Ration Card ekyc Last Date आया बड़ा आदेश राशन कार्ड ekyc को लेकर

Ration Card ekyc Last Date: दोस्तों आपका राशन कार्ड जो है! वह बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है! क्योंकि आप सभी को पता है! कि आज के समय में राशन कार्ड से बहुत सारे लाभ सरकार नागरिकों को प्रदान कर रही है! और अगर आपका राशन कार्ड ही बंद हो जाएगा: तब तो आपको कोई भी योजना जो राशन कार्ड के जरिये मिल रही है! उनका लाभ नही मिल पायेगा!

तो ऐसे में आप सभी का राशन कार्ड कहीं रद्द न हो जाएँ! यानी आपका राशन कार्ड बंद न हो! इसके लिए सरकार समय-समय पर जो नियम अपडेट लाती है! उसका पालन करें! जैसा कि आपको बता दें! सरकार इस समय सभी राशन कार्ड धारकों का ईकेवाईसी करवा रही है! तो आप सभी राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा लें!

क्योंकि अगर आप समय रहते राशन कार्ड ईकेवाईसी नहीं करवा पाते है! तब आपका राशन कार्ड पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा! और आप मुफ्त में राशन भी नहीं प्राप्त कर पाएंगे! आपको बता दें! कि राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने की जो अंतिम तारीख है! सरकार ने जारी कर दी है! अगर इस अंतिम तारीख तक ईकेवाईसी नहीं करवा पाते है! तब आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा!

Ration Card ekyc Last Date Kya Hai

अब दोस्तों आपको बता दें! कि राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने की जो अंतिम तारीख है! वह क्या तय की गई है! जिससे आप उस लास्ट तारीख से पहले से राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाकर अपने राशन कार्ड को रद्द होने से बचा लें! और आपको राशन कार्ड का लाभ मिलता रहे!

राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने की लास्ट डेट जो है! वह सरकार ने पहले 30 जून 2024 तय की थी! लेकिन 30 जून के बाद ही बहुत सारे राशन कार्ड धारक ईकेवाईसी नही करवा पायें थे! जिसके लिए सरकार को एक बार फिर से राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाना पड़ा! अब सरकार ने नई आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 निर्धारित की है! आप सभी अब 30 सितंबर तक राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा सकते है!

राशन कार्ड ekyc क्यों सरकार करवा रही है

जैसा कि आपके मन में सवाल होगा! कि आखिर अचानक से राशन कार्ड ईकेवाईसी सरकार क्यों करवा रही है! क्योंकि पहले तो ऐसा नहीं था! तो आपकी जानकारी के लिए बता दें! कि लगभग 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मौजूदा समय में मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है!

इसमें बहुत सारे राशन कार्ड धारक ऐसे भी जिनका निधन हो गया है! लेकिन हर महीने उनका भी राशन ले रहे है! इसी सब को देखते हुए सरकार राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा रही है! ताकि सिर्फ जो लोग एक्टिव है उनको ही राशन मिलें!

Documents For Ration Card ekyc

अगर आप राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने जा रहे है! तब आपको यहाँ जो दस्तावेज बता रहे है! वह साथ में लेकर जाना है! नही तो आपका राशन कार्ड ईकेवाईसी भी नही हो पायेगा! इसलिए राशन कार्ड ईकेवाईसी में लगने वाले डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएँ! जब राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने जाएँ!

तब साथ में अपना राशन कार्ड व परिवार में जितने भी सदस्य है! उनका आधार कार्ड भी लेकर जाएँ! क्योंकि अगर इनमे से अगर एक भी डॉक्यूमेंट कम होगा! तब आप राशन कार्ड ईकेवाईसी नही करवा पा रहे है!

Ration Card ekyc Kahan Se Karvaye

दोस्तों अब आपको बताते है! कि आखिर आप राशन कार्ड ईकेवाईसी कहाँ से करवा सकते है! यानी कि क्या आपको कहीं जाना होगा राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने के लिए या फिर घर बैठे ही राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा सकते है! हम आपको यहाँ पर ऑफलाइन प्रोसेस राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने का बताने वाले है! आपको बता दें! कि आप राशन डीलर दुकान पर जाकर Ration Card ekyc करवा सकते है!

Ration Card ekyc

Ration Card Me ekyc Kaise Kare Process

अगर आपने भी अभी तक राशन कार्ड ईकेवाईसी नहीं करवाया है! तब आपको अब परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नही है! क्योंकि आप सभी को हम यहाँ पर बिल्कुल सरल प्रोसेस बताने वाले है! जिससे सभी आसानी से Ration Card ekyc Last Date से पहले राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा सकते है!

  • राशन कार्ड ekyc करवाने हेतु आप अपने नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जाएँ!
  • वहां परिवार के सभी सदस्यों के साथ परिवार मुखिया को भी जाना है!
  • आपको राशन कार्ड और सभी को अपने-अपने आधार कार्ड साथ लेकर जाना है!
  • वहां जाने के बाद सरकारी राशन संचालक के पास राशन कार्ड व सभी के आधार कार्ड को जमा कर दें!
  •  सभी का एक एक करके अब संचालक PoS मशीन पर आधार नंबर दर्ज करेंगे!
  • अब आधार नंबर अपडेट करवाने के बाद फिंगर प्रिंट स्कैन करके ईकेवाईसी Update हो जाएगी!
  • इस प्रोसेस से आप सभी अपने Ration Card में ईकेवाईसी अपडेट करवा सकते है!

Ration Card ekyc Status Kaise Check Kare

अगर आप भी राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने जा रहे है! तो आप सभी राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने जाने से पहले एक बार राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस चेक जरूर चेक कर लें! उसके बाद ही Ration Card ekyc करवाने के लिए जाएँ! जिससे आप सभी को पता चल सकें! कि आपको राशन कार्ड ईकेवाईसी करवानी भी कि नहीं!

Mera Ration App Download Sarkaridna.com

  • तो आपको Ration Card ekyc Status चेक करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Mera Ration App को Download & Insatll कर लेना है!

Capture

  • अब आपको Mera Ration App को ओपन करना है!
  • आपको इसमें पहले Ration Card Number या Aadhar Number डालने का Option दिखाई देगा!
  • किसी एक Option को Select कर आगे बढ़ Submit कर देना है!
  • आपके सामने अब एक न्यू पेज Open होकर आ जाएगा!
  • जहाँ आपको आधार सीडिंग का ऑप्शन मिलता है! जिस पर आपको क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप आधार सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे! आपके एक न्यू पेज Open होकर आ जाएगा!
  • जिसमे परिवार के सभी सदस्यों के नाम के आगे Aadhar Seeding में No या Yes दिखाई देगा!
  • परिवार के जिस भी सदस्य के नाम के आगे Yes होगा! तो उसको ekyc करवाने की जरूरत नही होती है! और जिन

यह भी देखें: https://www.sarkaridna.com/bihar-dairy-farm-yojana-2024/

संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्र

  • राशन कार्ड ईकेवाईसी कब तक करवा सकते है?
  • राशन कार्ड ईकेवाईसी लास्ट डेट क्या है?
  • क्या है राशन कार्ड ईकेवाईसी लास्ट डेट?
  • राशन कार्ड ईकेवाईसी कहाँ से करवा सकते है?
  • राशन कार्ड ईकेवाईसी नही करवाया तो क्या होगा?
  • ऑनलाइन राशन कार्ड ईकेवाईसी कैसे करें?
  • राशन कार्ड ईकेवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?