रॉयल एनफील्ड ने लांच की अपनी सबसे सस्ती बाइक ? जानिए कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 का नया और सस्ता मॉडल लॉन्च किया है! रॉयल

एनफील्ड क्लासिक 350 S नाम से बाजार में लायी गई है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी है !

जो कि इसके स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वर्जन से करीब 9 हजार रुपये सस्ता है! यह बाइक ब्लैक और मर्करी सिल्वर

कलर ऑप्शन में आई है!

यह भी पढ़े :नए मोटर वाहन अधिनियम एक्ट 2019 ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने का लीगल तरीके

जाइये ? फीचर्स 

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एस अब कम कीमत में आई है ! और इसके लिए कंपनी ने इस बाइक में कॉस्ट

कटिंग की है साथ ही कुछ बदलाव भी किये हैं। कीमत कम रखने के किये इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया है, जबकि

इसके स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वर्जन में ड्यूल-चैनल एबीएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बाइक में इंजन और

पहिये को काले रंग में दिया गया है। जबकि बात इसके स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वर्जन की करें तो उसमें कई जगह पर

क्रोम फिनिश है। इतना ही नहीं बाइक के फ्यूल टैंक पर कंपनी का LOGO भी कुछ अलग स्टाइल में है। स्टैंडर्ड

क्लासिक 350 के टैंक पर ग्रिप्स के साथ खास डिजाइन किया हुआ LOGO मिलता है जबकि नई बाइक का लोगो

सामान्य स्टिकर जैसा है।

यह भी पढ़े :वोडाफ़ोन का धमाकेदार ऑफर ,20 रूपये में मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी

इंजन

बात करें इंजन की तो बाइक के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें  346cc सिंगल-

सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-

स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। नई क्लासिक 350 एस अभी सिर्फ केरल और तमिलनाडु में उपलब्ध है। देश भर में

इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी जानकारी आती है तो हम आपको

जरूर बताएँगे