नमस्कार दोस्तों. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों खेती के लिए करने के सबसे
सस्ता लोन देने की योजना बनायीं है ताकि किसान अच्छे से खेती कर सकें. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री
कैलाश चौधरी के मुताबिक आने वाले 25 दिनों में 2.5 करोड़ किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड
(KCC-Kisan Credit Card) के द्वारा से 2 लाख करोड़ रूपये का कर्ज उपलब्ध करवाया जाएगा.
यह पैसा सिर्फ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को ही दिया जाएगा. इसमें अगर
आप मछली पालन और पशु पालन करना चाहते है. तो आप इसका फायदा उठा सकते है.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया है की 1 मार्च से लेकर अब तक देश के 3 करोड़ किसानो
को 4.22 लाख करोड़ रूपये का कृषि कर्ज दिया गया है. जिसमे 3 महीने का ब्याज माफ़ है यहीं नहीं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 25 लाख नए किसानो को Credit Card जारी किये गए है.
इसकी लिमिट 25 हजार करोड़ होगी.
यह भी पढ़ें: इस App के जरिये घर बैठे अपडेट करें Pan Card डिटेल्स
दोनों योजनाओं के लाभ पाने वाले व्यक्तियों में गैप
उधर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के CEO विवेक अग्रवाल ने बताया है की प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना और KCC के लाभार्थियों के बीच 2.5 से 3 करोड़ का गैप है, 24 फ़रवरी
से चलाये गए विशेष अभियान में 75 लाख आवेदन हुए थे जिसमे 45 लाख लोगो के कार्ड बनाने के
लिए मंजूरी दी गई है
7 करोड़ किसानो के पास है Kisan Credit Card
इस टाइम पर लगभग 7 करोड़ किसानो के पास Kisan Credit Card हैं.जबकि 9.87 करोड़ किसानो
को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंन्तर्गत सालाना 6000 रूपये दिए जा रहे है. प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजनाके लाभार्थियों को लोन लेना इसलिए आसान होगा क्योंकि उनके रेवेन्यू रिकॉर्ड,
आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को केंद्र सरकार पहले ही अप्रूव्ड कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना क्या है?
15 लाख करोड़ का कृषि कर्ज देने का है प्लान
सरकार का लक्ष्य PM Kisan Samman Nidhi Yojana से जुड़े सभी किसानो को सस्ते दर पर
खेती-किसानी को आगे बढाने के लिए कर्ज उपलब्ध करवाना है. इसीलिए इस बार बजट में रिकॉर्ड
15 लाख करोड़ रूपये का कृषि कर्ज बांटने के लिए योजना बनायीं गयी है.
Kisan Credit Card का सबसे सस्ता लोन
Kisan Credit Cardपर कर्ज की दर 4% है. किसान 4% की ब्याज दर पर सिक्योरिटी के बिना
1.60 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है अगर आप समय पर भुगतान करने पर, लोन की राशि को
3 लाख तक बढाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:Aadhaar Card से PAN Card सावधानी से करें लिंक, इन बातो का रखे ध्यान
इस प्रकार बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड
- सबसे पहले आपको पीयम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए.
इस वेबसाइट में फार्मर टैब के दाहिने और download KCC Form का ऑप्शन दिया गया है.
2. इसके जरिये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फार्म डाउनलोड कर सकते है. और फिर आपको
फार्म को प्रिंट करना होगा और उसके बाद उस फॉर्म को भरना होगा.
3. उसके बाद किसान अपने करीब स्तिथि कमर्शियल बैंक में यह फार्म को भरकर जमा कर सकते है
और जब आपका कार्ड तैयार हो जाएगा तब सूचित किया जायेगा फिर यह उसके पते पर भेज दिया जायेगा.
4. यह फॉर्म नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के अलावा मौजूदा कार्ड की लिमिट बढ़ाने
और बंद पड़े क्रेडिट कार्ड को शुरू के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है
5. एक पेज के इस फॉर्म को भरना काफी आसान है. इसमें किसान को सबसे पहले बैंक का नाम जिसमें
आवेदन कर रहें उसका नाम और शाखा की जानकारी भरनी होगी.
यह भी पढ़ें:किसानो के बैंक अकाउंट में आने लगी पीयम किसान योजना की 2000 की क़िस्त, घर बैठे चेक करें स्टेटस्
6. नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ”इश्यू ऑफ फ्रेश केकेसी” पर टिक करना होगा. इसके अलावा
आवेदक का नाम और किसानों को पीएम किसान योजना के लिए दिये गए बैंक खाते का नाम भरना होगा.
7. बाकी सभी जरूरी जानकारी (KYC) बैंक पीएम किसान वाले खाते से खुद मिलान कर लेंगे.
इसलिए नए सिरे से केवाईसी कराना भी जरूरी नहीं है.
8. अगर आपका पहले से कोई कृषि लोन चल रहा है तो इसके बारे में जानकारी देनी जरूरी है. कितनी
जमीन खतौनी में आपके नाम है.
9. गावं का नाम, खसरा संख्या, कितने एकड़ जमीन है और कौन सी फसल बोने जा रहे है खरीफ,
रबी या फिर और कोई आपको इसके बारे में फार्म में जानकारी देनी होगी.
10. साथ ही में डिक्लेरेशन भी देना होगा कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान
क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे