PMEGP Yojana Registration Process: दोस्तों देश में तेजी बढ़ती जनसंख्या के कारण युवाओं में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा बन गया है जिसके चलते आये दिन सभी युवा सरकार से धरना देकर अपनी मांगों को पूरा करने की कोशिश करते रहते है | हम जानते है की सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है, इसलिए इस समस्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया और युवाओं का मन बिज़नस की तरफ मोड़ने का फैसला लिया |
सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार से सम्बंधित कई सारी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना काफी सफल हुई है, जिसके चलते इस पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया और इसके दायरे को बढ़ाया गया | PMEGP Yojana Registration Process
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने 20,000/- करोड़ का रुपये का बजट पास किया है जिससे युवाओं को 10 वर्ष में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा तथा प्रत्येक युवा को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा |
पीएमईजीपी योजना क्या है?
PMEGP योजना युवाओं के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं में से एक है जो एक सब्सिडी लिंक योजना है | इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2008 को प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से संबोधन के समय की थी | यह योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) के अंतर्गत कार्य करती है | MSME के अधीन अन्य कई सारी योजनाएं कार्य करती है जैसे_
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना(PMEGP)
- खादी(KHADI)
- ग्रामीण उद्योग(VILLAGE INDUSTRIES)
- खादी और ग्रामोउद्योग(KVIC OFFICIAL)
- खादी और ग्रामोउद्योग(PRODUCT)
How to Check Eligibility for PMEGP Loan
दोस्तों PMEGP योजना के तहत अब आप भी घर बैठे लोन पा सकते हा या नहीं इसके पात्रता आप घर बैठे ही जान सकते है और इसके साथ ही साथ कितने लोन पर कितनी छूट प्राप्त कर सकते है यह भी नीचे दिए गए प्रोसेस से घर बैठे पता कर सकते है |
- PMEGP लोन के लिए पात्रता चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- Scheme के सेक्शन में Business Activity Loan के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Check Eligibility के आप्शन पर क्लिक करें |
- उपलब्धता के अनुसार कुछ प्रश्नों के उत्तर Yes और No में देना है जैसे_
- आप लोन किस उद्देश्य से लेना चाहते है |
- आप अपने पुराने बिज़नस को बढ़ाने या नए बिज़नस की स्थापना के लिए लोन लेना चाहते है |
- अपनी उच्च शैक्षिक योग्यता का चयन करें |
- यदि आप से पहले EDP ट्रेनिंग ले ली है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने बिज़नस का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_
- Manufacturing
- Service
- Trading
- अपने जेंडर और केटेगरी का चयन करें |
- यदि आप विकलांग केटेगरी से आते है तो Yes का चयन करें |
- यदि आप पर्वतीय या पूर्वोत्तर क्षेत्र से आते है तो Yes का चयन करें |
- अपना लोकेशन क्षेत्र का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_
- ग्रामीण
- शहरी
- एप्लीकेशन के प्रकार का चयन करें |
- अपने प्रोजेक्ट की कुल लागत दर्ज करें |
- आप अपने बिज़नस में स्वयं कितना इन्वेस्ट कर सकते है लागत दर्ज करे और Calculate Eligibility के आप्शन पर कलक करके अपनी पात्रता का चयन करें |
How to Apply in PMEGP Scheme
PMEGP Yojana Registration Process
यह भी पढ़ें:- MSME Registration Kaise Karen: न्यू प्रोसेस 2024
- अपना आधार नंबर दर्ज करें |
- आधार कार्ड अनुपस्थिति में 24 अंको की एनरोलमेंट संख्या दर्ज करें |
- अपने नाम का Title करें और अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- प्रायोजक एजेंसी का सिलेक्शन करें जैसे_ KVIC, KVIB, DIC & COIR Board
- राज्य का सिलेक्शन करें |
- जनपद का सिलेक्शन करें |
- जनपद के प्रयोजन कार्यालय का चयन करें |
- कानूनी के प्रकार में INDIVIDUAL का सिलेक्शन करें |
- जेंडर का चयन करें |
- जन्मतिथि दर्ज करें |
- केटेगरी का चयन करें जैसे_ General, OBC, SC & ST
- उच्चतम शैक्षिक योग्यता का चयन करें |
- पत्राचार का पता दर्ज करें और पते में अपने गाँव/ मोहल्ले का नाम, ब्लाक/ नगर निकाय का नाम, जनपद और पिनकोड के साथ-साथ मोबाइल नंबर, अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पैन कार्ड दर्ज करें |
- Unit इकाई के स्थान के क्षेत्र का सिलेक्शन करें जैसे_ ग्रामीण/ शहरी |
- अपना प्रोजेक्ट कहाँ पर स्थापित(Establish) कर रहे है उस इकाई(Unit) का पूरा पता दर्ज करें |
- इकाई की गतिविधि का चयन करें जैसे_ Manufacturing/ Service/ Trading
- “Select Industry & Activity” पर क्लिक करके गतिविधि का नाम का सिलेक्शन करें |
- गतिविधि से सम्बंधित बिज़नस का विवरण दर्ज करें |
- क्या आपने EDP से प्रशिक्षण लिया है उसका सिलेक्शन Yes और No में दर्ज करें |
- यदि आपने EDP प्रशिक्षण लिया है तो उस संस्था का नाम दर्ज करें जहाँ से आपने EDP प्रशिक्षण लिया है |
- परियोजना(Project) की कुल लागत दर्ज करें |
- अपनी बैंक का विवरण दर्ज करें जैसे, बैंक का नाम, IFSC कोड, शाखा का नाम और जनपद का सिलेक्शन करे |
- दूसरी फाइनेंसियल बैंक का सिलेक्शन करें |
- दूसरी बैंक का IFSC कोड दर्ज करें |
- क्या CGTMSE का लाभ उठाना चाहते है तो Yes का सिलेक्शन करें |
- PMEGP स्कीम के बारे में आपने कहाँ से सुना है उसका सिलेक्शन करें जैसे_
- Word of Mouth
- Awareness Camp
- Implementing Agency(KVIC, KVIB, DIC & COIR Board)
- Newspaper, Radio, T.V. & Internet Advertisement
- Social Medeia( Facebook, Instagram, Tweeter)
- Search Engine
- Other
Login & Apply Process
- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/applicantLogin.jsp
- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके पेज को Login के आप्शन पर क्लिक करें |
- स्कोर कार्ड के लिए आपके बिज़नस से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते है उन प्रश्नों के उत्तर देने पर आपको नंबर मिलते है |
👉लोन लेने के लिए स्कोर कार्ड में आपको 50 नंबर लाना अनिवार्य होता है |
- स्कोर कार्ड में आपको नंबर मिलने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होते है |
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट करें |
- फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर लें और नजदीकी KVIC, KVIB, DIC & COIR Board की संस्था में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर दें |
Types of Project in PMEGP
दोस्तों प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 234 प्रकार की इकाईयों में 1056 प्रकार के प्रोजेक्ट्स को शामिल किया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके | इस पोस्ट के माध्यम से हम उन सभी 234 प्रकार की इकाईयों की सूची उपलब्ध करा रहे है | PMEGP Yojana Registration Process
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- PMEGP योजना के तहत कितने प्रतिशत सब्सिडी मिलती है?
- पीएमईजीपी योजना में कितने प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया है?
- पीएमईजीपी लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?
- PMEGP योजना क्या है, तथा इसके तहत कौन लोन ले सकता है?
- उ0प्र0 सरकार ने PMEGP योजना के तहत बिना ब्याज कितना लोन देने की घोषणा की है?