Ration Card New Rule: राशन डिजिटलीकरण न्यू नियम , ऐसे बांटेगा अब सामान

राशन कार्ड क्या है : What Is Ration Card

Ration Card in 2022 – यह एक पारिवारिक दस्तावेज है जो की भारत सरकार ने देश के सभी गरीब नागरिको के लिए तैयार किया है ! राशन कार्ड में परिवार के मुखिया तथा परिवार के सभी सदस्यों का लेखा जोखा होता है ! इसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है! जिससे सरकार को यह खबर होती है !Ration Card New Rule

हमारे देश के कितने नागरिको को इसका लाभ मिल रहा है! इस कार्ड के जरिये देश के गरीब नागरिको को प्रति माह सरकार द्वारा कोटेदार के यहाँ कम पैसो में अनाज दिया जाता है ! जिससे नागरिको का जीवन थोड़ा आसान हो जाता है !

यह भी पढ़े –Mera Ration Mobile App अब घर बैठे बनाये राशन कार्ड मिलेंगी सारी सुविधायें

Ration Card New Rule 2022

राशन कार्ड के बितरण के न्यू रूल में अलग अलग राज्य सरकारे  अपने यहाँ के  राशन कार्ड कार्ड धारको को राशन देंने के अतिरिक्त अन्य कई सुविधाएँ भी दे रही है ! जिसका लाभ वे सभी राशन कार्ड धारक बड़ी आसानी से ले पा रहे है जैसे की बात करें हरियाणा राज्य की तो वहाँ की सरकार ने लोगो राशन देने के अतिरिक्त गाँव में आपसे निकालने !

और जमा करने की व्यवस्था स्तानीय स्तर पर ही देने की है ! हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया है ! की राज्य सरकार अगले  आने वाले 9500 दिनों में  माइक्रो एटीएम मशीन लगाएगी ! जिसके तहत गाँव में रहने वाले सभी लोग अपने गाँव में ही एटीएम की मदत से पैसे निकल सकते है !

यह भी पढ़े –इस वजह से आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है

और साथ साथ पैसे जमा कर  सकते है !इसके अतिरिक्त सभी लोग अपना बैलेंस भी चेक कर सकते है ! यह बताया जा रहा है ! की इस तरह के एटीएम लगाने के लिए राज्य  सरकार किसी निजी कंपनी से समझौता भी करेगी ! और सरकार द्वारा लगाये जा रहे एटीएम में यह व्यवस्था होगी! Ration Card New Rule

की जिससे राशन  डिपो के माध्यम से राशन लेने  वाले गरीब व्यक्ति पीओएस  मशीन के माध्यम से कैश की निकासी भी करवा  सकें! माननीय  मुख्यमंत्री  की  तरफ  से दी जाने वाली जानकारी  के हिसाब से योजना के पहले चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल तथा पंचकूला में प्रोजेक्ट के तौर पर राशन डिपो पर माइक्रो एटीएम की मशीने लगाई जाएंगी !Ration Card New Rule

जिसके तहत राशन कार्ड धारक के साथ साथ अन्य ग्राहक भी मशीन से पैसा निकाल सकते है ! आपकी जानकारी के लिए आपको बता दिया जाये की राशन डिपो पर एटीएम मशीन लगाने से आम लोगो को इसकी सुविधा तो मिलेगी इसके अतिरिक्त डिपो होल्डर को भी बैंक की सहायता के लिए बैंक की तरफ से कुछ कुछ सहायता मिलेगी !Ration Card New Rule

जानकारी के अनुसार हरियाणा में राशन बाटने के लिए सरकार के पास 9500 डिपो है जिनमें से सभी डिपो पर माइक्रो एटीएम लगा कर लोगो को पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा दी जाएगी !यह सुविधा प्रारंभ में केवल बताये गए शहरों में ही दी जाएगी !Ration Card New Rule

यह भी पढ़े –नया राशन कार्ड कैसे बनवाये राशन कार्ड से नाम कट गया तो कैसे जोड़े| how to online apply new ration card

महत्वपूर्ण  लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our You tube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here