pradhan mantri awas yojana apply online Urban | PMAY 2021

pradhan mantri awas yojana apply online Urban | PMAY 2020

प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ में एक योजना है इस योजना के द्वारा कमजोर आय वर्ग

के लोग घर लेने का सपना पूरा कर सकते है.Pradhanmantri Awas Yojana(2020) के तहत सहरी या ग्रामीण

क्षेत्रों में सस्ते घर खरीद सकेंगे.Pradhanmantri Narendra Modi ने 25 जून 2015 को इस योजना की शुरूवात

की थी. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक घर का आकार 30 वर्ग मीटर तक हो सकता है

यह भी पढ़ें:जन धन योजना के द्वारा प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकते है खाता, सरकारी योजनाओं का आसानी से मिलने लगेगा लाभ

किन-किन लोगों मिलता है इस योजना का फायदा (2020)

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सस्ते मकान मिलते है.इसमें तीन श्रेणी होती है. आर्थिक रूप से कमजोर,

निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग.

1.आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) – 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार होने चाहिए.
2 . निम्न वर्ग(LIG)-3 लाख से 6 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार 
3. मध्यम वर्ग(MIG)- 6 लाख से 12 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार
EWS और LIG वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का फायदा 31 मार्च 2022 तक मिलता रहेगा
यह भी पढ़ें:Gas Booking सिस्टम हुआ आसान Whatsapp से हो जाएगी गैस बुक, Online Payment की भी सुविधा

आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए.

Pradhanmantri Awas Yojna तहत आवेदन करने के लिए पैन कार्ड, पहचान पत्र होना जरूरी है.

एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी किया गया

कोई भी फोटो आई कार्ड आदि होना चाहिए. इनकम प्रूफ में पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, इनकम

टैक्स रिटर्न की रसीद और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी क़िस्त आने से पहले कर ले यह काम नहीं फिर मलते रह जायेंगे हाथ

Pradhanmantri Awas Yojna कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन online और offline के माध्यम से कर सकते है online

के लिए http://pmaymis.gov.in/ के द्वारा आवेदन कर सकते है इसके अलावा कामन सर्विस सेंटर

(CSC) के माध्यम से उपलब्ध फार्म भरकर offline Apply किया जा सकता है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube