PMEGP Scheme Apply Process : दोस्तों आपको जानकार ख़ुशी होगी की 2024 में केंद्र की नई सरकार बनते ही 23 जुलाई को नया बजट पेश किया गया है जिसमे युवाओं का भी ध्यान रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(PMEGP) का बजट भी दो गुना कर दिया है, इसलिए हर युवा को अब 20 लाख रुपये तक लोन दिया जायेगा |
आपको जानकर आश्चर्य होगा की सरकार PMEGP स्कीम के तहत दिए गए लोन अमाउंट पर 35% तक की सब्सिडी उपलब्ध कराती है | इसलिए आज की डेट में लाखों युवा इस योजना का लाभ ले रहें है और अपना विकास कर रहे है; यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत देश का कोई भी बेरोजगार युवा 20 लाख तक का लोन आसानी से ले सकता है जिसके लिए उसको किसी भी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी | इस योजना का लाभ देश का हर युवा ले सकता है बसर्ते वह बैंक से डिफाल्टर घोषित न हो |
इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति विनिर्माण, सेवा व ट्रेडिंग से सम्बंधित कारखाना, फैक्ट्री दुकान, सर्विस सेण्टर व कंपनी को खोल सकता है | जिसके माध्यम से वह स्वयं तो लाभान्वित होगा ही उसके साथ उसमे कार्यरत अन्य कर्मचारी भी लाभान्वित हो सकेंगे जिससे सी योजना का मूल उद्देश्य पूरा हो सकेगा |
यह भी पढ़ें:- MSME Registration Kaise Karen: न्यू प्रोसेस 2024
What is PMEGP Scheme?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत अगस्त 2008 में की गई थी यह एक केंद्र सरकार की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना है जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में युवाओं को नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है | इस स्कीम के तहत युवाओं व पारम्परिक कारीगरों को नए रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन करने से रोकना है | वर्तमान समय में यह स्कीम लघु , सूक्ष्म व मध्यम मंत्रालय के अधीन कार्य करती है जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मुहैय्या कराना है | PMEGP Scheme Apply Process
How to Apply in PMEGP Scheme
- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp
- PMEGP स्कीम में आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- Application for New Unit “Apply” के आप्शन पर क्लिक करें |
Registration Process
- आवेदक अपना आधार नंबर दर्ज करें |
- आधार कार्ड के अनुपलब्धता में 24 अंको की एनरोलमेंट संख्या दर्ज करें |
- आवेदक अपने नाम का Title का चयन करें और अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- एजेंसी का सिलेक्शन करें जैसे_ KVIC, KVIB, DIC & COIR Board
- राज्य का चयन करें |
- जनपद का चयन करें |
- जनपद के प्रयोजन कार्यालय का चयन करें |
- लीगल टाइप में Individual का सिलेक्शन करें |
- आवेदक अपने जेंडर का चयन करें |
- आवेदक अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- सोशल केटेगरी का चयन करें जैसे_ General, OBC, SC & ST
- आवेदक अपनी हाईएस्ट शैक्षिक योग्यता का चयन करें |
- कम्युनिकेशन एड्रेस दर्ज करें और पते में अपने गाँव/ मोहल्ले का नाम, ब्लाक/ नगर निकाय का नाम, जनपद और पिनकोड के साथ-साथ मोबाइल नंबर, अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें |
- इकाई के क्षेत्र का चयन करें जैसे_ ग्रामीण/ शहरी |
- आप अपना प्रोजेक्ट(Project) / इकाई(Unit) कहाँ पर Establish कर रहे है; उसका पूरा पता दर्ज करें |
- प्रोजेक्ट या इकाई के प्रकार का चयन करें जैसे_ Manufacturing/ Service/ Trading
- “Select Industry & Activity” पर क्लिक करके Activity का नाम का चयन करें |
- गतिविधि से सम्बंधित बिज़नस का विवरण दर्ज करें |
- यदि आपने EDP से प्रशिक्षण लिया है तो उसका सिलेक्शन Yes या No में दर्ज करें |
- यदि आपने EDP प्रशिक्षण लिया है तो उस संस्था(Institute) का नाम दर्ज करें जहाँ से आपने EDP प्रशिक्षण लिया है |
- परियोजना(Project) की कुल लागत( दर्ज करें |
- अपनी बैंक का विवरण दर्ज करें जैसे, बैंक का नाम, IFSC कोड, शाखा का नाम और जनपद का सिलेक्शन करे |
- दूसरी फाइनेंसियल बैंक का सिलेक्शन करें |
- दूसरी बैंक का IFSC कोड दर्ज करें |
- क्या CGTMSE का लाभ उठाना चाहते है तो Yes का सिलेक्शन करें |
- PMEGP स्कीम के बारे में आपने कहाँ से सुना है उसका सिलेक्शन करें जैसे_
-
- Word of Mouth
- Awareness Camp
- Implementing Agency
- Newspaper, Radio, T.V. & Internet Advertisement
- Social Medeia
- Search Engine & Other
Login & Apply Process
एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड आपके स्क्रीन पर आया जायेगा, उसको नोट करके रखा लें |
- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/applicantLogin.jsp
- लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें |
- पेज को लॉग इन करने के बाद सबसे पहले अपने कुछ दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे जैसे_
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- प्रोजेक्ट या समरी रिपोर्ट
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- उच्चतम शैक्षिक योग्यता
- स्कोर कार्ड में आपको 50 अंक से अधिक लाना अनिवार्य है |
- स्कोर कार्ड के बाद आपको सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
- EDP ट्रेनिंग में आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है |
👉यदि आपने दो लाख से कम के लोन के लिए अप्लाई किया है तो आपको EDP ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं है |
- EDP ट्रेनिंग लेने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को Final Submit कर दें |
समबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या EDP ट्रेनिंग लेने से लोन आसानी से अप्रूव हो सकता है?
- PMEGP योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
- पीएमईजीपी स्कीम किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?
- PMEGP योजना में अधिकतम कितना लोन स्वीकृत हो सकता है?
- पीएमईजीपी स्कीम में अधिकतम कितने प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है?