PVC Ayushman Card Order : दोस्तों आपको बता दें की PVC आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आर्डर का प्रोसेस चालू हो गया है जिसके लिए आयुष्मान कार्ड का न्यू पोर्टल लांच कर दिया गया है | आप आयुष्मान कार्ड के न्यू पोर्टल पर जाकर PVC आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है |
दोस्तों PVC आयुष्मान कार्ड में सुरक्षा से सम्बंधित कई चीजें सम्मलित होती है इसलिए इस कार्ड को लेकर गाँवों में इसकी मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि ग्रामीण समाज के लोग आज भी PVC कार्ड को ही ओरिजिनल कार्ड मानते है | आज के समय में PVC आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद आसान प्रोसेस है क्योंकि कुछ CSC सेंटरों पर PVC कार्ड बनाने की मशीन होती है, जहाँ से आप अपना PVC आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिना किसी CSC सेंटर पर जाए घर बैठे PVC आयुष्मान कार्ड कैसे मंगवा सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | पीवीसी आयुष्मान कार्ड आर्डर के लिए आपको Beneficiary Portal पर जाकर ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |
यह भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana: तीन लाख तक लोन बिना गारंटी
What is PVC Card?
पीवीसी कार्ड PolyVinyl Chloride(PVC) पदार्थ से बनाया जाता है जिस पर किसी भी मौसम(धूप, बारिश व ठण्ड) का सीधे प्रभाव नहीं पड़ता है | इस पदार्थ का उपयोग सबसे अधिक पाइप बनाने व सभी प्रकार कार्ड के निर्माण में किया जाता है | सभी मौसम की सहनशीलता होने के कारण सभी कंपनियां(जैसे_आइडेंटिटी कार्ड), बैंके(जैसे_ डेबिट, क्रेडिट व ATM कार्ड) व संस्थाएं(जैसे_आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड, राशन कार्ड) अपने कार्ड को बनाने के लिए इसी पदार्थ का प्रयोग करती है |
How to PVC Ayushman Card Order
दोस्तों आपको बता दें की PVC आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है और न ही किसी CSC सेण्टर पर जाने की जरूरत है , यदि आप भी घर बैठे PVC Ayushman Card Order करना चाहते है तो इस पोस्ट को धयन से पढ़ें और बताये गए स्तेप्सको फॉलो करें |
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- Operator के आप्शन पर क्लिक करके पेज को लॉग इन कर लें |
Selection Process
Scheme:-
- PM CARES: यदि आपके माता-पिता दोनों लोगो की कोविड-19 के दौरान मृत्यु हो गयी हो तब इस आप्शन को सेलेक्ट करें |
- National Action for Mechanized Sanitation Ecosystem(NAMASTE): यदि आप शहरों में सीवर टैंक सफाईकर्मी है, तो आप इस आप्शन को सेलेक्ट करें |
- AYUSHMAN CAPF(Central Armed Police Force): यदि आप अर्द्ध-सैनिक या पैरामिलिट्री से आते है तो इस आप्शन को सेलेक्ट करें |
- PMJAY: यदि आप उपरोक्त में से किसी में भी पात्रता के अनुसार नहीं आते है तो इस आप्शन को सेलेक्ट करें |
Sub-Scheme :-
- PM CARES के आप्शन को सेलेक्ट करने पर Beneficiary ID या Aadhar Number दर्ज करें |
- NAMASTE के आप्शन को सेलेक्ट करने पर Family ID या Aadhar Number दर्ज करें |
- Ayushman CAPF के आप्शन को सेलेक्ट करने पर Force ID या Aadhar Number दर्ज करें |
- और यदि आपने PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट किया है तो नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार सिलेक्शन करें जैसे_
- आशा वर्कर-ASHA के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- आंगनबाड़ी वर्कर/ आंगनबाड़ी सहायिका- AWW-AWH के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- श्रमिक कार्ड धारक- BOCW के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी- Pt. Deen Dayal Upadhyaya के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- आदिवासी के विशेष समूह- PM JANMAN(PVTG) के आप्शन को चुने |
- अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लाल राशन कार्ड धारक- PM-AAY के आप्शन का सिलेक्शन का चयन करें |
- यदि उपरोक्त में से आप किसी के तहत पात्र नहीं है तो PM-JAY के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- जनपद का सिलेक्शन करें |
- Search By के आप्शन में Family ID या Aadhar Number दर्ज करके Family को सर्च कर लें |
PVC Ayushman Card Order Process
- यहाँ पर आपको कुछ इस प्रकार की फैमिली डिटेल खुल कर आ जाएगी |
- Action वाले कॉलम में अपने नाम के सामने Download के आइकॉन पर क्लिक करें |
- ऑथेंटिकेशन के लिए आधार OTP के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- ऑपरेटर OTP और बेनेफिसिअरी आधार OTP दर्ज करके ऑथेंटिकेशन कर लें |
- Redo e-KYC के आप्शन पर क्लिक करें |
- e-KYC के प्रोसेस का Mode(Aadhar OTP, Finger Print, IRIS Scan) सेलेक्ट करें |
- Beneficiary Aadhar OTP & Operator OTP दर्ज करें |
- अपना लाइव फोटो कैप्चर करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- परिवार के मुखिया के साथ अपना सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
- अपना पूरा पता दर्ज करें Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
दोस्तों आपको बता दें की आयुष्मान कार्ड की Redo करने के बाद आपका PVC आयुष्मान कार्ड स्वतः आपके घर आ जायेगा |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- आयुष्मान कार्ड में नाम, पता कैसे संसोधन करें?
- फर्जी आयुष्मान कार्ड कैसे पहचाने?
- आयुष्मान कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
- 5 वर्ष के कम बच्चों का हेल्थ कार्ड कैसे बनाये?
- ABHA आईडी कैसे जनरेट करें?