SBI Credit Card Online Apply: दोस्तों सभी बैंको की तरह भारतीय स्टेट बैंक भी लगभग सत्तर से भी अधिक प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करती है जिनको कैटेगरी वाइज बाँटा गया है इन सभी क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे व नुकसान होते है | आज हम भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के कुछ ऐसे फेमस क्रेडिट कार्ड के बारे में इस पोस्ट में बताने वाले है जिसमे न तो कोई जोइनिंग और न ही एनुअल फीस का झंझट है |
यदि आप भी ट्रेवलिंग और शोपिंग का शौक रखते है तो आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट है क्योंकि आज हम बात करने वाले है भारतीय स्टेट बैंक द्वारा Unnati Credit Card के बारे में जो आपको SBI द्वारा बिल्कुल लाइफटाइम फ्री दिया जाता है इस कार्ड में आपको 4 वर्षों तक कोई फीस नहीं देना होता है चार वर्षो के बाद 5वें वर्ष में आपको रिन्यूअल के तौर पर 499/- रुपये जमा करने पड़ते है|
यह भी पढ़ें:- SBI Zero Balance Account Kaise Kholen : फ्री में मिलेंगी सुविधाएँ…
UNNATI Credit Card
उन्नति क्रेडिट कार्ड एसबीआई द्वारा जारी एक प्रकार का शोपिंग कार्ड है जो आपको लाइफटाइम फ्री प्रोवाइड कराया जाता है जिसके लिए आपको अप्लाई करते समय कोई भी फीस नहीं देना होता है | उन्नति क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जो प्रत्येक खरीदारी पर आपको आकर्षक कैशबैक प्रोवाइड कराता है |
इस क्रेडिट कार्ड से आप आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदारी करके अपनी बचत को बढ़ा सकते है | दोस्तों आपको बता दें की वर्तमान समय में इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को बंद कर दिया गया है, इसलिए इसको बनवाने के लिए आपको SBI की नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा |
How to Apply SimplySAVE UPI Credit Card
- https://www.sbicard.com
- SimplySAVE UPI क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- Credit Card के आप्शन में Shopping की केटेगरी को सेलेक्ट करें |
- “SimplySAVE UPI SBI Card” के सेक्शन में ‘Apply Now’ के आप्शन पर क्लिक करें |
- ‘Start Your Journey’ के आप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना स्टार्ट करें |
Personal Detail
- अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Confirm OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना करेंट रेजिडेंट एड्रेस में शहर का नाम दर्ज करें |
- PAN Card और जन्मतिथि दर्ज करके Confirm के सेक्शन पर क्लिक करें |
- माता का नाम और अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- “Continue to Step 2” के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
Professional Detail
- अपना व्यवसाय चुने जैसे_ Salaried Person, Self Employee Person, Retired Person
- कंपनी का नाम और पद नाम दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- कंपनी का पता दर्ज करें अन्यथा अपने घर का पता दर्ज करें |
- “Continue to Step 3” के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
KYC Detail
- SBI SimplySAVE क्रेडिट कार्ड के लिए आपको डिजीलॉकर के माध्यम KसेYC के प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा |
- Continue to डिजीलॉकर के आप्शन पर क्लिक करें |
- ध्यान दें की SBI Credit Card अप्लाई करने से पहले डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट बना कर छः अंको का PIN सेट कर लें |
- Continue पर क्लिक करने के बाद डिजीलॉकर का पॉप-अप पेज ऑटोमेटिक खुल जायेगा |
- आधार संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- Aadhar OTP दर्ज करके Continue की बटन पर क्लिक करें |
- डिजीलॉकर का 6 डिजिट का पिन दर्ज करें और कंटिन्यू करें |
- Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
- करेंट एड्रेस सेलेक्ट दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करे |
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने का मोड सेलेक्ट करें |
- डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका एप्लीकेशन अप्रूवल पेंडिंग में डाल दिया जायेगा |
Features & Benefits of Credit Card
- क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाने में सहायक होता है |
- इमरजेंसी की स्थिति में मदद मिलती है |
- निश्चित समयावधि में क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल का भुगतान करने पर लोन की धनराशि पर 0% ब्याज की दर लगती है |
- यात्रा के दौरान बीमा की भी सुविधा मिलती है |
- कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट, छूट तथा ऑफ़र वगैरह मिलते रहते हैं |
- ऑनलाइन खरीदारी करने पर पेमेंट करने का बेहद आसान प्रोसेस होता है |
- होटल की मेम्बरशिप आसानी से मिल जाती है |
- आर्थिक स्वतंत्रता मिलती है |
- बड़ी से बड़ी खरीदारी करने के करने में आसानी |
- ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आसानी से लेन-देन किया जा सकता है |
- एयरपोर्ट लाउन्ज की सुविधा मिलती है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- उन्नति क्रेडिट कार्ड कैसे बनायें?
- SBI के किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड में कोई फीस नहीं पड़ती है?
- कौन से क्रेडिट कार्ड SBI द्वारा लाइफटाइम फ्री प्रोवाइड कराये जाते है?
- सबसे अधिक रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक SBI के किस क्रेडिट कार्ड पर मिलते है?
- SBI द्वारा कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है?