Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: सभी महिलाओं को मिलेगा लाभ

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: दोस्तों आज की डेट में महिलाओं के विकास के लिए बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे महिलाएं समाज में पुरूषों के बराबर कंधे से कन्धा मिलकर चल सके | यहाँ हम बात करने वाले वाले Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के बारे में जिसके अंतर्गत महिलाओं का गर्भ से लेकर प्रसव तक पूरा ख्याल रखा जाता है |

इस योजना में गर्भवती व धात्री(स्तनपान कराने वाली) महिलाओं को उनके खाने-पीने का पूरा पैसा सरकार तीन किस्तों में देती है जिसके लिए आप स्वयं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है इसका पूरा प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है |

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ पूरी तरह से केंद्र सरकार ही वहन करती है | यह योजना भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन कार्य करती है जिसमे महिलाओं के गर्भ से लेकर प्रसव तक की सभी सुविधाएँ फ्री में दी जाती है और यहाँ तक की 5,000/-(1000/-, 2000/-, 2000/-) रुपये तीन किस्तों में खाने-पीने के लिए दिए जाते है |

Installment Purpose Form
पहली क़िस्त बच्चे के पंजीकरण के समय 1,000/- रुपये एकमुश्त Form-1A
दूसरी क़िस्त लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद प्रसव की जांच कराने पर 2,000/- रुपये एकमुश्त Form-1B
तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म के बाद टीकाकरण होने पर 2,000/- रूपये एकमुश्त Form-1C

यह भी पढ़ें:- Janam Pramaan Patra online apply kaise kare 2024: न्यू प्रोसेस

How to Apply in PMMVY

दोस्तों यदि आप भी प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें |

Account Creation Process

  • pmmvy.wcd.gov.in  
  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Citizen Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • लाभार्थी अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • अपने राज्य व जनपद का नाम दर्ज करें |
  • क्षेत्र का चयन करें_ ग्रामीण/ शहरी
  • विकास खंड व ग्राम पंचायत का चयन करें |
  • सम्बन्ध का प्रकार दर्ज करके Create Account के आप्शन पर क्लिक करें |
  • एक बार पुनः Citizen Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • OTP व कैप्चा कोड दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Registration Process

  • पेज को लॉग इन करने के बाद Data Entry के सेक्शन Beneficiary Registration के आप्शन पर क्लिक करें |

Personal Profile

  • यदि आप केंद्र/ राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी है तो उसका सिलेक्शन करें |
  • क्या आप पहले या दूसरे बच्चे के लिए अप्लाई कर रहे है, का सिलेक्शन करें |
  • अपने जीवित बच्चों की संख्या का सिलेक्शन करें |
  • क्या लाभार्थी के पास आधार कार्ड है, का सिलेक्शन Yes और No में दर्ज करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके लाभार्थी का आधार कार्ड के अनुसार नाम व आधार संख्या दर्ज करें |
  • लाभार्थी की जन्मतिथि दर्ज करें |
  • केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान लाभार्थी ने मोबाइल नंबर किसका प्रयोग किया है; का सिलेक्शन करें |
  • पात्रता के सेक्शन में पात्रता से सम्बंधित दस्तावेज का सिलेक्शन करके अपलोड करें |

Eligibility

  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है |
  • यदि आवेदक के पास नरेगा जॉब कार्ड है |
  • यदि आवेदक PM किसान योजना का लाभार्थी है |
  • यदि आवेदक के पास ई-श्रम कार्ड है |
  • यदि आवेदक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक है |
  • यदि आवेदक BPL राशन कार्ड धारक है |
  • यदि आवेदक 40% से अधिक विकलांग है |
  • यदि आवेदक स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सहायका/ आशाबहू है |
  • यदि आवेदक NFSA Act 2013 के अधीन राशन कार्ड धारक है |

MCP Card Detail

  • एमसीपी कार्ड डिटेल के सेक्शन में MCP कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें |
  • एमसीपी कार्ड रजिस्ट्रेशन डेट दर्ज करें |
  • अपनी अंतिम मासिक पीरियड की तिथि दर्ज करें |
  • डिलिवरी की संभावित तिथि दर्ज करें |
  • यदि बच्चे का जन्म हो चुका है तो जन्म की तारीख दर्ज करें |
  • प्रेगनेंसी से जन्मे बच्चों की संख्या का सिलेक्शन करें |
  • आपके बच्चे का जन्म कहाँ हुआ है सिलेक्शन करें जैसे_
    • Government Hospital
    • Private Hospital
    • Home
    • Transit
    • Aanganwadi Center
  • संस्था का नाम लिखें |
  • बच्चे का जेंडर सेलेक्ट करें |

Present Address

  • अपना पूरा वर्तमान पता पिनकोड सहित दर्ज करें |
  • आंगनबाड़ी का सिलेक्शन करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. इस योजना का लाभ कितने बच्चों तक देय है?
  2. PMMV योजना में लाभार्थी को कितने रुपये मिलते है?
  3. किस योजना के तहत महिलाओं को पहली संतान होने पर 6,000/- रुपये एकमुश्त दिए जाते है?
  4. प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में कितनी किस्तों में पैसा दिया जाता है?
  5. क्या एक रजिस्ट्रेशन से तीनों स्टेप्स के लिए आवेदन कर सकते है?