हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की Prdhanmantri fasal yojana kisano ke leye
labh kari कैसे प्राप्त कर सकते है
Prdhanmantri fasal yojana
प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के मामले में बीमा प्रीमियम को बहुत कम रखा गया है. इससे PMFBY
तक हर किसान की पहुंच बनाने में मदद मिली है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) शुरू की है. इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था
PMFBY में प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई fasal bima yona,pradhanफसल के मामले में बीमा
प्रीमियम को बहुत कम रखा गया है
इससे PMFBY तक हर किसान की पहुंच बनाने में मदद मिली है.
किसान फसल योजना
इस योजना के उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी
नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता देना.
किसानों की खेती में रुचि बनाये रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना.
किसानों को कृषि में इन्नोवेशन एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना.कृषि क्षेत्र में ऋण
की उपलब्धता सुनिश्चित करना
सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एमसीएलआर में कटौती का एलान किया था.
सात अगस्त को केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में कमी के एलान के चंद घटों बाद ही देश के इस सबसे बड़े बैंक ने
ब्याज दरों को घटाने की घोषणा कर दी थी
बीमा फसल योजना के उददेश
इस योजना में प्राकृतिक आपदा, कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी नुकसान होना
किसानो के लिए कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना.
किसानों की खेती में रुचि बनाये रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना
किसानो को रबी की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है.
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है जाने और जाने इसकी योगिता
फॉर्म कंहा से प्राप्त करे
किसान वाले फॉर्म आप को बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाये गे उसके लिए आप को सबसे पहले लिए ऑफलाइन
(बैंक जाकर) और दूसरा ऑनलाइन, दोनों तरीके से फॉर्म लिए जा सकते हैं.
फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आप इस क्लिक https://pmfby.gov.inकरे
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे अब किसानो को मिलंगे 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर PKVYV की योजना के तहत
फसल बीमा के जरुरी दस्तावेज
पैन कार्ड होना चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, भी होना जरुरी है
आधार कार्ड होना अनिवार्य है
खेत का आपका अपना है तो इसका खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर साथ होना चाहिए
इसके सबूत के तौर पर किसान पटवारी, सरपंच, प्रधान जैसे लोगों से एक पत्र लिखवा ले सकते हैं
फसल बीमा,fasal bima,fasal bima yojana in hindi,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम कैसे चेक करें!
prime minister crop insurance scheme,pradhan mantri fasal bima
yojana pradhan mantri fasal bima yojana,
agriculture,farmers,district collector indore,fasal bima yona,
pradhan mantri fasal bima yojna indore madhya prdesh,
doordarshan kisan,narendra modi,pradhan mantri fasal bima yojana application form
download,pradhan mantri fasal bima yojna in hindi,pradhan mantri fasal bima yojna,