Ration Card Check Active Or Inactive राशन कार्ड बंद आया बड़ा आदेश

Ration Card Check Active Or Inactive: अगर आप भी राशन कार्ड लाभार्थी है! तब आपके लिए यह जानकारी जानना बेहद जरूरी है! क्योंकि बहुत सारे राशन कार्ड बंद किये जा रहे है! सरकार के तरफ से बड़ा आदेश आया है! जिसमे कि राशन कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है! अगर आप जानना चाहते है! किन राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड बंद होंगे! तो आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें! जिससे आपका राशन कार्ड बंद होने से बच सकें!

आपको बता दें! कि सरकार के तरफ से अब सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने को कहा गया है! ऐसे में अभी भी बहुत से नागरिक है! जो राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर बेफिक्र है! यानी अभी तक Ration Card ekyc नही करवाया है! तो जिन भी नागरिकों ने राशन कार्ड ई-केवाईसी नही करवाया है! वह जल्द से जल्द राशन कार्ड ई-केवाईसी करवा लें! अन्यथा आपका राशन कार्ड होगा बंद!

What is Ration Card e-Kyc

आपको बता दें! कि eKyc यानी ग्राहकों की डिजिटल तरीके से पहचान करना ekyc वह भी बिना किसी दफ्तर जाएं! ग्राहकों के डॉक्यूमेंट की डिजिटल तरीके से पहचान करना! जिसे Aadhar Based ekyc के नाम से जानते है! यह UIDAI के माध्यम से आपके डाटा को ऑटोमेटिक ही फेत्च कर देता है!

Ration Card ekyc को लेकर सरकार ने अंतिम 30 सितंबर निर्धारित की है! इसलिए जल्द से जल्द आप सभी Ration Card ekyc करवा लें! नहीं तो आपका भी राशन कार्ड बंद हो जाएगा!

Ration Card eKYC Kahan Se Karaye

आप अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाकर राशन कार्ड ई-केवाईसी करवा सकते है! आपके राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े है! जितने भी फैमिली मेम्बर है! सभी को राशन डीलर की दुकान पर जाना होगा! क्योंकि राशन कार्ड में जुड़े प्रत्येक सदस्य का ईकेवाईसी करवाया जा रहा है!

अगर आप सोच रहे सरकार राशन कार्ड क्यों बंद कर रही है! तो आपकी जानकारी के लिए बता दें! राशन कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो! इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है! कि जो राशन कार्ड धारक ekyc नहीं करवा रहे है! उनका राशन कार्ड बंद हो जाएगा!

राशन कार्ड बंद तो नहीं यहाँ से करें चेक

जैसा कि आप सभी को पता ही होगा! कि जब आपका राशन कार्ड चालू होता है! तभी आपको राशन कार्ड का लाभ मिलता है! यानी राशन कार्ड के जरिये आपको राशन भी तभी मिलेगा! जब आपका राशन कार्ड एक्टिव हो! और अगर किसी कारणवश राशन कार्ड आपका इनएक्टिव हो जाता है! तब आपको राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पायेगा!

आपको बता दें! कि जो भी राशन कार्ड लाभार्थी ई-केवाईसी नही करवा रहे है! उनका राशन कार्ड बंद होने वाला है! यानी अगर राशन कार्ड ई-केवाईसी नही करवाएंगे! तब आपका राशन कार्ड बंद हो जाएगा! आपको राशन कार्ड का लाभ नही मिल जाएगा! अगर आप यह जानना चाहते है! कि आपका राशन कार्ड चालू है बंद तो नही हो गया है! तो यहाँ नीचे बताये गये प्रोसेस से आप सभी पता कर सकते है! कि राशन कार्ड चालू है या नही!

Ration Card Band Hai Ya Chalu Kaise Pata Kare

अगर आप यह जानना चाहते है! कि कहीं आपका राशन कार्ड बंद तो नहीं कर दिया है! लेकिन आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है! तो अब आप सभी को घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है!

क्योंकि हम आप सभी को Ration Card Active Hai Ya Inactive kaise Check Kare से संबंधित कम्पलीट प्रोसेस Step By Step बताने वाले है! जिसे फॉलो कर आप चेक कर सकते है! कि राशन कार्ड चालू है या नहीं

Check Now

  • राशन कार्ड बंद तो नहीं हो गया चेक करने के लिए आप खाद्य विभाग की Official Website https://nfsa.gov.in पर जाएँ!
  • अब आपके सामने Home Page ओपन होकर आ जाएगा!

Capture

  • जिसमे आपको यहा पर आपको State Food Portal को Select करना है!
  • इसके बाद अब आपके सामने सभी State के नाम की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी!
  • जिसमे आपको जिस भी State का राशन कार्ड चेक करना है! उसको Select कर लें!
  • जैसा कि यहाँ पर हमने Bihar Select कर लिया है!
  • अब आपके सामने आपके राज्य का Ration Card Portal Open होकर आ जाएगा!

RC Details

  • जिसमे यहाँ पर आपको RC Details के Option पर Click कर देना है!
  • अब आपके सामने एक New Page ओपन होकर आ जाएंगे!

Ration Card

  • जिसमे सबसे पहले आपको आप शहरी है या ग्रामीण सेलेक्ट करें!
  • इसके बाद अब आप District सेलेक्ट कर Ration Card Number करें! और फिर Search के Option पर Click करें!
  • Ration Card Number वेरीफाई होगा! जैसे ही वेरीफाई हो जाता है! आपके सामने राशन कार्ड आपके राशन कार्ड की जानकारी ओपन होकर आ जाएगी!
  • अगर आपके राशन कार्ड स्टेटस में Active लिखा दिख रहा है! तब यानी आपका राशन कार्ड चालू है!
  • और वहीँ अगर आपका राशन कार्ड स्टेटस में Inactive लिखा हुआ दिखाई दे रहा है! तब आपका राशन कार्ड बंद यानी Inactive हो गया है!
  • इस प्रोसेस को अपनाकर आप सभी बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही यह जानकारी पता कर सकते है! कि आपका राशन कार्ड कहीं बंद तो नहीं हो गया है!

यह भी देखें: https://www.sarkaridna.com/pan-card-aadhar-link-kaise-kare/

संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्र

  • राशन कार्ड बंद तो नहीं हो गया कैसे पता करें?
  • राशन कार्ड बंद है तो क्या करें?
  • ऑनलाइन कैसे चेक करें राशन कार्ड बंद है या चालू?
  • राशन कार्ड बंद होने पर कहाँ संपर्क करें?
  • इनएक्टिव राशन कार्ड कैसे एक्टिव होगा?
  • राशन कार्ड बंद हो गया तो चालू कैसे होगा!
  • राशन कार्ड एक्टिव करवाने के लिए क्या करना पड़ता है?