secc 2011 pdf forms सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011

दोस्तों आयुष्मान भारत योजना सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर सभी लोगों को दी जा रही है यहीं पर अगर कोई इस योजना से वंचित रह गया है

तो वहां अपने विकास खंड अधिकारी लिखित में प्रार्थना पत्र देना होगा और निवेदन करना होगा कि इस पूर्व मुझे अपने परिवार की सहित  किसी अन्य स्थान या संघ जनगणना में नहीं शामिल किया गया हूं

यह भी पढ़े Rasan kard राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

तथा आपको अवश्य करना होगा कि इस प्रकार का निवेदन पंजीकरण के लिए किसी अन्य मित्र प्राधिकारी में नहीं कराऊंगा और दिए गए फॉर्म को आप को भर कर और अपने हस्ताक्षर अथवा अंगूठे के निशान पे कर खंड अधिकारी के पास जमा करना होगा

यही दूसरे तरीके से भी नाम जुड़वा इसके लिए अपने यानी कि चीफ मेडिकल ऑफीसर के पास करके लिख प्रार्थना आपको घोषित करना होगा कि मैं इस योजना के पात्र हूं नाम आर्थिक और जातीय जनगणना 2011 मैं किसी सृष्टि बस क्या है

यह भी पढ़े without address proof , aadhaar card correction online 2019 कैसे करते है

Draft List SECC 2011
सामाजिक – आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 अंतर्गत दावे-आपत्तियों हेतु विहित प्रपत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
:: प्रारूप सूची में व्यक्ति/व्यक्तियों के नाम/नामों को जुड़वाने हेतु (फार्म-ए)
:: प्रारूप सूची की प्रविष्टियों में संशोधन/परिवर्तन और चूक प्रकरणों में समावेश हेतु (फार्म-बी)
:: उन व्यक्तियों का नाम जोड़ना जो सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना-2011 के दौरान अपने निवास स्थान से दूर थे/छूट गए थे हेतु (फार्म-सी)
:: नोटिस जिसे लेकर सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना-2011 के प्रारूप जानकारी के लिए आपत्ति की गयी है हेतु (फार्म-डी)
:: ग्राम सभा द्वारा प्रदर्शित जानकारी में इंगित त्रुटियों/दावे/आपत्तियों को दर्ज करने हेतु (फार्म-ई)