Online Ration Card Kaise Banaye 2021 :
Online Ration Card Kaise Banaye 2021 : खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में लोगों को सरकार द्वारा राशन प्रदान कराये जाने के लिए राशन कार्ड बनाया जाता है ! राशन कार्ड के माध्य से सरकार का यह प्रयास रहता है की देश के अन्दर निम्न और माध्यम आय वर्ग को राशन मुहैय्या कराया जा सके ! जिससे कि लोगों की आधार भूत आवश्यकताएं पूरी हो सकें !
लाभार्थी की आर्थिक स्तिथि के अनुसार सरकार द्वारा APL और BPL प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते हैं ! सभी राशनकार्ड धारकों को सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी रेट पर राशन उपलब्ध कराया जाता है ! इसके अलावा सरकारें अपने राज्यों में गरीब राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन भी मुहैया कराती हैं ! वे सभी लोग जो की देश के अन्दर गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं ! उनके लिए सरकार द्वारा BPL राशनकार्ड बनाया जाता है !
इसके अलावा वे सभी लोग जो कि गरीबी रेखा से ऊपर हैं ! उन सभी लोगों के लिए सरकार द्वारा APL राशन कार्ड बनाये जाने का प्रावधान है ! हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से आपको राशनकार्ड आवेदन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी जा रही है ! अगर आप भी राशनकार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आवेदन कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें – Ration Card Download By Aadhar अब आधार से करें डाउनलोड जानें पूरा प्रोसेस
राशनकार्ड धारक को राशनकार्ड से मिलने वाले लाभ :
देश के सभी राशनकार्ड धारक नागरिकों को राशन कार्ड से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं :
- सभी राशनकार्ड धारकों को सस्ती दर पर देश के सभी नागरिकों को अनाज मुहैया कराया जाता है !
- राशनकार्ड सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्रमाणिक दस्तावेज है !
- LPG गैस कनेक्शन लेने के दौरान राशनकार्ड की सहायता से आप सस्ती दर पर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं ! और मिलने वाली छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं !
- देश में राशनकार्ड वैध्य दस्तावेज के रूप में मान्य है !
- राशनकार्ड धारकों को बाजार से काफी सस्ती और रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है !
- फ्री राशन योजना जो की सरकार द्वारा चलाई जा रही है का लाभ भी सरकार द्वारा अपने प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारकों को दिया जाता है !
- सरकार द्वारा गरीब एवं निम्न आय वर्ग के लिए चलायी जा रही अन्य योजनाओं जैसे कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रम कार्ड योजना का लाभ भी राशनकार्ड धारकों को दिया जाता है !
Govt Business Loan Apply
Article Name | Business Loan Apply |
Portal Name | Jan Samarth Portal |
Year | 2023 |
Beneficiary | All Entrepreneur Person |
Apply Mode | Online |
Loan Amount | 50K - 1M |
Official Website | click here |
राशन कार्ड के प्रकार (Types Of Ration Card) :
Ration Card Kaise Banaye, देश के अन्दर सभी प्रदेश सरकारों द्वारा तीन श्रेणियों के अंतर्गत राशनकार्ड जारी किये जाते हैं ! जो कि निम्न हैं –
APL Ration Card: ऐसे लोग जो कि सरकार द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यतीत कर रहे हैं ! उन सभी लोगों के लिए सरकार द्वारा ए.पी.एल. राशनकार्ड बनाये जाने का प्रावधान है ! वे सभी लोग जो की गरीबी रेखा e ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं वे सभी लोग अपना अपना ए.पी.एल. राशन कार्ड बनवा सकते है ! ए.पी.एल. राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा 15 किलो राशन प्रतिमाह दिया जाता है !
BPL Ration Card : ऐसे लोग जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं सरकार द्वारा उन सभी लोगों को बी.पी.एल श्रेणी का राशनकार्ड प्रदान किया जाता है ! इस श्रेणी में उन लोगों को रखा गया है जिनकी मासिक आय 10000 रूपये से कम है ! और वे लोग असंगठित क्षेत्रों में कार्य करते हैं ! बी.पी.एल. राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा 25 किलो राशन प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है !
