Ration Card ekyc Kaise Kare 2024 राशन कार्ड EKYC कैसे करें

Ration Card ekyc Kaise Kare 2024

Ration Card ekyc Kaise Kare 2024: अगर आपका भी राशन कार्ड बना है! यानी आप भी एक राशन कार्ड धारक है! और आपने अभी तक राशन कार्ड ईकवाईसी नही करवाया है! तब आप सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभकारी होने वाला है! जैसा की आप सभी को पता होगा! कि सरकार के तरफ से सभी राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी करवाने को कहा गया है! जो भी राशन कार्ड धारक Ration Card Ekyc नही करवाते है! तब आप सभी का राशन कार्ड रद्द हो जायेगा! आपका राशन कार्ड बंद न हो! आप भी चाहते है! कि आपका राशन कार्ड रद्द होने से बच जाएँ! तो इसके लिए आप भी जल्द से जल्द राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा लें! आप सभी को हम यहाँ पर इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले है! कि आप राशन कार्ड ईकेवाईसी कैसे करवा सकते है!

राशन कार्ड Ekyc कैसे करें यहाँ जानें प्रोसेस

केंद्र सरकार लगभग 80 करोड़ गरीब नागरिकों को बिल्कुल फ्री में राशन प्रदान कर रही है! प्रत्येक महीने राशन कार्ड धारकों को भारत सरकार राशन वितरित करती है! और भी बहुत सारे लाभ राशन कार्ड के माध्यम से लोगों को दिया जाता है! सरकार अब सभी राशन कार्ड धारकों की Ekyc करा रही है! आपको बता दें! कि राशन कार्ड ई केवाईसी की प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा शुरू हो हो गयी है! ऐसे में अब आप बड़ी ही आसान प्रक्रिया को अपनाकर राशन कार्ड Ekyc प्रक्रिया को कम्पलीट कर सकते है!

आप सभी को हम यहाँ पर राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने की बहुत ही आसान प्रक्रिया बताने वाले है! जिससे आप सभी जल्द से जल्द राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा सकें! परिवार के जिन भी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है! उन सभी सदस्यों को राशन डीलर दुकान पर जाना होगा! क्योंकि राशन कार्ड में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का PoS मशीन से eKYC होगा!

Kab Tak Ration Card ekyc Karva Sakte Hai

आप सभी अगर यह जानना चाहते है! कि आखिर आप कब तक राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा सकते है! राशन कार्ड ईकवाईसी करवाने की जो आखिरी तारीख है वह क्या निर्धारित की गयी है! आपको बता दें! कि पहले राशन कार्ड ईकेवाईसी को लेकर जो अंतिम तिथि थी! वह 30 जून निर्धारित की गयी थी! लेकिन बहुत से राशन कार्ड धारकों ने अभी राशन कार्ड ईकेवाईसी नही करवा पाएं थे! जिसके लिए सरकार ने राशन कार्ड ईकेवाईसी की अंतिम निर्धारित तिथि 30 सितंबर 2024 कर दी है! तो आप सभी 30 सितंबर 2024 से पहले से राशन कार्ड Ekyc करवा लें! और अपने राशन कार्ड को निरस्त होने से बचा लें!

Ration Card ekyc Me Kya Kya Document Chahiye

आपको राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी! जो कुछ इस प्रकार से है!

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का )

Ration Card Ekyc Kaise Kare 2024

आप भी राशन कार्ड ईकेवाईसी अगर करवाना चाहते है! तो यहाँ पर बताएं गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा! बहुत ही आसान तरीका आप सभी को यहाँ पर बताने वाला हूँ! जिससे सभी लोग राशन कार्ड ईकवाईसी आसानी से करवा लें!

  • अपने नजदीक राशन डीलर के पास आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर जाएँ!
  • आपको वहां राशन डीलर से Ration Card Ekyc करवाने के लिए कहें!
  • फिर राशन कार्ड व आधार कार्ड को वहां अपने राशन डीलर को दे देना है!
  • अब POS मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन डीलर EKYC कर देगा!

CSC जन सेवा केंद्र द्वारा Ration Card Ekyc

  • आप अपने नजदीकी सीएससी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी राशन कार्ड Ekyc करा सकते है!
  • सबसे पहले अपने नजदीकी CSC जन सेवा केंद्र पर जाएँ!
  • वहां पर अपने डाक्यूमेंट्स को कॉमन सर्विस सेण्टर संचालक को देना होगा!
  • अब वहां पर ऑनलाइन माध्यम से eKYC प्रक्रिया को पूरी करेंगे!

यह भी देखें: Ayushman Yojana New Update: जाने किसको मिलेगा SMILE से लाभ