SBI Unnati Credit Card : दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन शोपिंग करने का शौक रखते है तब आपके लिए SBI का Unnati क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इस कार्ड में आप हर शोपिंग पर 500/- रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते है | SBI Unnati क्रेडिट कार्ड आपको SBI के तरफ से लाइफटाइम फ्री प्रोवाइड किया जाता है |
एसबीआई की तरफ से इस कार्ड से आप ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदारी करने पर आकर्षक कैशबैक प्राप्त कर सकते है | इस कार्ड को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है | यह कार्ड आपको प्रथम चार वर्षों के लिए फ्री प्रोवाइड किया जाता है और पाँचवे वर्ष से आपको 499/- रुपये वार्षिक देने पड़ते है |
एसबीआई अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधायें फ्री में प्रोवाइड कराता है जिससे ग्राहक सन्तुष्ट हो सके | जिसके लिए वह अपने ग्राहकों को फ्री डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड भी प्रोवाइड करता है जिससे ग्राहकों को पैसा निकालने व जमा करना आसान हो | आपको बता दें की SBI कई प्रकार के डेबिट व क्रेडिट कार्ड जारी करता है जिसमे कुछ में तो जोइनिंग व एनुअल फीस भी डिपाजिट करना पड़ता है | SBI Unnati Credit Card
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से SBI द्वारा फ्री में प्रोवाइड किया जाने वाला उन्नति क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है | इस पोस्ट में उन्नति क्रेडिट कार्ड के फीचर्स व अप्लाई प्रोसेस के बारे में बताने वाले है |
यह भी पढ़ें:- SBI Zero Balance Account Kaise Kholen : फ्री में मिलेंगी सुविधाएँ…
Features & Benefits of SBI Unnati Credit Card
आपको बता दें की हमें कोई भी वस्तु लेने से पहले हमें उसके सबसे पहले फायदे व नुकसान के बारे में पता कर लेना चाहिए | इसलिए हम यहाँ पर आपको एसबीआई के उन्नति क्रेडिट कार्ड के फीचर्स व बेनिफिट बताने वाले है |
- प्रत्येक 100/- रुपये की खरीदारी पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट |
- लिमिट को 15 दिन के अन्दर अचीव करने पर 500/- रुपये का कैशबैक |
- 500/- से 3000 रुपये तक फ्यूल डलवाने पर 1% कैशबैक |
- 25,000/- रुपये FD करने पर यह कार्ड आप आसानी से प्राप्त कर सकते है |
- 2.5 करोड़ से अधिक यूजर और 3.5 करोड़ से भी अधिक प्रोडक्ट की खरीदारी |
- कैश निकासी की सुविधा |
- प्रोडक्ट लोन को EMI में आसानी से कन्वर्ट |
- इजी टू एक्सेस एंड मैनेज कार्ड |
- कार्ड खोने पर [BLOCK XXXX(कार्ड के लास्ट 4 डिजिट) 5676791 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना होता है |
Fees & Charges of SBI Unnati Credit Card
- Annual Fee (First 4 years): Nil
- Renewal Fee (5th year onwards): Rs. 499
- Add-on Fee (per annum): Nil
- Late Fees & Charges जैसे_
- 500/- रुपये तक कोई चार्ज नहीं |
- 500/- से 1000/- रुपये तक 400 रुपये |
- 1000/- से 10,000 रुपये तक 750 रुपये |
- 10,000/- से 25,000/- रुपये तक 950 रुपये |
- 25,000/- से 50,000/- रुपये तक 1,100 रुपये |
- 50,000/- रुपये से अधिक 1,300/- |
How to Apply SBI Unnati Credit Card
- SBI Unnati Credit Card अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- Start Your Journey के आप्शन पर क्लिक करें |
Personal Detail
- अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- टर्म्स & कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Continue की बटन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके कन्फर्म OTP के आप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें |
- अपना city name दर्ज करके कन्फर्म करें |
- अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके Confirm के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपनी माता का नाम और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- यदि कोई रेफेरल कोड हो तो दर्ज करके Continue to 2 Step के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
Professional Detail
- अपने व्यवसाय का चयन करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें | जैसे_
- Salaried Person
- Self Employed Person
- Retired Person
- यदि आप सैलरी पर्सन है तो अपनी कंपनी का नाम और अपना पद का नाम दर्ज करें |
- अपने ऑफिस का पूरा पता दर्ज करके Continue to Step 3 के आप्शन पर क्लिक करें |
KYC Detail
- यहाँ पर आपकी DigiLocker के माध्यम से ई-केवाईसी की जाती है, क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करने से पहले आपका DigiLocker अकाउंट बना होना चाहिए |
- KYC करने के लिए Continue to DigiLocker के आप्शन पर क्लिक करें |
- कंटिन्यू करते ही DigiLocker की न्यू टैब खुल जाएगी |
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार OTP दर्ज करके continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना 6 अंको का सिक्यूरिटी पिन दर्ज करके Continue करें |
- सभी परमीशन को Allow करें |
- यदि आपका कम्युनिकेशन एड्रेस परमानेंट एड्रेस से अलग है तो नया दर्ज करें अन्यथा Current एड्रेस पर क्लिक करके Continue & Confirm के आप्शन पर क्लिक करें |
कार्ड को अप्लाई करने के बाद आपको विडियो ई-केवाईसी के माध्यम से अप्रूवल दिया जाता है जिसके लिए आपको अप्लाई के तुरंत बाद बैंक के आधिकारी के साथ विडियो ई-केवाईसी करना होता है और अप्रूवल मिलने के बाद 15 दिनों के अन्दर आपके पते पर फिजिकल क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा भेज दिया जाता है |
इस पोस्ट में हमने आपको SBI के Simply Save क्रेडिट कार्ड के अप्लाई का प्रोसेस बताया है क्योंकि SBI के Unnati क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन का कोई प्रोसेस नहीं है, उन्नति क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको नजदीकी SBI की शाखा में जाना अनिवार्य है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- SBI का लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे बनायें?
- SBI Unnati Credit Card कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड कार्ड पर बैंके कितना ब्याज लगाती है?
- क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी वार्षिक आय आवश्यक है?
- क्या बिना सिबिल स्कोर के किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?