PMSBY योजना 2021 में 12 रूपए देने पर पायें 2 लाख रूपए

दोस्तों PMSBY योजना 2021 में 12 रूपए वार्षिक जमा करने पर 2 लाख रूपए आपको मिलेंगे | आज कल जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ रही है | वैसे वैसे दुर्घटनाओं के बढ़ने की भी आशंका बढ़ रही है | इस लिए इंश्योरेंस कराना जरूरी हो गया | इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की है | जिसमें सालाना केवल 12 रु० जमा करके आपको 2 लाख तक का प्रीमियम दिया जाएगा | दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे | क्या इसके उद्देश्य हैं , कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं | कौन लोग पात्र होंगे | आज इस बारे में सारी जानकारी आपको देंगे |

क्या है PMSBY योजना :

यह योजना एक लाइफ इन्श्योरेंसे योजना है जिसे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू की गयी थी | जिसमें सालाना केवल 12 रु० जमा करके आपको 2 लाख तक का प्रीमियम दिया जाएगा | PMSBY योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपना लाइफ इश्योरेंस कराता है तो उसको सालाना 12 रूपए जमा करने होंगे | दुर्घटना या मृत्यु की दशा में उस व्यक्ति के नाम पर परिवार को प्रीमियम दिया प्रदान किया जाएगा | यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाति है तो उसको 2 लाख रूपए प्रदान किया जाते हैं और यदि केवल अक्सिडेंट होता है | व्यक्ति आंशिक रूप से अक्षम हो जाता है तो उसको 1 लाख रूपए का प्रीमियम दिया जाता है | इस PMSBY योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले सकता है | जिसकी  उम्र 18 से 60 के मध्य हो |

किन लोगो के लिए है यह PMSBY 2021 योजना :

देश भर के गरीब तबके के तथा निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना यानि PMCBY आकस्मिक निधन या स्थायी अक्षमता के लिए 2 लाख रु० देगी |अस्थायी विकलांगता के लिए 1 लाख के प्रीमियम का भुगतान सरकार व्यक्ति को प्रदान करती है |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरुआत कब हुई :

PMSBY योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी |प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2014 को की थी | जो की देश के निम्न व गरीब लोगो के लिए शुरू की गयी थी | यह एक लाइफ इंश्योरेंस योजना है जो की बहुत ही कम रूपए से चालू की जाती है | जिसमें केवल सालाना 12 रु० जमा करने होते हैं | और दो लाख तक लाभ मिल सकता है |

यह भी पढ़ें – PVC आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई :Adhaar Card QR से होगी पहचान

2021 तक कितने लोग पीएमएसबीवाई योजना शामिल हुए :

दोस्तों इस PMSBY योजना में 2021 तक लगभग 13.53 करोड़ लोग शामिल हो चुके हैं | और प्रत्येक हफ्ते लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग इसके अंतर्गत शामिल हो रहे हैं | केंद्र सरकार की तरफ से दी गयी जानकारी के अंतर्गत इस योजना में लगातार लोग जुड़ रहे हैं | इस योजना से जुड़ने के लिए बैंक की तरफ से लोगो के पास सन्देश भेजे जा रहे हैं |

यह भी पढ़ें – क्रेडिट कार्ड क्या है कैसे काम करता है :Credit Card आवेदन

कैसे करें PMSBY में रजिस्ट्रेशन जानिए :

प्रिय दोस्तों इस PMSBY योजना में पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहन से आप PMSBY का आवेदन करा सकते हैं | बीमा एजेंट से भी इस योजना के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं | सरकारी कंपनियों के साथ-साथ और निजी कंपनियां भी इंश्योरेंस प्लान बेच रही हैं | यदि आप चाहते हैं की आपका 12 रु० का प्रीमियम आपके अकाउंट से सलाना स्वयं कटता रहे तो | इसके लिए आपको बैंक में मंजूरी देनी पड़ेगी |

यह भी पढ़ें – खोये या चोरी हुए पैन कार्ड को दोबारा कैसे रीप्रिंट करें:Pan Card

कौन कौन सी शर्तें हैं PMSBY योजना की :

  • यदि आपके बैंक में बैलेंस नही होगा तो इस दशा में पालिसी रद्द हो जाएगी |
  • इस योजना से एक बैंक खाते को जोड़ा जा सकता है |
  • सालाना किश्त ना जमा होने पर दुबारा से इसको चालू नही कराया जा सकता |
  • यदि आपका खाता बंद हो जाएगा तो आपकी पालिसी भी बंद हो जाएगी |

इस PMSBY योजना के लाभ :

  • मृत्यु या दुरघटना होने पर व्यक्ति को एक मुश्त 2 या 1 लाख की धनराशी प्रदान की जाती है |
  • यदि बीमा खरीदने वाले व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाए | तो उसे उसके इलाज के लिए 1 लाख की धनराशी उस व्यक्ति को प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना का लाभ 18-60 साल के बीच का कोई भी नागरिक ले सकता है |
  • PMSBY योजना की प्रीमियम किश्त बहुत कम है | 12 रु० जोकि केवल सलाना जमा करना होता है |