dhara 504 506 in hindi,ipc dhara 504 in hindi,506 ipc in hindi,आईपीसी की धारा 506,dhara 504 in hindi,dhara 506 in hindi,section 504 in hindi,indian penal code section 506 in hindi,indian penal code in hindi,ipc ki dhara in hindi,indian penal code sections,bhartiya dand sanhita 1860 in hindi,indian penal code hindi me video,indian kanoon hindi me,bhartiy dand sanhita hindi me
Section 504 and 506 of indian penal code
पीआई सी के बारे में हम बात करने वाले हैं आईपीसी की धारा पाँच सौ चार और पांच छय के बारे में
चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले हम बात करते है आईसीसी है कि आप जैसे मैने आपको पहले भी
बताया कि आईपीसी यानी इंडियन पीनल कोर्ट में भारत में रहने वाले लोगों के द्वारा की गई क्राइम को
डिफाइन किया गया है और उनके लिए सरदार पुलिस मैन का प्रमोशन किया गया है
कहाँ कहाँ लागू है 504 और 506 धारा

आईसीसी को भारत में ब्रिटिश काल में लागू किया गया था ये जम्मू
कश्मीर और इंडियन मिलिटरी को छोड़कर के पूरे भारत में लागू है
इंडिया के साथ साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश एबीआईसी लागू
हुआ है जलि अपमान करते हैं आईपीसी की धारा पाँच सौ चार क्या
चाहती है अगर कोई भी पर्सन किसी अदर पर्सन का अपमान करता है
उसकी इन्सल्ट चलता है उसको उकसाता है कोई क्राइम करने के धारा पाँच सौ चार लगते हैं इसे
एक पर्सन किसी दूसरे पर्सन एक्शन
एक पर्सन किसी दूसरे पर्सन एक्शन
आप आसानी से शब्दों में ऐसे समझिए कि अगर कोई एक पर्सन किसी दूसरे पर्सन एक्शन करता है उसकाअपमान करता है और वह जानता है कि अगर मैं इसका अपमान करू गा तो यह कोई प्लान करेगा बहुत पहले पसंद पर जो अपमान है आईपीसी की धारा पाँच सौ चार लगती है आईपीसी की धारा पाँच सौ चार में दो साल तक की सत्ता का प्रदर्शन किया गया है दूसरी ओर हाय किसी की धारा पांच कुछ है
जान से मारने की धमकी देना कौन सी धारा लगती है
अगर कोई भी पर्सन किसी अगर प्रकरण को धमकी देता है जैसे कि किसी को जान से मारने की धमकी
देना या किसी को आग से जलाने की धमकी देना या किसी प्रॉपर्टी को आग से जलाकर खत्म करने की
धमकी देना ये किसी का रेप करने की धमकी देना बेहतर है जो दान की होती है
या प्राधिकारी किमनर्ल भी कहलाती है
देने पर आईपीसी की कौन सी धारा लगती है
दोस्तों ऐसी धमकी देने पर आईपीसी की धारा पाँच सौ छे लगती है साथ साथ ही अगर कोई फ़र्क़ न किसी स्तर
औरत की आबरू पर उसकी रखकर धारा लगाता है तो उसके ऊपर भी आईपीसी की धारा पाँच छे लगती है
जिसे आप ऐसा समझने की अगर पूरे पर्सन को किसी ऐसे क्राइम की धमकी देता है जो काम को करने पर
कम से कम सात साल की सजा हो यह मौत की उमर कैद कहते की तरह हो तो उस पर
आईपीसी की धारा पांच से छह लगती है फूल इक्जाम्पल कोई पर्सन की भी अदर पर्सन को जान से मारने
की धमकी देता है
indian penal code section 506 in hindi
तो किसी को जान से मारने पर उम्रकैद तक की सजा होती है तो इस चीज की धमकी देने पर आईपीसी
की धारा पांच से छह लगेंगी चलें कहते हैं कि आईपीसी की धारा पांच से छह मैं कितनी सुधार कितने
पनिशमेंट का प्रदर्शन किया गया है
आईपीसी की धारा पांच से छह में सात तक की सरकार या माँ ने यदि सरकार और जो हमारे दोनों का
प्रदर्शन किया गया है यहाँ पर आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए इसी तरह पांच से छह में प्रभाव
की यानी बिज़नेस की ज्यादा जरूरत नहीं होती है अगर तेज विज्ञानी जिसका धमकी दी गई है
रिपोर्ट में यह साबित करते हैं
504 और 506 से खतरनाक कौन सी धारा है
कि उनको इस धारा की धमकी दी गयी है तुमने आईपीसी की धारा पांच है ये धारा तीन सौ दो और
सात से ज्यादा खतरनाक होती है सुबह गतिविधियों में अपने जाना चाहे किसी की तरह आठ सौ चार क्या है
और पांच सौ छह क्या है
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे