Rules For PPF Account Holders :
PPF Rules In Hindi : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पीपीएफ अकाउंट रूल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं! जिससे की आप आसानी से अपना पीपीएफ अकाउंट से सम्बंधित नियमों को जान सकेंगे! अगर आप भी एक पीपीएफ खाताधारक हैं! तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़नी चाहिए! क्योकि इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको पीपीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए पीपीएफ अकाउंट से सम्बंधित जरुरी जानकारी साझा करेंगे!
दोस्तों पीपीएफ अकाउंट रूल्स के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे! की पीपीएफ का फुल फॉर्म Public Provident Fund होता है! पीपीएफ सरकार द्वारा संचालित भविष्य निधि योजना है! जिसमें की सभी भारतीय नागरिक अपना पीपीएफ भविष्यनिधि अकाउंट खोल सकते हैं! इस अकाउंट को खोलकर आप अपने अथवा अपने बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करते हैं!
Interest Rate Under PPF Scheme : ऐसे लोग जो की लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, उनके लिए पीपीएफ एक बेहतर विकल्प है! वर्तमान में पीपीएफ पर 7.1% की दर से ब्याज सरकार द्वारा दिया जाता है! इसमें निवेश करने पर आपको अच्छी ब्याज दर के अनुसार रिटर्न मिलने के साथ-साथ बेहतर इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है! लेकिन पीपीएफ और पीपीएफ नियमों से सम्बंधित ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो की पीपीएफ खाता धारक नहीं जानते हैं! जिनके बारे में यहाँ हम आपको विस्तृत रूप से बताएँगे!
यह भी पढ़ें : बैंक मित्र क्या है और बैंक मित्र कैसे बनें ? जानें सैलरी, योग्यता, आवेदन प्रोसेस
पीपीएफ खाताधारकों के लिए जरुरी नियम कुछ इस प्रकार से हैं :
- अगर आप अपना अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य का पीपीएफ खाता खुलवाना चाहते हैं! तो इसके लिए Minimum PPF Deposit Ammount – 500 Per Annum है!
- अधिकतम की बात की जाए तो Maximum PPF Deposit Ammount – 1.5 Lakh Per Annum है! पीपीएफ अकाउंट में प्रति वर्ष अधिकतम जमा करने की राशि 1.5 लाख रूपये इन्वेस्ट किये जा सकते हैं!
- ब्याजदर की बात करें तो पीपीएफ अकाउंट पर चक्रवृद्धि ब्याज दर के अनुसार ब्याज दिया जाता है!
- इसके अलावा यह राशि आपको हर साल अपने पीपीएफ खाते में 15 वर्षों तक लगातार इन्वेस्ट करनी पड़ती है!
- एक व्यक्ति के नाम पर केवल एक पीपीएफ खाता खोला जा सकता है!
- पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है! लेकिन इसके लिए आपको निर्धारित नियम एवं शर्तों को पूरा करना होगा!
- अभिभावक अथवा माता-पिता बच्चों के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं!
- अकाउंट ओपनिंग के कुछ वर्षों बाद पीपीएफ अकाउंट से आंशिक तौर पर निकासी की जा सकती है! लेकिन इसके लिए आपको पीपीएफ से जुड़े नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा!
- खाते की परिक्वता अवधि पूरी हो जाने पर आप अपने पीपीएफ अकाउंट से ब्याज सहित पूरे पैसे निकाल सकते हैं! इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप अपने पीपीएफ अकाउंट को 5-5 वर्षों के टाइम पीरियड के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं!
Withdrawal Rules Under PPF Scheme :
PPF Withdrawal Rules : अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं! तब भी पैसा निकालने के लिए आपको पीपीएफ रूल्स (नियमों) को फॉलो करना होता है! इसके लिए आप कुछ जरुरी नियम एवं शर्तों के तहत ही पैसा निकाल सकते हैं!
PPF Loan Rules, Term And Conditions :
जहाँ तक बात पीपीएफ लोन रूल्स की है तो पीपीएफ लोन रूल्स के तहत आपको पीपीएफ अकाउंट पर लोन दिया जाता है! लेकिन पीपीएफ लोन पर ब्याज दर साधारण लोन से कुछ अधिक होती है! इसके अलावा आप पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के तीन वर्श्ज बाद ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं! तीन वर्ष से पूर्व पीपीएफ पर लोन नहीं दिया जाता है!
