Pradhan Mantri Awas Yojana,2022 ऐसे करें आवेदन मिलेगा योजना का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 : 

दोस्तों देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में Pradhan Mantri Awas Yojana को शुरू किया गया था! जिसका उद्देश्य गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराना है! आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देश के अन्दर गरीबी रेखा! से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को दिया जाता है! जिनके पास रहने के लिए आवास उपलब्ध नहीं है!

दोस्तों अगर आपके पास रहने के लिए कच्चा मकान उपलब्ध है! अथवा आपके पास रहने के लिए मकान नहीं है! सिर्फ जमीन है तो आप सभी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास! प्राप्त करने के लिए आवेदन करके Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ! उठा सकते हैं! योजना के तहत आवेदन का पूरा प्रोसेस हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको योजना के तहत आवास का लाभ लेने के लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!

बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाईट- https://pmaymis.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है! आप कुछ ही स्टेप्स के अन्दर योजना के तहत आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं! 2023 तक सरकार द्वारा सभी आवेदकों को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है! 2.6% सब्सिडी का लाभ आपको योजना के तहत दिया जाता है!

यह भी पढ़ें – Sukanya Yojana, 2022 में हुए बड़े बदलाव, जानें कैसे निकाल सकते हैं समय से पहले अपने पैसे

Important Documents For Pradhan Mantri Awas Yojana 2022

आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है! इन दस्तावेजों के बगैर आप आवेदन नहीं कर पायेंगे! यहाँ हम आपको Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची बताने जा रहे हैं!

  • Aadhar Of Applicant
  • Pan Card Of Applicant
  • e mail id
  • Bank Passbook
  • Discription Of Land
  • Valid Mobile Number

Eligibility For Pradhan Mantri Awas Yojana : 

अब बात करें अगर Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत पात्रता! की तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत! व्यक्ति के पास निम्नलिखित प्रकार की पात्रताएं होनी चाहिए! तभी वह योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकता है!

  • पहले से आवेदक के पास कोई पक्का मकान उपलब्ध नहीं होना चाहिए!
  • आपकी बैंक डिटेल्स आपके पास होनी चाहिए!
  • परिवार की वास्तविक इनकम का प्रमाण आपके पास होना चाहिए!
  • आधार कार्ड के साथ सभी जरुरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए!

How To Apply PM Awas Yojana Online : 

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं! अगर आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग के दफ्तर जाना होगा! जहाँ से आपको योजना के तहत आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा! आपको वहां से एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है! इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां ध्यानपूर्वक भर कर के फॉर्म के साथ में जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर के फॉर्म को जमा कर देना होगा!

PM Awas Yojana Online Apply Process :

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट- PMaymis.Gov.in पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिस में से आपको एक को सेलेक्ट करना होगा!
  • अगर आप अभी झोपड़पट्टी क्षेत्र में रह रहे हैं! तो आपको For Slum Dwellers को Select करना होगा! अन्यथा ड्रॉप डाउन मेन्यू से Benefit Under Other 3 Components को Select करें!
  • फिर आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा! जहाँ पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर इंटर कर के प्रोसीड के Option को Click करना होगा!
  • अगर आपके द्वारा कॉलम में आधार का बिलकुल सही नंबर डाला गया है! तो आपके सामने एक नया पेज शो हो आएगा!
  • इस पेज में आपका आवेदन फॉर्म होगा! इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको सही सही फिल करनी है!
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां अच्छे से भरने के बाद आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको सेव के विकल्प पर क्लिक करना होगा! फिर आपके सामने एक और पेज खुल कर के आएगा!
  • जिस में आपका आवेदन फिल हो कर के आ जायेगा! अब आप इस आवेदन को प्रिंट आउट की मदद से निकल सकते हैं!
  • अगर भविष्य में आप कभी अपना स्टेटस देखना चाहते हैं! तो आधार नंबर या एप्लीकेशन नंबर की सहायता से अपने स्टेटस को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं!

FAQs About Pradhan Mantri Awas Yojana :

प्रश्न 1. PMAY Subsidy का लाभ कौन कौन उठा सकता है ?

उत्तर. इस शर्त पर कि व्यक्ति के पास भारत के किसी भी हिस्से में पक्का मकान! अथवा घर नहीं है वे लोग इस योजना के तहत! कवर किये जायेंगे बशर्ते वे योजना की अन्य पात्रताओं को पूरा करते हों!

प्रश्न 2. लाभार्थी परिवार के रूप में किसे स्वीकृति दी जाएगी ?

उत्तर. लाभार्थी परिवार में पति पत्नी अविवाहित बेटे और अविवाहित बेटियां शामिल की जायेंगी!

प्रश्न 3. योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए आय के मानदंड क्या हैं ?

उत्तर. PMAY Yojana के तहत आय के मानदंड निम्न प्रकार से हैं –

  • 3 लाख तक की सालाना आय वाले EWS परिवार व्यक्ति!
  • 3 लाख से 6 लाख सालाना आय वाले LIG परिवार!
  • 6 लाख से 12 लाख आय वाले MIG l परिवार!
  • 12 लाख से 18 लाख तक की आय वाले MIG ll वाले परिवार!
प्रश्न 4. PMAY योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से हैं ?

उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी स्कीम का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • घोषणा यानी कि डिक्लेरेशन फॉर्म (राज्य कानून के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी एफिडेविट जीती होनी चाहिए!
  • परमानेंट अकाउंट नंबर अगर पैन आवंटित नहीं है तो फॉर्म 60 आवश्यक है!
  • लाभार्थी परिवार में आवेदकों के लिए आधार संख्या (MIG l और MIG ll) श्रेणी के लिए!
  • आवेदक का इनकम प्रूफ (मान्य इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट ITR या FORM -16 1 वर्ष का 12 सैलरी स्लिप!
  • PMAY परिशिष्ट (राज्य के कानूनों के अनुसार टॉपअप परिशिष्ट स्टाम्प ड्यूटी के समान है!
  • एंड यूज अंडर टेकिंग सर्टिफिकेट !
प्रश्न 5. प्रत्येक कैटेगरी के अंतर्गत लागू ब्याज की सब्सिडी क्या है ?

उत्तर. प्रत्येक कैटेगरी की पात्र लोन राशि पर लागू ब्याज सब्सिडी दर निम्न प्रकार से है –

  • EWS/LIG – 6.5%
  • MIG l – 4 %
  • MIG ll – 3 %
प्रश्न 6. PMAY सब्सिडी अधिकतम कितने वर्षों के लिए मान्य है ?

उत्तर. PMAY सब्सिडी अधिकतम 20 वर्षों के लिए मान्य है!

Note : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत आवेदन! करने के लिए पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है! अगर आपका कोई प्रश्न प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने से सम्बंधित है! तो आप कमेन्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!