प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के तहत किसानो को सरकार देगी 15-15 लाख रूपये, इस प्रकार उठा सकते है लाभ

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना 2020: भारत सरकार द्वारा किसानो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान FPO योजना की शुरूवात की है इस योजना से किसानो को बेहद ज्यादा फायदा हो सकता है. कृषि को आगे बढ़ाने के केंद्र सरकार ने इस योजना के अंन्तर्गत 4,496 करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है. प्रधानमंत्री किसान FPO योजना का मतलब है.

केंद्र सरकार किसानो के इन ग्रुप को 15-15 लाख रूपये की आर्थिक मदद करेगी.

किसान उत्पादक संगठन मतलब किसानो का एक ऐसा समूह होता है जो कंपनी एक्ट के अंन्तर्गत रजिस्टर्ड होता है. और कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढाता है केंद्र सरकार किसानो के इन ग्रुप को 15-15 लाख रूपये की आर्थिक मदद करेगी. PM Kisaan FPO Yojana के अंन्तर्गत वही सारे लाभ दिए जायेंगे जो एक कम्पनी को मिलते है.

यह भी पढ़ें: PAN Card को Aadhaar Card से करा दिया है लिंक, तो ऐसे जान सकते है स्टेटस

10 हजार नए किसान उत्पादक संगठन बनेंगे 

भारत सरकार की मंजूरी के बाद पूरे देशभर में 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठन बनेंगे और इसका रजिस्ट्रेशन कम्पनी एक्ट में ही होगा.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नयी लिस्ट जारी, हजारो किसानो के नाम कटे, देखिये लिस्ट

किसानो को मिलेगा फायदा 

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के अंन्तर्गत लघु व सीमान्त किसानो का समूह होगा. इस समूह से जुड़े किसान न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा बल्कि बीज, खाद, दवाइयों और कृषि उपकरण आदि को खरीदना आसान रहेगा.

15 लाख रूपये की मिलेगी सहायता

जानकारों के अनुशार प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के अंन्तर्गत कम से 11 किसान संगठित होकर अपनी एग्रीकल्चर कंपनी या संगठन बना सकते है. केंद्र सरकार कम्पनी यानि संगठन का काम देखकर 15 लाख रूपये 3 साल में देगी. इसके लिए अगर संगठन मैदानी क्षेत्र में काम कर रहा है. तो यहाँपर कम से कम 300 किसान उससे जुड़े होने चाहिए.

वही, पहाड़ी क्षेत्र में इनकी संख्या 100 होगी. नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज आपकी कम्पनी का काम देखकर रेटिंग करेगी. इसके अलावा और भी शर्ते रखी गयी है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के

लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए

नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube