Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana रूपये 330 मे 2 लाख बीमा
Jeevan Jyoti Bima Yojana परिचय :
भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों विशेषकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए! समय-समय पर महत्वपूर्ण योजनायें लायी जाती रही हैं! और इसी कड़ी में भारत के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में! भारत सरकार द्वारा PMJJBY प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई वर्ष 2015 में की गयी थी !
प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को जोखिम से सुरक्षा प्रदान करना है! क्योकि यह एक टर्म Insurance plan है ! टर्म प्लान के अंतर्गत बीमा धारक की मृत्यु! हो जाने पर बीमा कंपनी द्वारा बीमा की रकम का भुगतान किया जाता है !
पॉलिसी प्लान लेने के लिए! नागरिकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष! और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए! इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है ! इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक को! हर साल 330 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा ! यह हर साल मई महीने में ग्राहक के खाते से ऑटो डेबिट किया जाता है !
एक बड़ी राहत यह है कि इसके अंतर्गत (EWS) और (BPL) सहित सभी आय वर्ग के लिए प्रीमियम की किफायी दर उपलब्ध है ! PMJJBY में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है । Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा ।
जीवन बीमा क्यों है सभी के लिए जरुरी :
आज के समय में जहाँ लोग अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य को देखते हुए! Retairement planning कर रहे हैं! वहीं पेंशन प्लान को भी वरीयता दे रहे हैं! जीवन के जोखिम से सुरक्षा प्राप्त करने के लिए Term Insurance Plan को भी महत्वता दे रहे हैं !
मुख्यतः Term Insurance Plan लेना हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है! क्योकि आज के समय में हर व्यक्ति अपने बेहतर कल को प्राथमिकता देते हुए जीवन जी रहा है! और आज ही अपने और अपने परिवार के बेहतर कल को सुरक्षित करना चाहता है!
ऐसे में कई बीमा कंपनियां जीवन बीमा की सुविधा प्रदान कर रही हैं! लेकिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हर वर्ग को आकर्षित कर रही है! इसका मुख्य कारण यह है की समाज का गरीब एवं मध्यम वर्ग भी इस योजना में शामिल हो सकता है! और लाभान्वित हो सकता है !
PMJJBY के अंतर्विगत विगत 5 वर्षों में प्राप्त मृत्यु दावे !
विगत – वर्ष | प्राप्त मृत्यु दावे | वितरित की गयी धनराशी |
2016-17 | 59,118 | 1,182.36 करोड़ रुपए |
2017-18 | 89,708 | 1,794.16 करोड़ रुपए |
2018-19 | 1,35,212 | 2,704.24 करोड़ रुपए |
2019-20 | 1,78,189 | 3563,78 करोड़ रुपए |
2020-21 | 2,34,905 | 4698.10 करोड़ रुपए |
योजना PMJJBY के अंतर्गत (COVID) विशेष – जीवन ज्योति बीमा योजना एक प्रकार का टर्म Insurance Plan है। जिसके माध्यम से मृत्यु होने पर नॉमिनी को ₹200000/- की राशि प्रदान की जाती है। वह सभी नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण या फिर किसी और कारण से हुई है और वह सदस्य इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत था तो वह ₹200000/- तक की बीमा राशि प्राप्त करने योग्य है लेकिन इस योजना का लाभ वह तभी उठा पाएगा जब पॉलिसी धारक ने 2020-21 में यह पॉलिसी खरीदी है।
यह भी पढ़ें – NPS स्कीम में पेंशन के साथ पायें 1.5 करोड़ रूपये, ऐसे करें आवेदन
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की शर्तें :
- पॉलिसी को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष है!
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है!
- बैंक को सेविंग बैंक अकाउंट ऑटो डेबिट के लिए अपनी सहमति देनी अनिवार्य हैं।
- इसके तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ₹330 के प्रीमियम का प्रतिवर्ष भुगतान करना अनिवार्य होता है।
- हर साल इस योजना का नवीकरण 1 जून को करना अनिवार्य होता है जो की ऑटो डेबिट के माध्यम से होता है !
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ केवल एक बैंक खाते के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।
- दुर्घटना में हुई मृत्यु को छोड़कर Policy लेने के 45 दिन के अन्दर किया गया क्लेम अमान्य होगा !