Account Opening Rules Under PPF Scheme :
बता दें की पीपीएफ अकाउंट ओपन करने से सम्बंधित भी कुछ नियम होते हैं जिन्हें पूरा करना आपके लिए जरुरी होता है! एक नागरिक अपना पीपीएफ खाता बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खोल सकता है! इसके लिए उसे अपने नजदीकी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाना होगा! अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं!
विभिन्न बैंक जैसे की SBI इत्यादि ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं! इसके लिए यह जरुरी है की आपका जिस बैंक में सेविंग अकाउंट हो और आप उस बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का लाभ लेते हों! तभी आप उस बैंक में अपना ऑनलाइन पीपीएफ बैंक अकाउंट खोल सकते हैं! साथ ही साथ आप आसानी से अपना पीपीएफ अकाउंट बैलेंस भी ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं!
PPF Withdrawal Rules In Hindi : अगर आप एक पीपीएफ खाता धारक हैं और आप भी पीपीएफ स्कीम के अंतर्गत निवेश करते हैं! तो आपको पीपीएफ से जुड़े नियम जरुर पता होने चाहिए क्योकि पीपीएफ अकाउंट ,में पैसा जमा करने से लेकर निकालने और अकाउंट मेच्योरिटी तक के लिए कुछ नियम हैं! जिन्हें सरकार द्वारा बनाया गया है! अपने पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं! तो आपको यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिनके बारे में अब हम आपको बताएँगे!
How To Withdraw PPF Money :
काफी लोगों द्वारा यह प्रश्न सामान्य रूप से पूछा जाता है की PPF Account Se Paisa Kaise Nikale तो आज हम आपको यदि आप पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने का प्रोसेस और पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के क्या नियम हैं के बारे में बताएँगे! अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं! तो आपको यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने से जुड़ी शर्तें निम्न प्रकार से हैं!
- अकाउंट की मेच्योरिटी यानी की खाते की परिक्वता अवधि के पूरा हो जाने के बाद आप! अपने पीपीएफ अकाउंट से ब्याज सहित पूरा पैसा एक साथ निकाल सकते हैं! इसके लिए आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा! लेकिन अगर आप पैसा निकालना नहीं चाहते हैं तो आप! अपने पीपीएफ अकाउंट को 5 वर्षों के लिए एक्सटेंशन यानी की बढ़ा भी सकते हैं!
- यदि आप पीपीएफ से पार्शयल विड्रावल करना चाहते हैं! तो आप पीपीएफ से पार्शल विड्रावल भी कर सकते हैं! इसके लिए आपको फॉर्म C को डाउनलोड करके अथवा! बैंक या पोस्ट ऑफिस से लेकर पीपीएफ अकाउंट पासबुक की कॉपी के साथ! फॉर्म C को भरकर बैंक अथवा डाकघर जहाँ भी आपने अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करा रखा है! वहां पर जमा कराना होता है!
- फॉर्म में आपको यह जानकारी भी देनी होगी की आपका पीपीएफ अकाउंट 5 वर्ष से अधिक पुराना हो गया है! क्योकि 5 वर्ष से पहले पीपीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी नहीं की जा सकती है! फॉर्म जमा करने के बाद बैंकिंग प्रोसेस को पूरा करके राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है! इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने पीपीएफ अकाउंट से पार्शल विड्रावल कर सकते हैं!
पीपीएफ से सम्बंधित जरुरी जानकारी प्राप्त करें – Click Here
Post Conclusion (PPF Rules In Hindi) :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको (PPF Rules In Hindi) पीपीएफ अकाउंट से जुड़े नियमों की जानकारी दी है! जिससे की आप काफी आसानी से पीपीएफ अकाउंट से जुड़े नियमों की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं! अगर आप अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करने जा रहे हैं! तो यह जानकारी आपके काफी काम आएगी! इसके अलावा अगर आपका पहले से ही पीपीएफ अकाउंट है! तब भी आप उससे जुड़े नियमों की जानकारियों को प्राप्त कर सकेंगे! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!