दोस्तों SBI net banking के लिए खुद को ऐसे करें रजिस्टर आप भी SBI के खाताधारक हैं! और आपने अब तक ऑनलाइन बैंकिंग की सेवाको शुरू नहीं कराया है! तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।SBI के ब्रांच जाने का समय न होने पर अब आप घर से ही SBI की नेटबैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं!
एसबीआई 45 मिनट में दे रहा 5 लाख रुपए तक का लोन, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
देना होगा कम ब्याज
बैंक ने कहा है कि! लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की जरूरत नहीं है। यानी आप अगर मई के महीने में एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेते हैं, तो आपको अक्टूबर तक ईएमआई का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। आपकी ईएमआई 6 महीने के बाद से ही शुरू होगी। इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। लोन के लिए चौबीस घंटे सातों दिन में कभी भी आवेदन किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा।
ऐसे करें अप्लाई
अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL<एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> लिखकर 567676 पर सेंड करें।
अब बैंक की ओर से आपको मैसेज के जरिए बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं या नहीं।
योग्य ग्राहकों को चार प्रोसेस में लोन मिल जाएगा।
इसके लिए आपको इसके बाद एसबीआई के एप में अवेल नाऊ (Avail Now) पर क्लिक करें।
इसके बाद लोन की समय अवधि और अमाउंट सलेक्ट करें।
इसके बाद में रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। इसे डालते ही पैसा आपके खाते में आ जाएंगे।
ओवरसीज बैंक भी दे रहा कम ब्याज पर लोन
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने एक स्पेशल लोन योजना शुरू की है! जिसका लाभ कोई भी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ले सकेगे। इसके तहत एसएचजी को 9.4 फीसदी के सालाना ब्याज पर ऋण मिलेगा!और उसके लिए कोई अतिरिक्त सिक्यॉरिटी भी नहीं ली जाएगी। यह योजना 30 जून 2020 तक के लिए मान्य है। इस योजना में किसी स्वयं सहायता समूह के लिए अधिकतम एक लाख रुपए का लोन मिल सकेगा। साथ ही, समूह का प्रत्येक सदस्य 5 हजार रुपए तक का लोन ले सकेगा। यह लोन लेने के लिए सीधे बैंक की शाखा में आवेदन करना होगा।
बड़ौदा भी दे रहा खास पर्सनल लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपने ग्राहकों के लिए कोरोनावायरस से निपटने के लिए खास पर्सनल लोन लॉन्च किया है। कोरोना महामारी के कारण जिन्हें रुपयों की जरूरत है! वे इसका लाभ ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को अपने बैंक की शाखा में जाना होगा। स्कीम 30 सितंबर, 2020 तक मान्य है। बीओबी की वेबसाइट के अनुसार, बैंक की इस सुविधा का लाभ वह ग्राहक ले सकते हैं, जिन्होंने होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन लिया हुआ है। इसके साथ ही उनका क्रेडिट स्कोर 650 या फिर इससे ज्यादा हो। इसके अलावा ग्राहक का बैंक के साथ कम से कम 6 महीनों से संपर्क हो। लोन की ब्याज दर रेपो दर से लिंक्ड (बीआरएलएलआर) है। फिलहाल रिटेल लोन के लिए लागू बीआरएलएलआर 7.25 प्रतिशत है जो बदलती है। यह लोन आपको 5 साल में चुकाना होगा। अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं! https://www.bankofbaroda.in/baroda-personal-loan-covid-19.htm
एसबीआई ने किसानों के लिए एग्री गोल्ड लोन स्कीम भी शुरू की
SBI ने एग्री गोल्ड लोन स्कीम शुरू की है। इसके तहत किसान सोने के जेवर देकर अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं। लॉकडाउन के बीच 5 लाख किसानों ने इसका फायदा उठाया है। लोन के लिए अप्लाई करने वाले किसान के नाम कृषि भूमि होनी चाहिए। उस कृषि भूमि की फर्द की कॉपी बैंक में देनी होती है। लोन पर 9.95 फीसदी सालाना ब्याज के वसूला जाएगा। किसी भी ग्रामीण शाखा पर जाकर इसे अप्लाई किया जा सकते हैं। इसको योनो ऐप के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता सकता है, इससे किसानों को लोन लेने में आसानी होगी। योजना में यह भी सुविधा दी गई है! कि अगर किसी किसान के नाम कृषि भूमि नहीं है! लेकिन उसके नाम ट्रैक्टर है! तो उस ट्रैक्टर के आधार पर ही जेवर बैंक में जमा करवा कर लोन लिया जा सकता है। ट्रैक्टर की आरसी उस किसान के नाम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें! https://sbi.co.in/hi/web/agri-rural/agriculture-banking/gold-loan/multi-purpose-gold-loan#show
SBI net banking you can register online without visiting bank branch
SBI Internet Banking: कई बार आप सेविंग अकाउंट (Savings Account) तो ओपन करा लेते हैं, लेकिन इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) को आगे के लिए टाल देते हैं!. कोई बात नहीं! आप घर बैठे भी महज 2
मिनट में इंटरनेट बैंकिंग सर्विस भी खुद ही एक्टिव कर सकते हैं!.
How to do sbi net banking online registration
1.दोस्तों इसके लिए आप सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करें!.
2.होम पेज ओपन होन पर PERSONAL BANKING में मौजूद New User Registration/ पर क्लिक करें!
3.ऐसा करने पर एक पॉप अप आपके सामने होगा, इसमें आपसे कहा जाएगा! कि अगर बैंक से आपको इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव करने के लिए प्री-प्रिंटेड किट मिला है! तो आप आगे न बढ़ें. अगर किट नहीं मिला है तो OK बटन को क्लिक करें!.
4.इस पर खुले नए पेज पर New User Register के साथ Next पर क्लिक करें!.
अब नए पेज पर आपसे बैंक डिटेल मांगी जाएगी!. इसमें आपको बैंक अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड,
कंट्री, बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी!.
SBI net banking
फिर Facility Required सेक्शन में जाकर दिए गए तीन तरह के ट्रांजेक्शन ऑप्शन में किसी एक को सलेक्ट करना है! और कैप्चा डालकर Submit बटन क्लिक करना होता है!.
एक बार सभी जानकारी सफलतापूर्वक सब्मिट होने पर पोर्टल पर आगे बढ़ने के लिए ओटीपी
मांगा जाएगा! जो कि आपके मोबाइल पर आएगा। इस ओटीपी को डालते ही आप आगे बढ़ जाएंगे।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया service charges pdf
Net Banking Services
दोस्तों अगर आपका भी अकाउंट sbi बैंक में है!और आप भी इन्टरनेट बेकिंग उपयोग करते है!तो ये जानकरी आपके लिए बहुत ज्यादा खास है! दोस्तों sbi बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग का उपयोग करने वालो को कुछ खास सर्विस प्रदान करता! जिनका आप मुफ्त में उपयोग कर सकते है! और बिना बैंक जाये इन सुविधाओ का उपयोग कर सकते! तो दोस्तों हम आपको नीचे कुछ SBI net Banking Services के बारे में बता रहे है!
Products and Services
1.Payments/Transfer
2.Funds Transfer
3.Intra-Bank Transfer
4.RTGS/NEFT
5.Credit Card (VISA)
6.IMPS Payments
7.NRI eZ Trade Funds Transfer
8.E – Deposits
9.E-TDR/e-STDR
10.E-TDR/e-STDR under Income Tax Savings Scheme
11.SBI Flexi Deposit
12.E-Annuity Deposit Scheme
Value Added Services
1.E-tickets
2.Home Loan Provisional Interest Certificate
3.Credit Card (VISA) Bill Pay
4.Pay Tax using ATM cum Debit Card
5.SSC and UPSC Online Fee Collection
6.Mutual Funds Investment
7.Viewing of Tax Credit Statement Form(26AS)
8.Pension Slip Enquiry
9.TDS Enquiry
10.Maharashtra Government Professional Taxes (PTRC & PTEC) payment
यह भी जाने- Mobile से ऑनलाइन कैसे अपना खसरा खतौनी निकले
Download forms for opening a new account, applying for an SBI car loan or home Loan.
दोस्तों अगर आप एक new account open करवाना चाहते है! तो दोस्तों इसके लिए आपको फॉर्म की जरुरत पड़ती है1 दोस्तों अगर आप एक new account या फिर car loan या फिर home loan लेना है! तो इसके लिए नीचे दिए गये लिंक से फॉर्म डाउनलोड करे!
https://retail.onlinesbi.com/personal/reg_forms.html
1.Internet Banking FormAccount Opening forms
2.New account opening form
3.Car loan application form
4.Home loan application form
5.Form 15 G/H – TDS
6.Form 60
7.NRI Forms
8.PPF/Loan A/C(s) Linking Form
9.Linking of Aadhaar / UID Number with the Account Form
10.Public Provident Fund Forms
11.Senior Citizen Savings Scheme Forms
12.Settlement of Deceased Assets
13.Nomination Forms
14.NPS Account Opening
15.Consent Form from Customers for Cross Sell
16.FATCA/CRS Declaration Form
यह भी जाने-pm kisan credit card online apply | Kcc Online Apply 2020 | 2.5 करोड़ किसानों को मिलेगा KCC
नोट- दोस्तों Net Banking का उपयोग करने के लिए आपका mobile number or aadhar card number का आपके Account से लिंक होना अनिवार्य है! अगर आपका ये लिंक नही है! तो आप net banking उपयोग नही कर सकेंगे!
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ! और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते Video देखने के लिए नीचे! दिए गये Youtube icon पर Click करे!