • फैमिली आईडी ओपन होने के बाद Action वाले कॉलम में Download के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • ऑथेंटिकेशन का मोड सेलेक्ट करें जैसे_
    • Aadhar OTP
    • Finger Print
    • IRIS Scan
  • ऑथेंटिकेशन करने के बाद आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या बिना पात्रता की जांच किये आयुष्मान कार्ड बन सकता है?
  2. यदि लम्बे समय से आयुष्मान कार्ड पेंडिंग शो हो रहा है तो क्या करें?
  3. क्या आयुष्मान कार्ड बिना ऑपरेटर आईडी के बनाया जा सकता है?
  4. क्या कोई व्यक्ति जो सत्तर वर्ष से अधिक है स्वयं से आयुष्मान कार्ड के लिए एनरोल कर सकता है?