How To Open SBI Bank Account :
SBI Bank Account Open Kaise Kare : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की आप अपना! ऑनलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं! जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आज के समय में बैंक अकाउंट ओपन करना बहुत ही आसान प्रोसेस हो गया है! लगभग सभी बैंक आज के समय में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करके की सुविधा देने लगे हैं! ऐसे में आज के समय में हम आपको बताएँगे की आप अपना SBI Bank Account Kaise Open Kare !
How To Open SBI Bank Account : एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें अगर आप भी यह जानना चाहते हैं! की एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं! की आप अपना एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन कैसे कर सकते हैं! इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!
SBI Bank Account Open Kaise Kare : आज के समय में अकाउंट ओपन करना बहुत ही आसान हो गया है! आप आसानी से किसी भी बैंक का बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं! इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है! एसबीआई खाता धारकों की संख्या काफी ज्यादा है! और यह देश का सबसे बड़ा बैंक है! इसीलिए आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SBI Bank Account Open Kaise Kare के बारे में बताएँगे!
यह भी पढ़ें : Pan Card Download Kaise Kare: इन 3 तरीकों से डाउनलोड करें पैन कार्ड
Benefits Of Online SBI Bank Account Opening :
फायदों की बात करें तो एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन करके आपको कई सारे फ़ायदे होते हैं! जिनके बारे में अब हम आपको बताने वाले हैं!
- पहला आपको ब्रांच विजिट करने की कोई जरुरत नहीं रहती है! आप आसानी से घर बैठे ही अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं!
- दूसरा केवाईसी प्रोसेस भी आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं!
- Yono SBI App की सहायता से आप आसानी से डेबिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं!
- अपने अकाउंट को आप आसानी से कभी भी कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं!
Required Documents For SBI Bank Account Opening :
यदि आप अपना एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी!
- Pan Card
- Aadhar Card
- Photograph
- Address Proof
- Account Opening Form (In Case Of Offline Apply)
Process Of SBI Bank Account Opening Online :
SBI Bank Account Open Kaise Kare : अगर आप भी अपना एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिससे की आप आसानी से अपना एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन कर सकें!
Step #1. How To Open SBI Bank Account :
- सबसे पहले आपको SBI Yono App को Google Play Store से अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करना होगा!
- एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद में आपको New To SBI के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! जैसे ही आप New To SBI के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने कई ऑप्शन कुछ इस तरह से शो होंगे!
- यहाँ पर आपको Open Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने ओपन डिजिटल सेविंग अकाउंट का पेज ओपन होगा! इस पेज पर आपको दो ऑप्शन शो होंगे पहला – Without Branch Visit और दूसरा With Branch Visit !
- अब आपको Without Branch Visit के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है! नेक्स्ट स्टेप में आपके सामने Insta Plus Saving Bank Account का ऑप्शन शो होगा! जिसपे आपको क्लिक करना है!
- अगले स्टेप में आपको Start a New Application के ऑप्शन को सेल्क्ट करना है! और आगे प्रोसीड करके अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है! मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम्प्लीट करना है!
Step #2. How To Open SBI Bank Account :
- इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन पासवर्ड क्रिएट करना है! एप्लीकेशन पासवर्ड क्रिएट करने के बाद आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेट करना है!
- सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेट करने के बाद आपको i am liable for tax in india के ऑप्शन को सेल्क्ट करना होगा! और टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होगा!
- टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के बाद आपको अपना आधार नंबर अथवा VID Number इंटर करना होगा! आधार और VID Number इंटर करने के बाद आपको दुबारा से ओटीपी वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम्प्लीट करना होगा!
- आपके आधार से आपकी पर्सनल डिटेल्स ऑटो फ़ेच होकर आ जायेंगी!आगे आपको Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है! फिर आपको अपना स्टेट और डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है! और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
Step #3. How To Open SBI Bank Account :
- क्लिक करने के बाद अगले स्टेप में आपको अपना Correspondence Address भरना होगा! Correspondence Address फिल करने के बाद में आपको अपनी पैन डिटेल्स को दर्ज करना होगा!
- अगला स्टेप एडिशनल डिटेल्स का होगा जिसमें आपको अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, सिटी, बर्थ प्लेस, इत्यादि को दर्ज करना होगा!
- अब आपसे आपकी ब्रांच को सेल्क्ट करने के लिए कहा जाएगा आपको अपनी होम ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा! और टर्म एंड कंडीशंस को अच्सत्प करने ओटीपी वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा!
- क्लिक करते ही आपका टोकन नंबर जनरेट हो जाएगा! आगे के स्टेप में आपको विडियो केवाईसी प्रोसेस के बारे में जानकारी दी जायेगी! जिसे आपको पढ़ लेना है! और अपना विडियो केवाईसी कम्प्लीट कर लेना है! विडियो केवाईसी होते ही आपका SBI Bank Account Opening प्रोसेस कम्प्लीट हो जाएगा!
Post Conclusion :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको SBI Bank Account Open Kaise Kare के बारे में बताया है! जिससे की आप आसानी से अपना एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!