राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं अगर जुड़ा हुआ है पहले से किसी और कार्ड पर

राशन कार्ड से अपना नाम कैसे हटाएं how to Delete name in Ration Card जैसा कि हम जानते हैं, कि यदि
कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर बस जाता है, तो राशन कार्ड के समर्पण या विलोपन प्रमाण पत्र
की आवश्यकता होती है, अगर वह नए पते पर राशन कार्ड बनवाना पड़ता हैं। इस लेख में हम राशन कार्ड
रेंडर या विलोपन प्रमाण पत्र ऑनलाइन पाने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं!

राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है! दोस्तों सरकार
ने राशन कार्ड और राशन कार्डधारक के लिए कई सुविधाए प्रदान की है! जैसे राशन पोर्ट विललिटी की
और वन नेशन वन कार्ड का इन सभी सुविधाए के साथ-साथ और भी है! जो आपको और आपके परिवार
के लिए उपयोगी है! राशन कार्ड या राशन स्टांप एक कार्ड है जो किसी सरकार की ओर से जारी किया जाता
है। यह कार्डधारक को भोजन या अन्य सामान प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है! राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं

यह भी जानें-बिना आय प्रमाण पत्र के नहीं बनवा सकेंगे Ration Card, जानिए क्या है नियम

राशन कार्ड के प्रकार

1.अंत्योदय राशन कार्ड, यह सबसे गरीब लोगों को दिया जाता है।
2.गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड।
3.गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) कार्ड।

यह भी जाने –PM Awas Yojana में Online आवेदन शुरू जाने पात्रता और लाभ

ऐसे हटाये अपना आधार कार्ड नंबर और नाम किसी दूसरे के राशन कार्ड के 

दोस्तों राशन कार्ड में आपका नाम या आपके के परिवार में किसी का नाम गलती से! किसी दूसरे के राशन
कार्ड पर लग गया है! या फिर आपका आधार कार्ड नंबर किसी और के राशन कार्ड में जुड़ गया है! तो आप
कैसे उसे हटाये दोस्तों अब आप आसनी से कटवा सकते है!

दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड नंबर किसी और के राशन कार्ड या फिर आपका नाम किसी और के राशन कार्ड पर किसी गलती से जुड़ गया है! और या फिर आप अपना अलग से नया राशन कार्ड अप्लाई करना चाहते है! और आपका आधार कार्ड नंबर आपके परिवार के राशन कार्ड में पहले से ही जुड़ा है! तो ऐसे में आपको क्या करना है! और कैसे करना ये हम आपको बातने वाले है!

राशन कार्ड से नाम हटाने के कारण 

1. निवास के स्थान में बदलाव!
2. एक लड़की का विवाह!
3. परिवार में एक सदस्य की मृत्यु!
4. यदि परिवार विभाजित है!

यह भी जानेRation Card में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसें जोड़े?

राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं

दोस्तों आपको  सबसे पहले अपना आधार कार्ड और जिस राशन कार्ड में आपका आधार कार्ड नंबर जुड़ा है! आपको उस राशन कार्ड और! आधार कार्ड को जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के कार्यालय में लेकर जाना होगा|

2. और इसके बाद आपको एक राशन कार्ड को हटाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा! और उसमे मांगी गई सभी डिटेल्स को फिल कर दे! और साथ और दोनों डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच करके जमा कर दे!

3. दोस्तों आवेदन पत्र आपको  जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के स्थानीय कार्यालय में ही मिल जायेगा और या आप इसे!
ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं

Download Ration Card Delete Form pdf

4.  एक बार सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तो आप 24 के अन्दर ही या 2 दिन में आपका आधार कार्ड नंबर वहा से हटा दिया जायेगा!

दोस्तों इस तरीके से आप उसी दिन और समय पर समर्पण प्रमाणपत्र ले सकते हैं! जो कि भारत में कहीं भी दूसरे
शहर में नया राशन कार्ड बनाने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :नया राशन कार्ड कैसे बनवाये राशन कार्ड से नाम कट गया तो कैसे जोड़े| how to online apply new ration card

राशन कार्ड से नाम कट गया तो कैसे जोड़े?

दोस्तों  आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट गया है!

या फिर नया जुडवाना है तो दोस्तों ये आज की हमारी पोस्ट आपके लिए है दोस्तों अगर आपका नाम!

आपके राशन कार्ड से कट गया है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है क्युकी भारत सरकार!

के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अब वन नेशन वन कार्ड होगा!

यहा पर बात आती है कि इसको लागू होने के लिए अभी कुछ महीने है ऐसे में आप क्या करे तो दोस्तों ऐसे!

में आपको पता होना चाहिए कि आपका राशन कार्ड या राशन कार्ड से आपका नाम क्यों कटा गया है दोस्तों!

हम आपको बता रहे कुछ महत्वपूर्ण कारण जिसके चलते आपका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाता है या!

फिर राशन कार्ड ही काट दिया जाता है!

राशन कार्ड से नाम काटने के कुछ मुख्य  कारण !

1-आपका नाम किसी दूसरे राशन कार्ड में पहले से जुड़ा होता है!
2 -आपका आधार कार्ड नंबर आपके राशन कार्ड न जुड़ा होना!
3 -आपके राशन कार्ड के मुखिया का मृतक होना!
4 – राशन कार्ड में पुरुष का मुखिया होना परिवार में महिला होने की दशा में भी!

राशन कार्ड से नाम कट गया तो कैसे जोड़े?| ration card add new name online

दोस्तों ये कुछ महत्वपूर्ण बिंदु थे जो राशन कार्ड के कट जाने या राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम कट!

जाने के कारण है अब आपको क्या करना है दोस्तों आप अपना राशन कार्ड या आपके राशन कार्ड मे जिस!

किसी सदस्य का नाम कार्ड से कट गया उस सदस्य का आधार कार्ड और जिस राशन कार्ड में जोड़ना है!

उस कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर आप अपने नजदीक CSC Center या जन सुविधा केंद्र!

पर जाकर आप अपने राशन कार्ड में कार्ड से कटे गये सदस्य जुड़वाँ सकते है और उस वहा से प्राप्त रसीद!

अपने तहसील में जाकर जमा कर दे बस आपका नाम कुछ दिन बाद आपके राशन कार्ड में जुड़ जायेगा!

ताज़ा और सटीक न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक!  जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते Video देखने के लिए नीचे बने रहे Youtube icon पर क्लिक करे !

sarkaridna Youtube

posted by-Ashish yadav