PMAY-U Online Registration: सभी को मिलेगा 2.0 में फ्री आवास

PMAY-U Online Registration: दोस्तों आपको बता दें की यदि आज की डेट में आप शहरी क्षेत्र में रहते हुए भी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद ही लाभदायक होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे बड़ी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के बारे में बताने वाले है |

साथियों प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में फेज-2 को लांच कर दिया गया है जिसके अंतर्गत अब आप घर बैठे आवास के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है, आवास रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन में से कोई भी प्रक्रिया अपना सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी |

आपको बता दें की 77वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री ने “सबसे के लिए आवास” का नारा दिया दिया था जिसको 2024 के बजट में माननीय वित्तमंत्री द्वारा पांच वर्ष के अन्दर 3 करोड़(2 करोड़ आवास ग्रामीण क्षेत्र के लिए व 1 करोड़ आवास शहरी क्षेत्र के लिए) नए आवास की घोषणा कर दी थी | PMAY-U Online Registration

वर्तमान समय में दोनों क्षेत्रों के लिए आवेदन प्रारम्भ हो गए जिसमे शहरी क्षेत्र के लिए आप स्वयं से PMAY-U Online Registration कर सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको शहरी क्षेत्र के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है, यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

PMAY-U Online Registration

यह भी पढ़ें:- PM Awas Yojana Gramin: आया बड़ा अपडेट, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

इस योजना में आवास लाभार्थियों को चार केटेगरी में बांटा जायेगा जिनका केंद्रीय प्रायोजित योजना(CSS) के माध्यम से कियान्वयन किया जायेगा जैसे_

  1. लाभार्थी आधारित निर्माण(BLC)
  2. भागीदारी में किफायती आवास(AHP)
  3. किफायती किराया आवास(ARH)
  4. ब्याज सब्सिडी योजना(ISS)

Required Document for Awas Registration 

Required Document/ आवश्यक दस्तावेज
Applicant's Aadhaar details (Aadhaar number, name as per Aadhaar, date of birth) आवेदक का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि)
Aadhaar details of family members (Aadhaar number, name as per Aadhaar, date of birth) परिवार के सदस्यों का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि)
Active bank account details of the applicant (account number, bank name, branch, IFSC code) linked with Aadhaar आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण (खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड) जो आधार से जुड़ा हो
Income proof certificate आय प्रमाण पत्र
Caste certificate (In case of SC, ST or OBC) जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी या ओबीसी के मामले में)
Land document (In case of BLC vertical) भूमि दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक के मामले में)

Eligibility for PMAY-U 

  1. लाभार्थी शहरी क्षेत्र का निवासी हो |
  2. लाभार्थी निम्न श्रेणी के अंतर्गत आता हो जैसे_
    1. Economically Weaker Section(EWS)/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
    2. Low-Income Group(LIG)/ निम्न आय वर्ग
    3. Middle-Income Group(MIG)/ मध्यम आय वर्ग
  3. पिछले 20 वर्षों से कोई भी सरकारी आवास का लाभ न मिला हो |
  4. लाभार्थी की वार्षिक आय निम्न प्रकार हो जैसे_
    1. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 लाख तक |
    2. निम्न आय वर्ग के लिए 3 लाख से 6 लाख तक |
    3. मध्यम आय वर्ग के लिए 6 लाख से 9 लाख तक |
  5. विधवा, तलाकशुदा, एकल महिला, दिव्यांग, वरिष्ट नागरिक, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को प्रथम वरीयता |
  6. सफाईकर्मी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत चयनित स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत चयनित कारीगर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, भवन व अन्य निर्माण श्रमिकों व झुग्गी में रहने वालों के लिए विशेष वरीयता |
  7. ऐसे आवेदक जिनके माता/ पिता द्वारा पहले कभी आवास के लिए आवेदन किया गया था लेकिन किसी कारणवश उनको लाभ नहीं मिला, ऐसे आवेदकों को प्रथम वरीयता |

