राशन कार्ड मै अपना नाम कैसे देख सकते है जरुर देखे

राशन कार्ड मै अपना नाम कैसे देख सकते है-  हैल्लो दोस्त मै  आज आप को बताने वाले है की राशन कार्ड मै अपना नाम कैसे जोड़े जरुर

देखे इस पोस्ट मै हम आपको को पूरी जानकारी देने वाले है

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

राशन कार्ड पहचान के लिए भी एक आवश्यक दस्तावेज़ बन गया है। जब आप किसी अन्‍य दस्‍तावेजों के लिए

आवेदन करते हैं जैसे निवास स्‍थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने, बैंक में खाता

खुलवाने के लिए तो आप पहचान के प्रमाण के रूप में अपने राशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा सकते हैं।

यदि आपको देखना है कि सरकार द्वारा जारी की गई राशन कार्ड सूची में आपका नाम है, या नही। तो

आज हम आपको बताने जा रही हूँ । कि आप किस तरह से अपने मोबाइल या लेपटाप से अपना नाम राशन कार्ड की

सूची में चेक कर सकते हैं। और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राशन कार्ड मै अपना नाम कैसे देख सकते है 

मोबाइल से राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

दोस्तों यदि आपको अपना नाम राशन कार्ड की सूची में चेक करना है तो हम द्वारा यहाँ पर बताए जा रहे तरीके से

आप लगभग सभी राज्यों की राशन कार्ड की सूची को देख सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटाप के Google play store से एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Ration.Card.List सर्च करना है।

2. और फिर इस ऐप्प को डाउनलोड कर लेना है। आप इसे यहाँ से भी तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

3. पूरी तरह डाउनलोड होने के बाद आपको अब सबसे पहले इस एप्स को ओपन करना होगा|

यह भी पढ़े- आयुष्मान योजना के रोगों की सूची

Rashan card list me apna naam kaise dekhe

1 . जैसे ही आप एप्प ओपन करेंगे आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई पड़ेगी|

2. अब आपको लिस्ट में से उस राज्य पर क्लीक करना होगा जिस राज्य की लिस्ट आपको देखनी है|

3 . जैसे ही आप राज्य के नाम पर क्लीक करेंगे| आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा|

4 . यहाँ आपको पूंछी गई जानकारी भरनी होगी|

5 . जैसे आपके जिला का नाम, ब्लाक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, और गाँव का नाम आदि

सभी जानकारियां भरनी होगी|

यह भी पढ़े स्मार्ट राशन कार्ड 2021 में करें आवेदन, देखें कैसे करना है आवेदन

फिर सबमिट बंटन पर क्लीक करना होगा|

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लीक करेंगे| आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी

राशन कार्ड धारकों की सूची खूल जाएगी|

यहाँ आप अपना नाम आसानी से ढूंड सकते हैं|

यहाँ पर आपको राशन कार्ड धारक का नाम, किस तरह का राशन कार्ड है, राशन कार्ड में परिवार के कितने

सदस्यों का नाम है, राशन कार्ड का नंबर क्या है और किस आधार पर राशन कार्ड धारक को!

राशन कार्ड जारी किया गया है, और आप को पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी|

UP New Ration Card List Check Your Name Here

राशन कार्ड मै अपना नाम कैसे देख सकते है-  उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर /लैपटॉप या!

मोबाइल आपके पास होना चाहिए और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से!

अपना नाम राशन कार्ड सूची में देख सकते है उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से स्टेप फ़ॉलो करने है!

यह भी पढ़े 15 अगस्त को मोदी सरकार लांच कर सकती है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (सूची ) में अपना नाम कैसे देखे!

स्टेप 1 . राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाघ!

विभाग की ऑफिससियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक हमने आप को यहाँ दिया है उस लिंक पर क्लिक करे!

https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx

स्टेप 2 -इसके बाद आप वेबसाइट होम पेज पर आ जायेंगे और यहाँ इस होम पेज पर स्क्राल डाउन करे

और Quick Links महत्वपूर्ण लिंक (एन.एफ.एस.ए ) पर जाए और एन.एफ.एस.ए पात्रता सूची लिंक पर क्लिक करे

यह भी पढ़ेCSC सेंटर कैसे ओपन करे और registration कैसे करे जाने

Online kaise check kare ration card me name

स्टेप 3 – अगर आपको लिंक नही मिलता तो आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करे!

http://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx इस लिंक पर क्लिक करते ही!

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी आप चाहे तो यहाँ से भी!

अपने जिले के नाम पर क्लिक कर सकते है!

स्टेप 4 – आप जैसे ही जिले के नाम पर क्लिक करेंगे आपके सामने ब्लाक की लिस्ट ओपन हो जायेगी!

अब यहाँ से आप अपने ब्लाक पर क्लिक करे उसके बाद आपने ग्राम पर क्लिक करे फिर उसके बाद आप के!

ग्राम की सूची ओपन हो जाएगी!

यह भी पढ़े- अटल पेंशन योजना में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए किन लोगों को होगा इसका फायदा

POSTED BY-Ashish yadav