PMJJBY किन परिस्थितियों में भुगतान नहीं मिलेगा :
- लाभार्थी का बैंक खाता बंद हो जाने पर।
- बचत खाते में प्रीमियम की राशि ना होने पर।
- 55 साल की उम्र पूरी हो जाने पर !
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana दस्तावेज़ :
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- कम्प्लीट फॉर्म
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक लाभार्थी जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा ।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा ।पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस फॉर्म को बैंक में जमा करवाना होगा जहां पर आपका सक्रिय बचत बैंक खाता खुला होगा ।
- आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते में पर्याप्त शेष राशि हो।
- इसके बाद योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि (Consent Letter and Premium Amount) के ऑटो-डेबिट जमा करे। सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
- Pradhan Matri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए आवेदन पत्र या सहमति-सह-घोषणा फॉर्म (Application Form or Consent-cum-Declaration Form) नीचे दिए गए लिंक पर वांछित भाषा में आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम प्रक्रिया :
- जिस व्यक्ति का बीमा करवाया गया हो तो उसकी मृत्यु होने के बाद उनके नॉमिनी प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम कर सकते हैं।
- इसके बाद सबसे पहले पॉलिसी धारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना चाहिए।
- फिर नॉमिनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी।
- फिर नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चैक के फोटोग्राफ जमा करने होंगे।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Helpline Number :
अपने इस लेख में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है। यदि आप अभी भी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 18001801111 / 1800110001 है।
राज्यों के अनुसार टोल फ्री नंबर डाउनलोड :
यदि आप PMJJBY प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप जनसुरक्षा की Official website के होम पेज पर जाकर Contact के Option पर क्लिक करना होगा! यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा जिस पर आप अपने राज्य के अनुसार (State wise) टोल फ्री नंबर प्राप्त कर सकते हैं !
State wise पी. डी. एफ. डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Download P.D.F
यह भी पढ़ें – Atal pension yojana अब ऑनलाइन खोलें खाता मिलेगी 10 हजार मासिक पेंशन
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Full Live Details :
जीवन ज्योति बीमा योजना से सम्बंधित प्रश्न, FAQs :
दोस्तों योजनाओं को लेकर आप सभी जो प्रश्न अक्सर पूछते हैं उनके जवाब यहाँ पे दिए जा रहें हैं :
प्रश्न 1. जीवन ज्योति किस तरह का Insurance प्लान है ?
उत्तर. योजना एक साल की कवर टर्म लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है ! जिसका नवीकरण साल दर साल,करना होता है! इसका उद्देश्य किसी भी कारण से मृत्यु के लिए जीवन बीमा कवर प्रदान करना है!
प्रश्न 2. प्रीमियम Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
(PMJJBY ) योजना के अंतर्गत कैसे देय होगा ?
उत्तर. ग्राहक के खाते से हर वर्ष 330/- रूपये Jeevan Jyoti का प्रीमियम ऑटो डेबिट होगा जिसके एवज में उसे 2 लाख का बीमा कवर मिलेगा !
प्रश्न 3. मान्यता जना PMJJBY के लिए कौन मान्य होगा ?
उत्तर. हर वह नागरिक जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष के मध्य है और जिसका बचत बैंक खाता है वह Jeevan Jyoti योजना के लिए मान्य होगा !
प्रश्न 4. प्रीमियम PMJJBY के तहत कैसे विनियोजित होगा ?
उत्तर. प्रति सदस्य द्वारा LIC एवं अन्य बीमा कंपनी को प्रतिवर्ष देय राशि रु. 289, बी.सी. माइक्रो कोर्पोरेट एजेंट को व्यय की प्रतिपूर्ति रु 30 प्रतिवर्ष ,भागीदार बैंक को प्रशासनिक खर्चों की प्रतिपूर्ति रु 11 प्रति सदस्य वार्षिकी !
प्रश्न 5. यह कवर किसी अन्य बीमा योजना के कवर के अतिरिक मान्य होगा ?
उत्तर . हाँ यदि आपने पहले से कोई टर्म Insurance प्लान ले रखा है तब भी यह मान्य होगा !