How to Apply for PMAY-U 

  • https://pmay-urban.gov.in/
  • Apply for PMAY-U 2.0 के आप्शन पर क्लिक करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को पढ़कर Click to Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आवश्यक दस्तावेजों की सूची चेक कर लें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Eligibility चेक करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी दर्ज करके चेक कर सकते है_
    • अपनी वार्षिक आय
    • लाभार्थी का प्रकार जैसे_
      • लाभार्थी आधारित निर्माण(BLC)
      • भागीदारी में किफायती आवास(AHP)
      • किफायती किराया आवास(ARH)
      • ब्याज सब्सिडी योजना(ISS)
    • घर की स्थिति जैसे_ कच्चा या पक्का |
    • क्या आपको पिछले 20 वर्षों के अन्दर कोई आवास दिया गया है इसका उत्तर हाँ या न में दें |
  • डिटेल दर्ज करने के बाद Check Eligibility के आप्शन पर क्लिक करें |

Aadhar Authentication

  • अपना आधार संख्या व आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • कंसेंट पेज को रीड करके एक्सेप्ट करें और Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

PMAY-U Online Registration Process

Personal Details

  • लाभार्थी का प्रकार सेलेक्ट करें |
  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर व नाम आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा |
  • यदि उपलब्ध हो तो पैन कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • आवेदक की जन्मतिथि दर्ज करें |
  • जेंडर व वैवाहिक स्थिति सेलेक्ट करें |
  • पिता का पूरा नाम व उसका आधार कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • माता का पूरा नाम व उसका आधार कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • आवेदक की रोजगार स्थिति व व्यवसाय सेलेक्ट करें |
  • आवेदक की उच्चतम शैक्षिक योग्यता सेलेक्ट करें |
  • आवेदक अपने धर्म का सिलेक्शन करें |
  •  क्या आप सफाईकर्मी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत चयनित स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत चयनित कारीगर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, भवन व अन्य निर्माण श्रमिकों व झुग्गी में रहने वालों के अंतर्गत आते है तो इसका सिलेक्शन करें |
  • केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • क्या आप अपने शहर से बाहर रहते है सिलेक्शन करें |

Address Details

  • कांटेक्ट से सेक्शन में अपना पूरा पता दर्ज करें जिसमे राज्य, जनपद, ULB का नाम, पिनकोड, मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी मौजूद हो |
  • आप जहाँ पर आवास बनाना चाहते है उसका पूरा पता दर्ज करें और जमीन के दस्तावेज अपलोड करें |
  • वर्तमान शहर में आप कितने वर्षों से रह रहे है दर्ज करें |
  • अपने घर का मालिकाना हक़ सेलेक्ट करें |

Family Details

  • परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज करें जिसमे निम्न चीजों को दर्ज करें जैसे_
    • सदस्य का पूरा नाम
    • जन्मतिथि
    • आवेदक के साथ सम्बन्ध
    • जेंडर
    • आधार संख्या
    • व्यवसाय का सिलेक्शन करके Add के आप्शन पर क्लिक करें |

Bank Details

  • बैंक डिटेल के सेक्शन में बैंक खाता संख्या व कन्फर्म खाता संख्या दर्ज करें |
  • IFSC कोड दर्ज करके Get Bank Details के आप्शन पर क्लिक करें और अपनी बैंक का नाम व शाखा का  चयन करें |
  • क्या आपने कभी केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे_ अमृत 2.0, SBM-U 2.0,  DAY-NULM, NHM, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना व उजाला योजना आदि के तहत लाभ प्राप्त किया है, उसका सिलेक्शन करें |
  • सभी Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके सुरक्षित के आप्शन पर क्लिक करें |

आपको बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में आवेदन करने के लिए आपको पहला स्टेप्स इस पोस्ट के माध्यम से बता दिया गया है यदि आप इस आवेदन को फाइनल सबमिट करना चाहते है तो आप मेरी दूसरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. आवास योजना में आवेदन का अप्रूवल कैसे लें?
  2. शहरी आवास योजना में किस वर्ग को प्रथम वरीयता दी जाएगी |
  3. PMAY-U में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  4. आवास योजना में लाभार्थियों को कितने प्रकार की केटेगरी में बाँटा गया है?
  5. शहरी आवास योजना की पात्रता की शर्ते क्या है?
  6. शहरी आवास योजना में आवश्यक दस्तावेज कौन से लगते है?

 

 

Leave a Comment