प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020

आवास योजना कार्यक्रम में इन कमियों को दूर करने लिए और 2020 तक सभी को मकान
उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबध्यता को ध्यान में रखते हुए इंदिरा आवास योजना को
01/04/2016 से प्रधानमत्री आवास योजना -ग्रामीण में पुनर्गठित कर दिया गया हैं |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आज हम बात करने वाले है आप इसकी लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए कौन-कौन लोग पात्र है और कौन से दस्तावेज
जरुरी है इसके के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 लिस्ट 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 की लिस्ट ऑनलाइन देखने लिए नीचे दिए

गये लिंक पर क्लिक करें 

https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

State Name Registration Website/Status
Uttar Pradesh  
Delhi  
Andhra Pradesh  
Arunachal Pradesh  
Assam  
Bihar  
Dadra and Nagar Haveli  
Kerala  
Ladakh  
Madhya Pradesh  
Rajasthan  
Punjab  
Sikkim  
Uttarkhand  
West Bengal  
Tripura  
Telangana  
Tamil Nadu  
Odisha  
Puducherry  
Meghalaya  
Manipur  
Mizoram  
Nagaland  
Lakshadweep  
Karnataka  
Jharkhand  
Jammu and Kashmir  
Himachal Pradesh  
Harayana  
Goa  
Gujarat  
Daman and Diu  
Chandigarh  
 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020

हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन
देख सकते है | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के अंतर्गत जिन आवेदकों
ने रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन किये थे और वह ग्रामीण आवास योजना लिस्ट का इंतज़ार
कर रहे थे उन आवेदकों के लिए PMAY- Gramin की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर सूची जारी कर दी गई हैं |

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथि वर्ष 2016 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि Available Now
योजना का प्रकार Central Govt. Scheme
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
लाभार्थी SECC-2011 Beneficiary
उद्देश्य House For all
आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/

पीएम ग्रामीण आवास योजना 2020 की पात्रता (PMAYG)

1. बेघर परिवार, ऐसे परिवार जिनके पास अपना घर नही हैं |
2. ऐसे घर जिन घरों में शून्य, एक या दो कमरे होते हैं, उनमें कच्ची दीवार और कच्ची छत होती है।
3. 25 वर्ष से अधिक आयु के साक्षर वयस्क बिना परिवार वाले।
4. 16 से 59 वर्ष की आयु के वयस्क पुरुष सदस्य के बिना घर।
5. 16 और 59 वर्ष की आयु के बीच किसी भी वयस्क सदस्य के बिना घर।
6. बिना सक्षम सदस्यों वाले और अक्षम सदस्य वाले घर।
7. भूमिहीन परिवार जो आकस्मिक श्रम से आय प्राप्त करते हैं।
8. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य, और अल्पसंख्यक।
9. वे कारक जो PMAY ग्रामीण योजना से लाभार्थियों को बाहर करेंगे

प्रधानमंत्री  ग्रामीण आवास योजना 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. आधार कार्ड
2. दो फोटो पासपोर्ट साइज़ के
3. मनरेगा-पंजीकृत लाभार्थी जॉब कार्ड
4. बैंक खाता पासबुक
5. बिजली बिल की कॉपी
6. राशन कार्ड
7. SBM संख्या अगर उपलब्ध हो

pmayg के तहत साहयता राशि क्या है?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान के न्यूनतम आकार को 20 वर्गमीटर से
बढ़ाकर साफ-सुथरे रसोई घर सहित 25 वर्गमीटर कर दिया गया है। इकाई सहायता मैदानी
क्षेत्रों में 70,000 रू. से बढ़ाकर 1.20 लाख रू. तथा पर्वतीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों और आईएपी
जिलों में 75,000 रू. से बढ़ाकर 1.30 लाख रू. कर दी गई है। लाभार्थी मनरेगा योजना से
90/95 दिनों की अकुशल मजदूरी पाने के हकदार हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?

पीएमएवाई-जी का उद्देश्य सभी बेघर परिवारों तथा कच्चे एवं टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले
परिवारों को वर्ष 2022 तक बुनियादी सुविधाओं से लैस पक्का मकान उपलब्ध कराना है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कच्चे/टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले एक करोड़ परिवारों को
तीन वर्षों में अर्थात 2016-17 से 2018-22 तक मकान उपलब्ध कराना है।

अधिक जानकारी व किसी भी शिकायत के लिए नीचे दिए गये नंबर का उपयोग करें 

पीएमएवाई-जी तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन सं. : 1800-11-6446

हमें मेल करें -:[email protected]

पीएफएमएस तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन सं. : 1800-11-8111

हमें मेल करें -:[email protected]

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे youtube videso भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गए Youtube आइकॉन पर क्लिक करें 

 

sarkaridna Youtube