SBI Annuity Deposit Scheme: एक बार पैसे जमा करने पर होगी हर महीने कमाई

SBI Annuity Deposit Scheme :

अगर आप एक मुश्त पैसा जमा करके हर महीने अच्छा ख़ासा पैसा जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) सबसे खास बैंक डिपॉजिट स्कीमों (Deposit Schemes) में से एक है! इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एक बार में ही सारे पैसे जमा करने होते हैं! इसके कुछ महीनों के बाद ग्राहकों को हर महीने बैंक किस्त के रूप में पैसे देता है!

भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई एन्युटी फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम उन लोगों के लिए बेहतर निवेश स्कीम है जो एक बार निवेश करके हर माह ब्याज के साथ एक निश्चित धनराशि रिटर्न के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं ! एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) भारतीय स्टेट बैंक की सबसे खास डिपॉजिट स्‍कीम्‍स (Deposit Schemes) है जो कि आपको एक बार के निवेश पर हर माह एक निश्चित रिटर्न देती है!

सभी ग्राहकों को इस स्कीम के अंतर्गत एक बार ही पैसे जमा करने होते हैं! स्कीम के तहत पैसे जमा हो जाने के कुछ महीनों बाद ग्राहकों को हर महीने बैंक किस्त के रूप में पैसे देता है! हर माह मिलने वाली इस किस्त के तहत बैंक द्वारा प्रिंसिपल पर (Rate of Interest) ब्याज कैलकुलेट करके दिया जाता है! इस स्कीम में ग्राहकों को ब्याज तीन महीने की कम्पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के अनुसार (Rate of Interest on Compounding) पर कैलकुलेट कर दिया जाता है!

एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (Annuity Deposit Scheme) के अंतर्गत निवेश करने का टाईम पीरियड यानी कि निवेश अवधि अलग-अलग होती है! ग्राहक इस स्कीम के अंतर्गत 36 माह, 60 माह, 84 माह और 120 माह के लिए निवेश कर सकते हैं! खास बात है कि इस स्कीम में अधिकतम निवेश आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं! कम-से-कम इस स्कीम में 1,000 रुपये का निवेश करना जरूरी है!

यह भी पढ़ें – EPF & PPF इन्वेस्टमेंट पर भारी छूट के साथ मिलता है बड़ा रिटर्न पाने का मौका जानें पूरी डिटेल्स

नाबालिकों को भी स्कीम में निवेश का अवसर :

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तब भी आप भारतीय स्टेट बैंक की एन्युटी सेविंग स्कीम में इन्वेस्टमेंट शरू कर सकते हैं ! इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने पर अकाउंट होल्डर को यूनिवर्सल पासबुक (Universal Passbook)  मिलती है! बात करें अगर निवेश की तो इस स्कीम के तहत 18 साल से कम उम्र के लोग भी निवेश कर सकते हैं!

स्कीम में एकल खाता यानी कि सिंगल अकाउंट (Single Account) अथवा ज्वाइंट (Joint Account) दोनों ही प्रकार के अकाउंट खोले जा सकते हैं ! इसमें निवेश पर ब्याज दर वही मिलेगी, जो चुनी हुई अवधि के टर्म डिपॉजिट के लिए देय होती है!

Annuity Deposite Calculation :

मान लीजिए कि आपने एन्युटी डिपोजिट स्कीम के तहत पांच साल के लिए डिपॉजिट किया है तो आपको पांच साल! की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ब्याज देय होगा ! भारत का कोई भी नागरिक इस स्कीम का फायदा ले सकता है! निवेशक अगर हर महीने 10000 रुपये की मासिक आय चाहता है तो उसके लिए! निवेशक को 5 लाख 7 हजार 965 रुपये जमा करने होंगे ! आपके द्वारा जमा कराई गई कुल धनराशि पर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज रिटर्न मिलेगा! इससे आपको हर महीने तकरीबन 10 हजार रुपये तक की कमाई होगी!

Rules Of Investment In Annuity Deposite  :

  • SBI की एन्युटी स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये हर महीने जमा करने का नियम है !
  • अधिकतम निवेश की कोई सीमा इस स्कीम के अंतर्गत तय नहीं की गई है! आप कितना भी निवेश कर सकते हैं!
  • एन्युटी पेमेंट में ग्राहक की तरफ से जमा रकम पर ब्याज लगाकर एक तय समय के बाद इनकम शुरू हो जाती है!
  • भविष्य के लिए तो ये स्कीम शानदार होती हैं!
  • प्रत्येक माह एक निश्चित इनकम कराने वाली स्कीम  के नजरिये से भी इस स्कीम को देखा जा सकता है !
  • आप अपने वित्तीय उद्देश्यों के अनुसार इस स्कीम में कम अथवा ज्यादा निवेश कर सकते हैं!

Features Of SBI Annuity Deposit Scheme

  • अगर आप SBI की एन्युटी स्कीम के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं तो आप भारतीय स्टेट बैंक की सभी! शाखाओं से Annuity Scheme में निवेश करना शुरू कर सकते हैं!
  • बैंक के कर्मचारी और पूर्व कर्मचारियों को एक फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा!
  • सीनियर सिटिजन यानी कि वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा!
  • अगर बात की जाए Term Deposit की तो टर्म डिपोजिट की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू होती हैं!
  • एन्युटी के अंतर्गत भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने से निर्धारित तारीख को किया जाएगा!
  • भुगतान की बात करें तो एन्युटी का भुगतान TDS काटकर बचत खाते या चालू खाते में कर दिया जाता है!
  • एकमुश्त रकम पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए बेहतर प्लान है!
  • कुछ विशेष परिस्थितियों में एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के आधार पर मौजूदा टोटल बैलेंस का 75 फीसदी! ओवरड्राफ्ट/कर्ज बैंक द्वारा लिया जा सकता है!
  • सेविंग अकाउंट से Annuity Scheme में आपको बेहतर रिटर्न मिलता है!