ration card पर मिलने वाले लाभ चेक करें अब Umang app से

राशन कार्ड एक पारिवारिक दस्तावेज है | जो की भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिको के लिए है |
जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण व उनकी उम्र तथा घर मुखिया से सम्बन्ध आदि लिखा जाता है |
और इसी कार्ड से राशन कार्ड धारक को कोटेदार के यहाँ से राशन भी मिलता है जो की सभी सदस्यों
के हिसाब से मिलता है राशन कार्ड या राशन स्टांप एक कार्ड है जो किसी सरकार की ओर से जारी किया
जाता है। यह कार्डधारक को भोजन या अन्य सामान प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ
अन्य सेवाओं का लाभ दिया जाता हैं ! राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ Umang app से आसानी जांचे जा सकते हैं!

UMANG App या पोर्टल से राशन कार्ड पे मिलने वाले लाभ कैसे चेक करें?

उमंग (UMANG = Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत
सरकार का एक निःशुल्क मोबाइल ऐप है जिसमें 127विभागों की 841 से अधिक सेवाएँ प्राप्त की जा सकतीं हैं।
यह ऐप अनेक प्लेतफार्मों पर चलने वाला, बहुभाषी, सुरक्षित ऐप है।

उमंग एप्प के माध्यम से हम ऑनलाइन ही अपने राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ व details और साथ नही new ration apply भी कर सकते है | umang से हम यहा जान सकते हैं की हमको किस-किस प्रकार का लाभ दिया जा रहा और साथ ही यह भी चेक कर सकते कि आपको आपके राशन कार्ड कितना आनज दिया जाता है,और कितना आपको सरकार की तरफ से दिया जाता हैं | ऐसे ही बहुत से लाभ है जो हम umang app या पोर्टल की मदद से चेक कर सकते हैं, तो चलिए जानते है उमंग एप्प क्या है? और कैसे हम ये सब चेक कर सकते हैं?

उमंग एप्प क्या हैं? (What is UMANG App?)

उमंग (UMANG = Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत
सरकार का एक निःशुल्क मोबाइल ऐप है जिसमें 127विभागों की 841 से अधिक सेवाएँ प्राप्त की जा सकतीं हैं।
यह ऐप अनेक प्लेतफार्मों पर चलने वाला, बहुभाषी, सुरक्षित ऐप है।

दोस्तों प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन के 5 वें संस्करण में भारत के
नागरिकों के लिए एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया हैं। इस एप्प का नाम उमंग है यह शब्द नए युग
के शासन के लिए यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन के लिए है और इसे ई-गवर्नेंस बनाने की परिकल्पना हैं |

उमंग ऐप कैसे डाउनलोड करें?

umang app download करने के लिए नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करें

उमंग ऐप पर कैसे रजिस्टर करें?

उमंग ऐप पर नए यूज़र रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करें:

स्टेप 1: उमंग ऐप पर खुद “Register” करने के लिए आपको सबसे पहले google paly store
से umang app डाउनलोड करें अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर वर्क कर रहे है तो आपको सरकार
के द्वारा जारी वेबसाइट के द्वारा खुद को register कर सकते है |

umang पर रजिस्टर करने के लिए https://web.umang.gov.in/landing पर क्लीक करें –

umang

2. इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा यहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर next के बटन पर क्लीक करे|

3. अब जैसे आप क्लिक करेंगे ठीक तुरंत बाद एक OTP आपके दिए गये नंबर पर आयेगा |

umang

4.अब आपको उस OTP को यहा पर फिल कर दें |

5.अब आपका registration umanag पर हो गया हैं अब आपको अपनी डिटेल्स को भरें |

6. यहा से अब आप सभी सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

UMANG App या पोर्टल से चेक करें राशन कार्ड पर मिलने वाले सभी लाभ 

राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, जो एक राशन कार्ड धारक को राशन के साथ-साथ ऐसी बहुत सी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करती हैं

umang से चेक करने के लिए आपको Service Directory के आप्शन या फिर search बार में Mera Ration Search करें | इसके बाद आपको नीचे कुछ और विकल्प नजर आएंगे जैसे –

1.View Ration Card Details
2.Check Balance of Commodity
3.View last 6 months purchase details via Ration Card

यहा पर आपको तीन विकल्प मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने राशन पर मिलने वाले लाभ व ration card से जुडी सभी प्रकार की जानाकारी प्राप्त कर सकते हैं |

1.View Ration Card Details

how to chek ration card details

इस आप्शन की मदद से आप अपने ration card के बारे में जान सकते हैं जैसे कि राशन कार्ड पर परिवार के कितने सदस्यों का नाम जुड़ा हैं और कितने लोगो का नही और कार्ड किस नाम से बना हुआ है कब बना है ये सभी जानकारी आप view retion card details से चेक कर सकते हैं |

इसके लिए आपको सबसे दिए गये बॉक्स में अपना ration card number डाले और search details के बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके राशन कार्ड की सभी details आपके सामने खुल जाएगी |

View last 6 months purchase details via Ration Card

यहा पर आप अपने पिछले 6 माह का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं जैसे की आपको कब-कब राशन वितरण किया गया है और कितना और किस को और साथ ही सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं |

यहा पर आप अपना राशन कार्ड नंबर भरकर सर्च डिटेल्स के बटन पर क्लिक करें |

Check Balance of Commodity

इस आप्शन के द्वारा आप आपके ration card पर मिलने वाले आनज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आपके ration card पर कितने यूनिट हैं और कितना आपको राशन (आनाज ) दिया जा रहा हैं, क्या-क्या दिया जा रहा हैं साथ ही किस रेट (दर) से दिया जा रहा ये सभी जानकारी आप इस विकल्प से जान सकते हैं|

umang इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गये chek Balance of Commodity के आप्शन पर क्लिक करें,इसके बाद दिए गये बॉक्स में अपना ration card number फिल करें और इसके बाद डिटेल्स के बटन पर क्लीक करें | अब आप नीचे आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

UMANG का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

UMANG (यूनिफ़ाइड मोबाइल ऐिप्लकेशन फ़ॉर न्यू एज गवर्नेंस) को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है।

UMANG का उद्देश्य केंद्रीय और राज्य सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों और निजी संगठनों द्वारा दी जाने
वाली प्रमुख सेवाएं प्रदान करना है। यह एक एकीकृत दृष्टिकोण प्रदान करता है जहां नागरिकों को एक से अधिक
सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए केवल एक ऐप इनस्टॉल करनी होगी। यानि एक देश एक अप्लिकेशन
एप्प UMANG

राशन कार्ड के प्रकार -ration card types

BPL Ration Card- यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किये गए
इस कार्ड का लाभ उठाने वाले परिवारों को 25 किलोग्राम खद्याअन्न मिलाता है

APL Ration Card – यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को दिए जाते है जिसके
अंर्तगत इन परिवारों को 15 कोलोग्राम अन्न प्राप्त होता है

Antyodaya Ration Card (AAY)
अन्त्योदय राशन कार्ड गरीब से गरीब परिवारों को जारी किये जाते है इन परिवारों को 35 कोलोग्राम
अन्न इया जाता है

राशन कार्ड का उपयोग व मिलने वाले लाभ 

राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, जो एक राशन कार्ड धारक को राशन के साथ-साथ ऐसी बहुत
सी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करती हैं इसीलिए इसकी आवश्यकता हमें बहुत
जगह पर पड़ती है,इनमें से कुछ की सूची नीचे हैं –

1. राशन दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए

2. बैंक अकाउंट खोलने के लिए

3. स्कूल-कॉलेज में

4. कोर्ट-कचेहरी में

5. मतदान कार्ड बनाने के लिए

6. मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए

7. पासपोर्ट बनाने के लिए

8. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए

9. LPG कनेक्शन के लिए

10. Life Insurance निकालने के लिए

11. सरकारी और निजी कार्यालयों में

इस प्रकार की बहुत सी सेवाएँ जो एक राशन कार्ड धारक को प्रदान की जाती हैं |

UMANG App या पोर्टल से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करें ?

posted byAshish Yadav