Post Office Savings Schemes Introduction :
भारतीय डाकघर द्वारा देश के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार के वित्तीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न प्रकार की बचत एवं निवेश योजनाये चलायी जाती हैं ! Post Office Savings Schemes का उद्देश्य सम्बंधित वर्ग को लाभान्वित करना और लोगों के अन्दर बचत एवं निवेश को प्रोत्साहित करना होता है ! जिससे कि लोगों में बचत एवं निवेश करने की आदत पड़ सके साथ ही साथ भविष्य में उनके वित्तीय उद्देश्यों की पूर्ति हो सके !
डाकघर बचत योजनाओं को निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका माना गया है क्योंकी यहाँ पर आपके द्वारा जमा किये जाने वाले पैसे को सरकार द्वारा बांड्स इत्यादि में ही लगाया जाता है ! इसके अलावा डाकघर बचत योजनाओं में आपको अच्छा कम्पाउंड इंटरेस्ट/ ब्याज भी देखने को मिल जाता है जो कि बैंकों की तुलना में अधिक होता है !
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स! और उन पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स और वर्तमान में उन पर दिए जाने वाले ब्याज /इंटरेस्ट रेट के बारे में सही एवं सटीक जानकारी मिल सके !
यह भी पढ़ें – Post Office Savings अकाउंट पर मिलते हैं ढेरो लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें 0 बैलेंस खाता
अपनी बेटी के भविष्य को सुकन्या समृद्धि खाते के साथ न्यूनतम प्रारंभिक जमा राशि 250 रुपये के साथ सुरक्षित करें। अधिक जानकारी के लिए देखें: https://t.co/oDktgemmMY#AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/b5Jyx6YMWg
— India Post (@IndiaPostOffice) February 3, 2022
डाकघर बचत योजनाओं पर ब्याज (Post Office Savings Schemes)
दोस्तों पोस्ट ऑफिस आपको निम्नलिखित बचत एवं निवेश योजनाओं को ऑफर करता है! जिसमें निवेश शुरू करके आप अच्छा ख़ासा ब्याज कम सकते हैं ! साथ ही साथ अपने भविष्य को आर्थिक आधार पर सुरक्षित कर सकते हैं ! यहाँ पर हम आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स की जानकारी देने जा रहे हैं! जिससे कि अगर आप भी पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में निवेश की सोच रहे हैं! तो आप अपने लिए उपयुक्त निवेश एवं बचत योजना चुन सकें !
डाकघर बचत खाता:
अगर आप डाकघर बचत खाते के अंतर्गत ब्याज दर- 4 फीसदी ब्याज दिया जाता है! साथ ही साथ कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी की बात करें तो डाकघर बचत योजना खाते के अंतर्गत ब्याज वार्षिक आधार पर दिया जाता है ! बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के अंतर्गत आप चाहें तो चार तरह का टाइम डिपोजिट खाता खोलकर पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं!
- TD Account For 1 Year: ब्याज दर- 5.5 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/-), कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- हर तीन माह बाद की जाती है !
- TD Account For 2 Year: ब्याज दर- 5.5 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/-), कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- हर तीन माह बाद की जाती है !
- Time Deposite Account For 3 Year: ब्याज दर- 5.5 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/-), कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- हर तीन माह बाद की जाती है !
- Time Deposite Account For 5 Year: ब्याज दर- 6.7 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 687/-), पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- हर तीन माह बाद की जाती है !
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना:
वरिष्ठ और सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर यह योजना केन्द्रित है! जिसके अंतर्गत 60 वर्ष पूरे हो जाने के बाद ही इस योजना में प्रवेश लिया जा सकता है !यहाँ पर ब्याज दर आपको 7.4% की देखने को मिल जाती है जो कि तिमाही कम्पाउंडिंग पर आधारित रहती है !
मासिक आय योजना खाता:
मासिक आय बचत योजना के अंतर्गत निवेश एक निश्चित अमाउंट प्रत्येक माह पाने के लिए किया जाता है! इसके अलावा इस योजना पर आपको 6.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है! यानी कि इस योजना के अंतर्गत आप 10000 रूपये जमा करते हैं तो आपको 55 रुपे प्रतिमाह ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे ! इसमें कम्पाउंड फ्रीक्वेंसी मासिक ही रहती है !
