Ration Card eKYC Last Date: दोस्तों आपको बता दें की राशन कार्ड की ई-केवाईसी को लेकर राशन कार्ड धारकों में अफरा तफरी मची हुई है क्योंकि सरकार ने अपने पिछले आदेश में यह साफ़ कहा था की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 से पहले सभी राशन कार्ड के सदस्यों की ई-केवाईसी कराना आवश्यक है नहीं तो जिस भी सदस्य केवाईसी नहीं होगी उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा |
राशन कार्ड में ई-केवाईसी करना सभी के लिए आवश्यक है क्योंकि राशन कार्ड का आधार लिंक के माध्यम से डिजिटलाइज किया जा रहा है | आपको बता दें की सरकार ने राशन कार्ड में ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है जिससे राशन कार्ड धारकों को राहत की साँस मिली है |
राशन कार्ड की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला सरकार ने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ लिया है और राशन कार्ड धारकों की समस्या को लेकर सरकार ने इसको अपने संज्ञान में ले लिया है | ई-केवाईसी के डेट बढ़ाने का सबसे प्रमुख कारणों में से एक यह भी है की अभी 50 से अधिक ही राशन कार्डों की ई-केवाईसी हो पाई है | Ration Card eKYC Last Date
ई-केवाईसी का लक्ष्य पूरा न होने का प्रमुख कारण लोगो के आधार कार्ड की समस्या को लेकर है जिसमे अधिकांश बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट न होने के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है | इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 31 दिसम्बर 2024 तक ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को और बढ़ा दिया है | Ration Card eKYC Last Date
Download Notice |
यह भी पढ़ें:- ration card online kaise kare: घर बैठे ऐसे बनेगा डिजिटल राशन कार्ड
How to Complete Ration Card eKYC Process
दोस्तों आपको बता दें की राशन कार्ड में ई-केवाईसी करने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर(कोटेदार) की दुकान पर जाना होगा | जहाँ पर आप PDS मशीन में अपना फिंगर लगा के ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर सकते है |
यदि आपने पहले से अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करा रखी है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस से घर बैठे चेक कर सकते है |
- https://nfsa.gov.in/Default.aspx
- Citizen Corner के सेक्शन में जाएँ |
- Know Your Ration Card Status के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Get RC Detail के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर अगर UID के सेक्शन में सदस्य के सामने कॉलम में Yes लिखा हुआ है तब समझ जाना उसकी ई-केवाईसी हो चुकी है |
How to Check Ration Card eKYC Status
दोस्तों यदि आप घर बैठे राशन कार्ड में ई-केवाईसी हो गयी है या नहीं चेक करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल में Mera Ration App 2.0 को इनस्टॉल करना होगा | एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आप अपने राशन कार्ड में नीचे दी गयी चीजों को घर बैठे मैनेज कर सकते है जैसे_ Ration Card eKYC Last Date
- ई-केवाईसी का स्टेटस चेक करना |
- राशन कार्ड में सभी सदस्यों के अलग-अलग मोबाइल नंबर अपडेट करना |
- राशन कार्ड से किसी भी सदस्य को डिलीट कर देना |
- किसी भी नए सदस्य को जोड़ना |
- अपने राशन के वितरण की जानकारी |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Mera Ration App 2.0 के माध्यम से घर बैठे ई-केवाईसी कैसे चेक कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | Ration Card eKYC Last Date
- Mera Ration App 2.0 इनस्टॉल कर लें |
- Login के सेक्शन में Beneficiary के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपना आधार संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Login with OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- Home Page को स्क्रॉल करने पर नीचे Manage Family Detail के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपको प्रत्येक सदस्य के सेक्शन में Aadhar KYC के सामने ✅Verified या ✕ Not Verified लिखा होगा |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- राशन कार्ड में ई-केवाईसी का स्टेटस कैसे चेक करें?
- ई-केवाईसी की डेट कब तक बढ़ा दी गयी है?
- क्या राशन कार्ड में ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते है?
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
- क्या किसी भी कोटेदार से ई-केवाईसी करा सकते है?