प्रधान मंत्री आवास योजना किसानो को कैसे मिल सकता है जरुर देखे

Pradhan mantri Awas Yojana 

हैल्लो दोस्त मै पंखुड़ी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की प्रधान मंत्री आवास योजना किसानो को कैसे

मिल सकता है यह जान लो आप को पूरी जानकारी देने वाले है

इस योजना मै प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए मध्यम वर्ग (MIG) के लिए दो श्रेणी बनाई गई है।

इसमें 6 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की पहली कटेगरी है

जबकि दूसरी कटेगरी 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए की है। अब आगे पढ़िए कि 6 से 18 लाख

सालाना आय वर्ग के लोग कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

यह भी पढ़े Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme Details in Hindi – प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है

प्रधानमंत्री आवास इस योजना में क्या क्या है शर्ते 

इस योजना कुछ शर्ते है जो आप के लिए जानना अनिवार्य है पीएम आवास योजना का उद्देश्य है

कि सभी को पक्का घर मिले सकते है ,pm awas yojana eligibility in hindi,pmay 2019 in hindi। हां इस

योजना की कुछ शर्तें जरूर हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

सबसे पहले तो ऐसे लोग जिनके पास इस पहले से घर है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का नियम है कि लाभ उसे ही मिलेगा जिसके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होगा।

प्रधान मंत्री आवास के निर्देश 

इस योजना में आप को बताये गे की जो है इसके है निर्देश वह पक्के घर का लाभ उठाने वाले माता-पिता के

विवाहित बेटे-बेटियां तो वैसे भी अलग परिवार माने जाते हैं।

हालांकि, पति-पत्नी दोनों PMAY का लाभ नहीं ले सकते। यानी, बेटे-बहू या बेटी-दामाद के नाम पर हर हाल में

एक ही मकान पर सब्सिडी मिल सकती है। यह उनकी मर्जी होगी कि मकान का मालिकाना हक कोई एक अपने पास

रखें या दोनों साथ-साथ। आगे पढ़ें कितनी ब्याज पर कितनी सब्सिडी देगी सरकार

यह भी पढ़े Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Online Registration

कितना मिलेगा आवास के लिए पैसे 

प्रधानमंत्री आवास के लिए कितने पैसे प्राप्त कर सकते है pradhanmantri aavas yojna,pmay kya haजो लोग

घर खरीदने की बजाय इसे खुद बनवा रहे हैं,

उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। जिनके पास अभी पक्का मकान है,

वो इसकी मरम्मत करने या इसमें कुछ और कमरे जुड़वाने या किसी दूसरे तरह से इसका विस्तार

करने के लिए भी लोन ले सकते हैं।

बैंक आपको मौजूदा पक्का मकान में किचन, कमरा आदि बनाने के लिए योजना के तहत लोन देने से यह कहकर

इनकार नहीं कर सकता कि आपके पास पहले से ही पक्का मकान बनवा सकते है

प्रधानमंत्री आवास योजना कैसे करे ऑनलाइन 

इस योजना में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए

पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में आवेदन कर्ता अपने किसी नजदीकी csc या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही दूसरी प्रक्रिया के अनुसार आप प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

स्वयं आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े प्रधानमंत्री आवास योजना में जाने कैसे मिल सकता है होम लोन