राष्ट्रीय बचत पत्र :
राष्ट्रीय बचत पत्र के अंतर्गत कुल 5 वर्ष का निवेश किया जाता है यह भी पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर बचत एवं निवेश योजना है! 6.8% की दर से राष्ट्रीय बचत पत्र पर ब्याज दिया जाता है ! बात करें अगर कम्पाउंड फ्रीक्वेंसी की तो राष्ट्रीय बचत पत्र के अंतर्गत आपको
पीपीएफ:
डाकघर की सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय योजना PPF यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड है ! इसके अंतर्गत आपको 7.1% की दर से ब्याज मिलता है ! 15 वर्ष की अवधि के लिए इसमें निवेश किया जाता है यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है! यहाँ पर निवेश शुरू करके आप लोन का लाभ भी उठा सकते हैं क्योंकी PPF अकाउंट आपको लोन लेने की सुविधा भी देता है ! वार्षिक आधार पर कम्पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी यहाँ पर कैलकुलेट की जाती है !
किसान विकास पत्र:
kisan vikas patra के अंतर्गत कोई भी निवेश किया गया अमाउंट 124 महीने में दुगना हो जाता है! ब्याज की बात करें तो 6.9% चक्रिवृद्धि आधार पर ब्याज आपको किसान विकास पत्र के अंतर्गत वार्षिक आधार पर दिया जाता है! जिसकी कम्पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी वार्षिक होती है !
सुकन्या समृद्धि खाता:
SSY सुकन्या समृद्धि योजना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कन्याओं के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य के लिए चलायी जाने वाली योजना है जिसके अंतर्गत आप बैंक और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खाता खोल सकते हैं इस योजना के अंतर्गत 15 वर्षों तक निवेश करना अनिवार्य है!
बात करें अगर इस योजना की परिपक्वता अवधि की तो 21 वर्ष बात आप रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा 15 वर्ष पूरे हो जाने पर भी आप योजना से 50% पैसा निकाल सकते हैं ! इंटरेस्ट रेट 7.6% फीसदी कम्पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ आपको यहाँ पर मिलता है!
Interest Rate On Post Office Savings Schemes :
क्रम संख्या | उत्पाद | ब्याज दर दिनांक 01.04.2020 से 31.12.2020 तक | चक्रवृद्धिता बारंबरता |
---|---|---|---|
01. | डाकघर बचत खाता (बचत बैंक) | 4.0 | वार्षिक |
02. | 1 वर्षीय टीडी खाता | 5.5(रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- ) | तिमाही |
03. | 2 वर्षीय टीडी खाता | 5.5(रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- ) | तिमाही |
04. | 3 वर्षीय टीडी खाता | 5.5(रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- ) | तिमाही |
05. | 5 वर्षीय टीडी खाता | 6.7(रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 687/- ) | तिमाही |
06. | 5-वर्षीय आवर्ती जमा खाता (आर.डी) | 5.8 रु. 100/- का परिपक्वता मूल्य। 5 Year = 6969.67 जमा के विस्तार के बाद।. 6 Year = 8620.98 7 Year= 10370.17 8 Year= 12223.03 9Year= 14185.73 10Year=16264.76 | तिमाही |
07. | वरिष्ठ नागरिक बचत योजना | 7.4(रु. 10,000/- जमा पर तिमाही ब्याज रु.185/-) | त्रैमासिक और भुगतान किया |
08. | मासिक आय योजना खाता | 6.6 (रु. 10000/- जमा जमा पर मासिक ब्याज रु. 55/-) | मासिक और भुगतान किया |
09. | 5 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र ( VIII संस्करण)) | 6.8( रु. 1000/- जमा के लिए परिपक्वता मूल्य रु 1389/-) रुपये के लिए आईटी उद्देश्य के लिए ब्याज अर्जित रु. 1000/- डी.एन. 1stYear= Rs.68.00 2ndYear=Rs.72.62 3rd Year=Rs.77.56 4th Year=Rs.82.84 5th Year=Rs.88.47 | वार्षिक |
10. | पीपीएफ | 7.1 | वार्षिक |
11. | किसान विकास पत्र | 6.9 (124 महीने में परिपक्व होगी) | वार्षिक |
12. | सुकन्या समृद्धि खाता | 7.6 | वार्षिक |
FAQs About Post Office Savings Schemes :
प्रश्न 1. डाकघर बचत योजनाओं की अधिक जानकारी कैसे प्राप्त करें ?
उत्तर. डाकघर बचत योजनाओं की अधिक जानकारी आप इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं – https://www.indiapost.gov.in/
प्रश्न 2. क्या PPF पर लोन की सुविधा उपलब्ध है ?
उत्तर. हाँ PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा उपलब्ध है !
प्रश्न 3. सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि कितने वर्ष की है और प्रवेश की सीमा क्या है ?
उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रवेश की सीमा 10 वर्ष और योजना की अवधि 21 वर्ष है !