AAY Ration Card : सरकार द्वारा ए.ए.वाई. राशन कार्ड राज्य में रह रहे ऐसे गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है ! जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है ! और जो लोग गरीबी रेखा से भी बहुत नीचे जीवन यापन कर रहे हैं !ए.ए.वाई. राशन कार्ड धारकों को 35 किलो राशन प्रतिमाह दिया जाता है !
Eligible Household (पात्र गृहस्थी) : वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जबसे वन नेशन वन राशन योजना को प्रभाव में लाया गया है ! तबसे राज्य सरकारों द्वारा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड ही जारी किये जा रहें है ! जिसके अंतर्गत राशनकार्ड धारक सभी पात्र सदस्यों को प्रत्येक यूनिट के हिसाब से 5 k.g राशन दिया जाता है ! जिसमें कि अगर परिवार में 6 सदस्य है तो ऐसे परिवार को प्रत्येक माह 30 kg राशन मिलता है !
M Rashan APP क्या है ?
मेरा राशन एप्लीकेशन सरकार और खाद्य एवं रसद विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा जारी की गयी एक एप्लीकेशन है ! जिसके द्वारा आप अपने राशन सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी एक ही पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं ! इसके अलावा यहाँ दिए जा रहे विडियो के माध्यम से आप इस एप्लीकेशन और इसके इस्तेमाल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required for Ration Card)
एक नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ! इन दस्तावेजों के बगैर आप अपना आवेदन सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं !
- परिवार के मुखिया की फोटो !
- परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ !
- वोटर ID कार्ड (पहचान पत्र) !
- आधार कार्ड !
- आय प्रमाणपत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाणपत्र (Residence Certificate)
- बैंक पासबुक !
- यूटिलिटी बिल जैसे कि बिजली, पानी, टेलीफोन में से किसी एक का बिल !
- सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र !
राशन कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility for Ration Card)
Ration Card Kaise Banaye : दोस्तों राशनकार्ड कैसे बनाये से पहले आपको राशनकार्ड के लिए सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता का आंकलन कर लेना अनिवार्य है ! अगर आप इस पात्रता के अंतर्गत आते हैं तभी आप एक नया राशनकार्ड आवेदन कर सकेंगे ! हमारे द्वारा नया राशनकार्ड आवेदन करने की पात्रता को यहाँ बताया जा रहा है !
- आपको भारत का निवासी होना चाहिए !
- आप जिस राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप उस राज्य के निवासी हो !
- परिवार की वार्षिक आये रूपए 1 लाख से कम होनी चाहिए !
- BPL राशन कार्ड के लिए वार्षिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए !
- किसी भी अन्य राज्य में आपका राशन कार्ड बना हुआ नहीं होना चाहिए !
- परिवार के किसी भी सदस्य का दूसरा राशन कार्ड अन्य राज्य में नहीं होना चाहिए !
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य अगर सरकारी नौकरी करता है तो वह राशनकार्ड आवेदन के लिए मान्य नहीं होगा !
- आवेदक के पास आवेदन के लिए पहचान और आय से सम्बंधित सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए !
Ration Card Highlights
योजना का नाम | राशन कार्ड डाउनलोड |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
सरकार | उत्तर प्रदेश सरकार |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | फ्री में राशन कार्ड डाउनलोड |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस :
Ration Card Online Apply : राशनकार्ड आवेदन करने का पूरा प्रोसेस हमारे द्वारा दिये गए विडियो में बताया जा रहा है ! विडियो में बताये गए तरीके के माध्यम से आप अपने राज्य के अनुसार क्रमवार आवेदन कर सकेंगे !
Ration Card Kaise Banaye Online Apply :
ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड बनाने के लिए आपको अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ! जिसके बाद अगर आपके राज्य में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जाते हैं तो आप यहाँ से अपना राशनकार्ड ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे ! इसके लिए आपको निम्न क्रमों को फॉलो करना पड़ेगा !
Step #1.
- सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !

- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने उस राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग का होम पेज खुलकर आ जाएगा !
- होम पेज पर आने के बाद आपको कई सारे सेक्शन्स का ऑप्शन जैसे कि Citizen’s Corner, Services, How To Apply, का विकल्प देखने को मिल जाता है !
- अगर आप पोर्टल पर नए हैं तो यहाँ पर आपको Registration at e-your state जो भी आपका राज्य है के सेक्शन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है !
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको न्यू यूज़र के सेक्शन पर जाना है ! न्यू यूज़र के सेक्शन पर आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है !

Step #2.
- यहाँ पर आपको सेलेक्ट डॉक्यूमेंट टाइप का विकल्प देखने को मिल जाता है जहाँ से आपको अपना डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड अथवा वोटर आई. डी. आपको सलेक्ट कर लेना है !
- डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको डॉक्यूमेंट नंबर इंटर करना है और कैप्चा कोड फिल करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर लेना है !
- क्लिक करने के बाद आपको सिटिज़न रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखने को मिल जाता है !

- सिटिज़न रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पर्सनल और रेजिडेंस सम्बन्धी जानकारियाँ फिल करनी होती हैं !
- सभी जानकारियाँ फिल कर लेने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर कंटिन्यू टू रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है !
- कंटिन्यू टू रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आई. डी. पर एक एस्सेस कोड और पासवर्ड भेजा जाता है !

- Access Code और Password के बॉक्स में कोड और पासवर्ड भर लेने के बाद में आपको कैप्चा कोड भरकर कम्पलीट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है !
- कम्पलीट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपको अपना Registration Acknowledgement प्रिंट कर लेना होता है !
- Print Registration Acknowledgement कर लेने के बाद आपको होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाना है !
- होम पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद आपको Registered User Login के विकल्प पर क्लिक कर लेना है !

Step #3.
- User Login पर आपको अपनी यूज़र आई. डी. और पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन कर लेना है !
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुलकर आ जाती है ! यहाँ पर आपको Apply Online के सेक्शन पर Apply For Services / Pending For Submisssion का विकल्प देखने को मिल जाता है !
- यहाँ से आपको Apply For Services के ऑप्शन पर जाना है ! Apply For Services के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको राशनकार्ड का डिपार्टमेंट सेलेक्ट कर लेना है !

- डिपार्टमेंट सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको Issuance Of AAY/ Priority Household Card के ऑप्शन पर जाकर आपको Apply के सेशन पर क्लिक कर देना है !
- Apply के सेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने Basic Personal Details फॉर्म शो हो जाता है ! यहाँ पर आपकी सभी बेसिक जानकारियों का विवरण मौजूद रहता है ! आप चाहे तो यहाँ से इसे चेंज भी कर सकते हैं !

- Basic Personal Details फॉर्म पर आने के बाद आपको continue के बटन पर क्लिक कर देना है !
- continue के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया राशन कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म खुल जाता है !
- फॉर्म में आपको सभी जानकारियाँ जैसे की एप्लाइड फॉर न्यू राशनकार्ड, प्रोफेशन,नागरिकता,बिजली कनेक्शन बिल, इत्यादि जानकारियाँ देनी होती हैं !
- इसके बाद आपको अपने निकटतम FPS सेंटर की डिटेल्स देनी होती हैं !
Step #4.
- FPS सेंटर की डिटेल्स देने के बाद आपको अपने फैमिली मेम्बेर्स की डिटेल्स देनी होती है !

- फैमिली मेम्बेर्स की डिटेल्स में आपको उनका Aadhar Number, Name, Gender, Date Of Birth, Name Of Father, Name Of Mother, इत्यादि जानकारियाँ भरनी होती हैं ! इसके अलावा आपको सभी मेम्बर्स का फोटो भी अपलोड करना है !
- सभी फैमिली मेम्बेर्स की जानकारियाँ फिल कर लेने के बाद आपको रिव्यु के सेशन पर क्लिक करके फॉर्म को एक बार फिर से पूरा पढ़ लेना है ! जिससे कि अगर आपको कहीं कोई करेक्शन करना है तो आप कर सकें !
- फॉर्म री- रीड कर लेने के बाद आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना होता है! क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक o.t.p भेजा जाता है ! और आपको फॉर्म फॉर फाइनल सबमिटिंग के विकल्प पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है !

- फॉर्म फॉर फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको अपने आवेदन फॉर्म की एक्नोलेजमेंट रिसिप्ट प्रिंट कर लेनी है ! आप इसे सेव भी कर सकते हैं यह आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का प्रमाण होता है !
राशनकार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राशन योजना के अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपने राशनकार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आपको U.P खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है !
- विभाग की ऑफिसियल आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको यहाँ से राशनकार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है !

