Ration Card kaise banaye || Apply Process Of Ration Card || UP Ration Card Online Apply ||
Ration Card कैसे बनाएं
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि राशनकार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! आज के समय में अगर आपके पास राशनकार्ड नहीं है तो आप सरकार द्वारा चलायी जा रही राशन वितरण योजना से लाभान्वित नहीं हो पायेंगे ! इसके अलावा राशनकार्ड आपके लिए एक बेहद जरुरी दस्तावेज है!
प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह के आधार पर प्रत्येक परिवार को राशन मुहैया कराया जाता है ! जिसमें कि अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं ! अगर आप भी राशनकार्ड बनावाने के लिए होने वाली भाग दौड़ और लाइनों में लगने से बचना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राशनकार्ड कैसे बनाएं से के सम्बन्ध में पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे की अगर आप ने अभी तक अपना राशनकार्ड नहीं बनवा रखा है तो यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स के माध्यम से! आप अपना राशनकार्ड बना सकेंगे! इसके अलावा आप अपने परिवार के नए सदस्य का नाम भी राशनकार्ड से जोड़ सकेंगे!
यह भी पढ़ें – राशनकार्ड की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कैसे करे
The Central Team of DFPD led by Deputy Commissioner (S&R) accompanied by Assistant Director (S&R) & Technical Officers inspected Food Storage Godowns of State Government at Bagarh, FCI district Sambalpur to ensure food grain #Quality for Public Distribution System. pic.twitter.com/mHnE1uqAec
— Department of Food & Public Distribution (@fooddeptgoi) February 15, 2022
यह भी पढ़ें – Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसें जोड़े?
Documents Required For Ration Card :
दोस्तों बात करें अगर राशनकार्ड आवेदन के लिए अल्गने वाले दस्तावेजों की तो राशनकार्ड बनवाने के लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ! जो कि इस प्रकार से हैं –
- आवेदक का आधार कार्ड !
- आय प्रमाण पत्र !
- प्राथमिक मोबाइल नंबर !
- पासपोर्ट साइज़ फोटो !
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड !
- परिवार के सभी सदस्यों का पासपोर्ट फोटोग्राफ !
Ration Card Eligibility :
Ration Card Apply Process :
बात करें अगर राशनकार्ड आवेदन प्रक्रिया की तो राशनकार्ड आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान और सरल है! यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना राशनकार्ड आवेदन कर सकते हैं ! राशनकार्ड आवेदन करने के दो तरीके हैं पहला ऑनलाइन माध्यम से आप राशनकार्ड आवेदन कर सकते है!
दूसरा तरीका है! ऑफलाइन माध्यम से राशनकार्ड आवेदन करने का ! अगर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम को भी चुन सकते हैं ! हमारे द्वारा आपको दोनों ही माध्यम बताये जायेंगे!
Ration Card Offline Apply Process :
अगर आप ऑफलाइन माध्यम से राशनकार्ड आवेदन करना चाहते हैं! तो आपको यहाँ पर बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! और इस स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना राशनकार्ड आवेदन कर सकेंगे !
- सबसे पहले आपको राशनकार्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा !
- आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस शो होगा !
- यहाँ पर आपको अपने कैटेगरी शहरी अथवा ग्रामीण को सेलेक्ट कर लेना है !
- कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको आपके सामने फॉर्म डाउनलोड करके का ऑप्शन शो हो जाएगा !
- यहाँ से आप अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे ! फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको फॉर्म को फिल कर लेना है और अपने तहसील पर सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करा देना है !
- फॉर्म जमा करने के बाद कुछ ही दिनों के अन्दर आपका राशनकार्ड बना दिया जाता है !
Ration Card Online Apply :
बात करें अगर राशनकार्ड आवेदन प्रक्रिया की तो राज्यों नें ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड आवेदन प्रक्रिया शरू कर रखी है जहाँ से आप ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड आवेदन कर सकते हैं ! अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और राशनकार्ड आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा !
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राशनकार्ड आवेदन प्रक्रिया को बदल दिया गया है! अब अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और राशनकार्ड आवेदन करना चाहते हैं तो आप खुद से ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं! इसके लिए आपको csc केंद्र जाना पड़ेगा जहाँ पर csc vle आपके दस्तावेजों के आधार पर आपका राशनकार्ड आवेदन कर सकेंगे !
राशनकार्ड आवेदन स्टेप #1.
- सबसे पहले आपको csc digital seva की आधिकारिक वेबसाईट – https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाना होगा !
- csc डिजिटल सेवा की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो होगा !
- यहाँ से आपको उत्तरप्रदेश e District के पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाना है!
- ई-डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने के बाद आपको राशनकार्ड आवेदन का विकल्प देखने को मिल जाएगा !
- जहाँ से आपको नयी प्रविष्टि पात्र अन्तोदय के विकल्प पर क्लिक करना है !
राशनकार्ड आवेदन स्टेप #2.
- नयी प्रविष्टि पात्र अन्तोदय के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना जिला और एरिया शहरी अथवा ग्रामीण को सेलेक्ट कर लेना है !
- अब आपको अपनी सभी डिटेल्स को छः सेक्शन्स बेसिक डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, फैमिली डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, अटैचमेंट, और NFSA Criteria में आपको अपनी जानकारियों को दर्ज करना होगा!
- सभी जानकारियाँ सही से भर लेने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है फॉर्म सबमिट होते ही आपका राशनकार्ड रेफरेंस नंबर जनरेट कर दिया जाता है!
- इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड आवेदन कर सकते हैं अगर आप एक csc vle हैं तो अथवा आपको अपने निकटतम csc केंद्र पर ऊपर बताये गए दस्तावेजों को लेकर जाना होगा जिसके बाद csc vle द्वारा आपका राशन कार्ड आवेदन कर दिया जाएगा और कुछ ही दिनों में आपको राशनकार्ड प्राप्त भी हो जाएगा !
राशनकार्ड के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :
प्रश्न 1. उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट – https://fcs.up.gov.in/ है!
प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश राशनकार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उत्तर. उत्तरप्रदेश राशनकार्ड हेल्पलाइन नंबर- 1967/14445 और टोलफ्री नंबर – 1800 1800 150 है!
प्रश्न 3. राशनकार्ड आवेदन के लिए शुल्क क्या है ?
उत्तर. राशनकार्ड आवेदन के लिए 20 रूपये का शुल्क निर्धारित है जो की csc द्वारा लिया जाता है!
प्रश्न 4. आवेदक को राशनकार्ड जारी किये जाने की सूचना कैसे प्राप्त होगी ?
उत्तर. आवेदक को राशनकार्ड जारी किये जाने की सुचना एसएमएस के माध्यम से पटापट होगी !
प्रश्न 5. राशनकार्ड के लिए पात्रता क्या है ?
उत्तर. अगर आप APL और BPL श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो आप अपना राशनकार्ड बनवा सकते हैं !