क्या है sbi बैंक के फायदे :
SBI भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है। इस सेवा में, एसबीआई ग्राहक अपने खाते की शेष राशि, धनराशि स्थानांतरित कर सकते हैं |SBI की नये चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं | इसके अलावा SBI में इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से Fixed Diposit की सुविधाप्रदान की जाती है |इस नेट बैंकिंग के लिए आपको एक यूजर नाम और पासवर्ड प्रदान किया जाता है |SBI इंटरनेट बैंकिंग सुविधा आपको अपने घरों की security और सुविधा के साथ बैंकिंग लेनदेन करने की अनुमति देती है। बैंक की इस सेवा से आप कभी भी और कहीं भी लेनदेन कर सकते हैं|
आप SBI के इन 8 कामों से फायदा लें सकते हैं:
एसबीआई बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट किया की ग्राहक नेट बैंकिंग से पूरी सुरक्षा के साथ इन 8 कामों को कर सकते हैं |SBI
- ATM card के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- पैसों का ट्रांजक्शन
- Diposit अकाउंट से रिलेटेड काम
- बिल पेमेंट
- Saving account statement
- UPI को चालू और बंद करना |
- check book के लिए अप्लाई करना |
- टैक्स का भुगतान
ऐसे शुरू करें नेट बैंकिंग की सुविधा :
पहले खाताधारक को इंटरनेटबैंकिंग सुविधा के लिए शाखा में जाना पड़ता था। वहां एक फॉर्म फिल करना पड़ता था। तब निर्देश के पूर्व-मुद्रित किट को सुविधा शुरू करने से पहले प्रतीक्षा करनी पड़ती थी | यदि एसबीआई शाखा में जाने का समय नहीं है, तो आप घर बैठे ही SBI की नेटबैंकिंग सुविधा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं | यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जा सकती है | कैसे, यहां हम बता रहे हैं |SBI
- सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के होम पेज Onlinesbi.com पर जाएँ |
- तत्पश्चात new user registration क्लिक करें |
- इसके बाद अपना देश ब्रांच कोड CIF नंबर,मोबाइल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरें |
- और सबमिट करें |
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये हुए otp को डालें |
- अब अपने ATM card को चुनें |एटीएम न होने पर बाकी प्रोसेस बैंक करता है |
- अब आप अपनी पसंद का यूजर नाम और पासवर्ड लिखें |
- TC को ACCEPT करें और लॉग इन करें | अपना प्रोफाइल पासवर्ड set करें और कुछ सवालों के जवाब बनाएं |
- अब आपनी जन्मतिथि, जन्म स्थान और दर्ज मोबाइल नंबर लिखें |
- अपने अकाउंट की जानकारी के लिए आपको “Account Summary पर क्लिक करें |
- अगर आप व्यू ओनली राईट के साथ रजिस्टर हैं तो आप अपनी आवेदन प्रक्रिया के प्रिंट आउट के साथ अपने ट्रांजक्शन राईट को चालू करने के लिए बैंक में जाना होगा |
रजिस्टर्ड यूजर भूल गये पासवर्ड तो अपनाये यह तरीका:SBI
- Www.onlinesbi.com पर जाएं।
- ‘फॉरगॉटन लॉगिन पासवर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद नेक्स्ट पेज पर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब अपने यूजरनेम, खाता संख्या, देश, पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और एसबीआई नेटबैंकिंग के कैप्चा को निर्दिष्ट स्थान पर जमा करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- ओटीपी दर्ज करें और पुष्टि पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने के लिए 3 विकल्प होंगे |SBI
यह भी देखें : चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं आइये जाने फुल प्रक्रिया 2021:
घर बैठे खोलें अपने बच्चों का SBI में बचत खाता, जाने पूरी प्रक्रिया :
1 अप्रैल से RBI के निर्देशों का पालन कराने के लिए ARP पर रोक:
Posted by-Ashish Yadav