Ration card apply 2019 antyodaya ration card kaise banwaye
हैलो दोस्तों मेरा नाम है अरुन आपका स्वागत है आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Ration Card Kaise
Banaye अगर आप भी Ration Card बनवाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है आज
हम आपको Ration Card की पूरी जानकारी देंगे।
Ration Card Kaise Apply Kare
यह हम इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको बिल्कुल आसान सी भाषा में समझाएँगे, आशा करते है की आपको
हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी पोस्ट
पसंद करते रहे अगर आप राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है
आप घर बैठे ही Online अपना Ration Card बना सकते है। Ration Card की जरूरत उन लोगो को भी होती है जिनके पास पहचान का कोई दूसरा साधन नहीं होता है।
आवश्यक दस्तावेज
- फॅमिली में सभी के आधार कार्ड
- बैंक खाता (परिवार में किसी के नाम भी हो सकता है)
- एक नवीनतम फोटो
- आवश्यक निर्देश कार्ड परिवार में सबसे बड़ी महिला के नाम से ही बनेगा (उदाहरण- अगर आप अपनी
- पत्नी के नाम से कार्ड बनवाते हो तो आप अपनी माता का नाम नहीं जोड़ पाओगे)
Ration Card Ke Liye Apply Kaise Kare
अगर आप भी Online Ration Card बनवाना चाहते है, और आप नहीं जानते की Ration Card
के लिए Online Apply कैसे करते है तो नीचे दी गई Steps को Follow करे:
आप अपने शहर के Circle Office जाए, वहां आपको राशन कार्ड फार्म मिलेगा, कोई भी व्यक्ति
वहां से राशन कार्डफार्म प्राप्त कर सकता है, इसके लिए आपको कुछ Payment करना होता है
तथा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो के लिए यह Free रहता है|
Ration card apply 2019
Form Submit करते समय आपको अपने परिवार के मुखिया के 3 Passport Size Photo Attach
करने होते है, यह Photo सरकारी कर्मचारी द्वारा Attested होने चाहिए, आपके घर का Residential
Proof देना होता है, और अगर आप Rent पर रहते है तो आपको अपना Rent Agreement लगाना होता है|
अगर आप Residential Proof नहीं दे सकते तो FSO के द्वारा आपके पड़ोसियों का Statement ले सकते है
तथा उसे Record करते है, इन सब जानकारी को पूरा करने के बाद आप Form को Office में जमा कर सकते है,
Form जमा करने के 1 महीने के अंदर आपका Ration Card बनकर तैयार हो जाता है। जिसे आप Office
से जाकर ले सकते है। जो भारत का नागरिक हो तथा परिवार का मुखिया है या फिर मुखिया की और से परिवार का
कोई और व्यक्ति Ration Card के लिए Apply कर सकता है। लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य का उससे
पहले से किसी भी Ration Card में नाम नहीं होना चाहिए। और इसके लिए परिवार के सभी सदस्य के
पहचान प्रमाण बहुत ज़रुरी है।
उत्तर प्रदेश के लिए ऑफिसियल साईट
Ration Card Ke Prakar
राज्य सरकार द्वारा तीन प्रकार के Ration Card जारी किये गए है। राज्य सरकार अलग-अलग परिवारों
की स्तिथि के अनुसार उन्हें यह अलग-अलग Card प्रदान करती है।
अंत्योदय राशन कार्ड (अत्यधिक गरीब)
अंत्योदय राशन कार्ड सबसे गरीब परिवार को दिया जाता है। जिनकी आय बिल्कुल भी ठीक नहीं होती है।
बेरोजगार और वृद्ध लोगो को उनकी स्तिथि देखकर यह Card दिया जाता है। जो की पीले रंग का होता है
इन सभी परिवारों को सरकार द्वारा 35kg अनाज प्रदान किया जाता है।
BPL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे)
इस श्रेणी में गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग आते है। यह Card उनके लिए है जिनकी आय 10,000 से कम है।
नीला लाल, गुलाबी रंग का Card गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को दिया जाता है।
इन सभी परिवारों को 25-35 Kg अनाज सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
-
APL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से उपर )
गरीबी रेखा के उपर आने वाले परिवारों को यह Card दिया जाता है। इस Card का रंग नारंगी होता है।
इस Card के लिए कोई अधिकतम आय निर्धारित नहीं है। इन सभी परिवारों को 15kg तक का अनाज प्रदान
किया जाता है, सरकार के द्वारा वो भी Availability के अनुसार।
-
पात्र गृहस्थी राशन कार्ड
दोस्तों पात्र ग्रहस्ती कार्ड अब APL और BPL की जगह दिए जा रहे है इस कार्ड पैर पैर यूनिट के हिसाब से राशन मिलता है
-
Ration card apply 2019
-
राशन कार्ड बनाने के नियम
राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ नियम भी होते है, इसमें बहुत से नियमों को सरकार ने लागू कर दिया है:
- अब Biometric Machine का उपयोग किया जाने लगेगा, राशन डीलरो पर सामान दूसरी दुकानों पर बेचने का आरोप भी लगता रहा है, तो ऐसे में Biometric Machine से इस चोरी पर रोक लगेगी।
- Ration Card धारक का Number मशीन में फीड रहेगा, जिससे अंगूठा लगाते ही पूरी जानकारी सामने आ
- जाएगी। Ration Card में जिन लोगों का नाम शामिल होगा उसकी भी जानकारी मशीन में फीड रहेगी, अंगूठा लगाने के बाद ही Ration Card धारक को तय की गई Unit के हिसाब से राशन दिया जाएगा।
- Ration Card की दुकानों को CSC (Common Service Center ) से जोड़ने का फैसला किया गया है, राशन कार्ड योजना में राशन की दुकानों पर जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली बिल भरने, पानी का बिल, Pan Card और मोबाइल के Recharge की सुविधा दी जाएगी।
बीपीएल कार्ड धारक लाभ
भारत में BPL Card Holders को बहुत सारे लाभ मिलते है। क्योंकि सरकार ने BPL Card Category में शामिल लोगों के लिए बहुत सारी योजनाओं को जारी किया है। जो गरीबी रेखा के नीचे है, अगर जिसके पास BPL Card है तो वह Aay(Antyodaya Anna Yojana) योजना के अंतर्गत भी लाभ ले सकता है।
जिन लोगों के पास अपनी ज़मीन नहीं होती है BPL Ration Card के जरिये उनको हर महीने 35kg चावल 3रुपये
- की दर से उपलब्ध कराया जाता है, चावल के साथ-साथ उपभोक्ता को गेहूं, चीनी, नमक, कैरोसिन का तेल भी मिलता है।इसके अलावा BPL Card Holders को बैंक से कम ब्याज की दर पर Loan की सुविधा भी मिलती है।
- अगर आप भी BPL Card Holder है तो आप भी बीपीएल योजना के अंतर्गत इन सभी सुविधाओं का लाभ ले।
Conclusion
आज की पोस्ट में आपको BPL Ration Card Kaise Banaye की जानकारी मिली। और इस पोस्ट में हमने
- आपको राशन कार्ड बनाने के नियम भी बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social
- Media पर भी यह पोस्ट BPL Ration Card Kaise Banwaye ज़रुर Share करे जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।BPL Card Information In Hindi की जानकारी आपको कैसी लगी हमें ज़रुर बताये, इस पोस्ट के जरिये
- आपको Ration Card Kaise Banega यह सीखने को मिला, हम आशा करते है की हमने इसके बारे में आप लोगों को अच्छे से समझाया।
Ration card apply 2019 antyodaya ration card kaise banwaye
ताज़ा न्यूज़ अपडेट जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे