ration card online apply

ration card online apply,ration card apply,ration card,ration card online,new ration card online apply , ration card apply online, how to apply ration card online,ration card online apply bihar 2022,bihar ration card online apply, bihar ration card online apply 2022,how to apply new ration card online,ration card online kaise karen

राशन कार्ड 

यह भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक विशेष प्रकार का कार्ड होता है ! जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए राशन उपलब्ध कराना होता है ! राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्य का नाम होता है !राशन कार्ड योजना के तहत देश के गरीब नागरिको को प्रति माह सरकार द्वारा मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाता है ! इस तरह से कम पैसे से अनाज मिलने से गरीबो को थोड़ी आर्थिक मदत भी मिलती है ! जिससे नागरिको का जीवन थोड़ा आसान हो जाता है !

Key High Lights Of Ration Card:

 article mera Ration Mobile Application
launch by ministry of Food and Public Distribution
 year 2021
objective two Provide Food For Every Indian
official Website Click Here
application Link Click Here

राशन कार्ड का उपयोग 

राशन कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेजो में से एक है ! अगर आपका राशन कार्ड बन जाता है ! तो इस राशन कार्ड का उपयोग करके आप अपने अन्य दस्तावेज भी बनवा सकते है !

  • राशन दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए !
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  • स्कूल-कॉलेज में !
  • कोर्ट-कचेहरी में
  • मतदान कार्ड बनाने के लिए
  • मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए !
  • पासपोर्ट बनाने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
  • LPG कनेक्शन के लिए !
  • Life Insurance निकालने के लिए
  • सरकारी और निजी कार्यालयों में !

राशन कार्ड के प्रकार 

भारत सरकार द्वारा दी गयी मान्यता के आधार पर राशन कार्ड 4 प्रकार का होता है ! बता दें -की इन सभी प्रकार के  राशन कार्ड का उपयोग एवं लाभ अलग अलग तरह से होता है !-

  • अन्तोदय राशन कार्ड  !
  • सफ़ेद राशन कार्ड
  • पीले राशन कार्ड !
  • गुलाबी रंग का राशन कार्ड !

सरकार राशन कार्ड में होने वाली भ्रस्टाचार को कम करने के सभी प्रकार के राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया है ! इसके अतिरिक्त राशन कार्ड इलेक्ट्रॉनिक पीओस  मशीन के माध्यम से राशन कार्ड को डिजिटल करने के प्रयास किया जा रहा है !

यह भी पढ़े –PAN Card यूजर्स हो जाएँ सावधान ! भूल से की ये गलती तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

 राशन कार्ड के लिए दस्तावेज documents for  ration card 

  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर !
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हेल्थ कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस !
  • पैन कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज फोटो !
  • पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल,
  • गैस कनेक्शन बुक !
  • टेलिफोन बिल,
  • बैंक स्टेटमेंट या पासबुक !
  • रेंटल एग्रीमेंट जैसे डॉक्युमेंट भी लगेंगे !

यह भी पढ़े –Birth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन खुद से कैसे बनाएं जानें पूरा प्रोसेस

राशन कार्ड बनवानें हेतु पात्रता (Eligibility For Ration Card)

  • अप्लाई करने वाला आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है !
  • पहले से अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए !
  • राशन कार्ड में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जाता है !
  • 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है !
  • परिवार के मुखिया और सभी सदस्य का नजदीकी संबध होना चाहिए !
  • परिवार के किसी भी सदस्‍य का उससे पहले से कोई भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए !

राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन 

अगर अपने राशन कार्ड योजना के बारे में बताये गए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है ! और अपना राशन कार्ड बनाना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है ! आप उन स्टेप्स को पढ़कर आसानी से अप्लाई कर सकते है !

  • योजना के तहत राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !

  • यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है तो आपको इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है !
  • होम पेज पर आपको register का आप्शन शो होता हो आपको उस पर क्लिक करना है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अप्लाई ऑनलाइन फॉर राशन कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • यहाँ पर आपसे कोई एक id प्रूफ देंना होता है !
  • फॉर्म में पूंची जाने वाली सभी जानकारी सही से भरना है
  • फॉर्म फिल करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें !
  • इसके बाद में आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा !
  • सभी डिटेल्स सही होने पर आपका राशन कार्ड बन जाएगा !

Ration Card Highlights

योजना का नाम राशन कार्ड डाउनलोड
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
सरकार उत्तर प्रदेश सरकार
वर्ष 2023
उद्देश्य फ्री में राशन कार्ड डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट click here

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Application Link Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

महत्वपूर्ण लिंक 

उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट – https://fcs.up.gov.in/ है!

उत्तर प्रदेश राशनकार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तरप्रदेश राशनकार्ड हेल्पलाइन नंबर- 1967/14445 और टोलफ्री नंबर – 1800 1800 150 है!

राशनकार्ड आवेदन के लिए शुल्क क्या है ?

राशनकार्ड आवेदन के लिए 20 रूपये का शुल्क निर्धारित है जो की csc द्वारा लिया जाता है!

आवेदक को राशनकार्ड जारी किये जाने की सूचना कैसे प्राप्त होगी ?

आवेदक को राशनकार्ड जारी किये जाने की सुचना एसएमएस के माध्यम से पटापट होगी !

राशनकार्ड के लिए पात्रता क्या है ?

यदि आप  APL और BPL श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो आप अपना राशनकार्ड बनवा सकते हैं !