- राशनकार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसका प्रिंट निकाल लेना है !
- प्रिंट निकाल लेने के बाद आपको फॉर्म ने मौजूद सभी जानकारियों जैसे कि पर्सनल जानकारियाँ, पारिवारिक सदस्यों की जानकारियाँ, फोटो, और अन्य सभी जानकारियाँ भर लेनी हैं !
- सभी जानकारियाँ भर जाने के बाद आपको अपनी पहचान, आय, से सम्बंधित दस्तावेजों जो की ऊपर बताये गए हैं को फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है !
- दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर लेने के बाद आपको अपने शहर के खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में यह फॉर्म जमा कर देना है !
- फॉर्म जमा हो jaane के कुछ दिनों के अन्दर आपका राशनकार्ड रसद विभाग द्वारा जारी कर दिया जाता है !
Ration Card Kaise Banaye,आवेदन प्रक्रिया (उत्तर प्रदेश)
यू.पी. के निवासी वे सभी लोग जो राशनकार्ड ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं ! वे लोग e-District की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
Step #1.
- सर्वप्रथम आपको e-District की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ! अब आपके सामने आधिकारिक e-District वेबसाईट का होम पेज खुलकर आ जाएगा !
- e-District के मेन होम पेज पर आपको लॉग इन करने का विकल्प मिल जाएगा !
- login के विकल्प पर आपको क्लिक करना है ! लॉग इन पर क्लिक करते ही आपसे आपका यूज़र टाइप पूछा जाएगा ! यूज़र टाइप में आपको सी.एस.सी. ई- डिस्ट्रिक्ट यूज़र के विकल्प का चयन कर लेना है !

- ई- डिस्ट्रिक्ट यूज़र का चयन करने के बाद आपको ई- डिस्ट्रिक्ट यूज़र आई.डी. और पासवर्ड को फिल करना होगा ! और कैप्चा कोड फिल करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा !
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पोर्टल का मेन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा ! यहाँ से आपको Apply For Intigrated Services के विकल्प पर क्लिक कर लेना है !
- Intigrated Department Services के विकल्प पर आपको कई सारे सरकारी विभागों (Department) एवं सर्विसेज का विकल्प देखने को मिल जाता है !
- डिपार्टमेंट के सेक्शन में आकर आपको Food And Civil Supplies Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
Step #2.
- Food And Civil Supplies के सेक्शन पर क्लिक करते ही आप उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर रीडायरेक्ट कर दिए जायेंगे !
- आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको NFSA का ऑप्शन शो हो जाता है ! आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही आपके सामने NFSA द्वारा दी जाने वाली !राशनकार्ड की सभी सर्विसेज जैसे कि नया राशनकार्ड आवेदन करना, संशोधन करना, नयी प्रविष्टि करना इत्यादि विकल्प देखने को मिल जाते हैं !
- दिखाए जा रहे सभी विकल्पों में आपको नयी प्रविष्टि के विकल्प पर क्लिक करना होता है ! अब आपको अपने क्षेत्र शहरी अथवा ग्रामीण की जानकारी देनी होगी और next के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
- अगले पेज पर आपको Application Number और Certificate I.D दर्ज करके नेक्स्ट कर देना है !
Step #3.
- नेक्स्ट करते ही आपके सामने राशनकार्ड आवेदन प्रपत्र खुलकर आ जाता है ! यहाँ पर आपको परिवार के मुखिया की डिटेल्स, परिवार के सदस्यों की डिटेल्स, आय सम्बन्धी डिटेल्स,बैंक डिटेल्स फोटो इत्यादि को अपलोड करना होता है !
- डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको डिक्लेरेशन को Allow करना है और फॉर्म सबमिट कर देना है !
- फॉर्म सबमिट होते ही आपको आपका राशनकार्ड नंबर दे दिया जाता है आप चाहें तो यहाँ से इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं अथवा सेव भी कर सकते हैं !
- राशनकार्ड पाने वाले के विकल्प पर जाकर अब आपको अपना राशनकार्ड नंबर डालना होता है ! जिसे बाद आपके राशनकार्ड की स्लिप (रसीद) भी आपको जारी कर डी जाती है !
- इस प्रकार आप ई- डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल से अपना राशनकार्ड आवेदन कर सकते हैं !
एक देश एक राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration):
देश की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने का उद्देश्य देश में अनाज (राशन) की सुलभता को आम गरीब जनता तक पहुँच को आसान बनाना है ! मई 2022 से इस योजना को पूरे देश में प्रभावी किया गया है ! इस योजना के आ जाने से अब सभी राशनकार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे ! वहीं यह योजना आपके राशन के अधिकार को पारदर्शिता प्रदान करेगी ! जिससे कि देश के अन्दर गरीबों के राशन का हक़ और अधिकार सुरक्षित हो सकेगा !
One Nation One Ration Card pic.twitter.com/sxMqnYJDsk
— MUKESH CHAUDHARY (@Mukesh4nation) December 22, 2021
यू. पी. राशनकार्ड की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया :
उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग मंत्रालय द्वारा पोर्टल पर शिकायत करने और अपनी शिकायत की स्थिति जानने की सुविधा उपलब्ध है यहाँ से आप अपनी शिकायत को टेलीफोनिक माध्यम से अथवा ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराने के साथ साथ शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं !
- राशन के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा !

- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए और शिकायत का निवारण करने के लिए आपके सामने दो विकल्प शो हो रहे होंगे !
पहला – शिकायत निवारण !
दूसरा – ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें !
आपको दुसरे विकल्प पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो होगा !
up nfsa राशन के सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज करें
- शिकायत दर्ज करने का पेज आपके सामने खुल जाएगा यहाँ आपको अपनी शिकायत विस्तार से दर्ज कर सकते है !
- कम्प्लेन दर्ज हो के बाद आपके जिले के जिला शिकायत निवारण अधिकारी द्वारा आपकी शिकायत का निवारण कर दिया जाता है !
- आप चाहे तो शिकायत की स्थिति को मोनिटर भी कर सकते हैं क्योंकी यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ साथ पारदर्शी भी है !
Ration Card Kaise Banaye, FAQs :
प्रश्न 1. Ration Card प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
उत्तर. राशनकार्ड आवेदन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें- Click Here
प्रश्न 2. Ration Card आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ?
उत्तर. राशनकार्ड आवेदन के लिए निम्न्लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –
- बैंक पासबुक का मुख्य प्रष्ठ !
- Income (आय) प्रमाण पत्र !
- बिजली का बिल !
- गैस कनेक्शन के दस्तावेज !
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो !
- निवास प्रमाण के लिए वैद्य दस्तावेज !
- सभी सदस्यों का आधार कार्ड !
प्रश्न 3. Ration Card अस्वीकृत हो जाने पर आवेदक को कैसे पता चलेगा ?
उत्तर. राशनकार्ड अस्वीकृत हो जाने पर आवेदक को sms के माध्यम से पता चलता है !
प्रश्न 4. किन सदस्यों के लिए आधा यूनिट राशन का प्रावधान है ?
उत्तर . ऐसे सदस्य जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम है उनके लिए आधा यूनिट राशन का प्रावधान है !
प्रश्न 5. किन सदस्यों को पूरा यूनिट राशन मिलता है ?
उत्तर. ऐसे सदस्य जिनकी उम्र 12 वर्ष से अधिक है उन्हें full unit राशन मिलता है !
प्रश्न 6. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची कैसे देखें ?
उत्तर. राष्ट्रीय खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
Ration Card Kaise Banaye, से सम्बंधित प्रश्न :
प्रश्न 1. बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिये ?
उत्तर. बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 10000 रूपये तक अथवा इससे अधिक नहीं होनी चाहिए !
प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उत्तर. उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट का नंबर – 1800-1800-150 है !
प्रश्न 3. खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशनकार्ड को कितने दिनों में जारी किया जाता है ?
उत्तर. खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशनकार्ड को 15 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाता है !
प्रश्न 4. यू. पी. नयी राशनकार्ड लिस्ट कैसे चेक कर सकते हैं ?
उत्तर. नयी राशनकार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट जाना होगा यहाँ से आप नयी लिस्ट को चेक कर सकते हैं !
प्रश्न 5. यू.पी. पात्र गृहस्थी राशनकार्ड लिस्ट कैसे देखें ?
उत्तर. उत्तर प्रदेश पात्र गृहस्थी राशनकार्ड लिस्ट देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
प्रश्न 6. राशनकार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
उत्तर. राशनकार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here