pm vishwakarma yojana registration process 2024: दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में किसानों की आय को दो गुनी करने के साथ-साथ हस्तशिल्प कारीगरों की भी आय को दो गुनी करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गयी | इस योजना में हाँथ से काम करने वाले कारीगरों को एडवांस्ड ट्रेनिंग देकर वित्तीय सहायता दी जाती है |
इस स्कीम में एक दर्जन से भी अधिक ट्रेडों को शामिल किया गया है जिनसे सम्बंधित काम करने वालों को PM Vishwakarma yojana के तहत 5 दिन की बेसिक व 15 दिन की एडवांस्ड ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के दौरान 500/- रुपये प्रति दिन लाभार्थी को दिए जाते है |
पीएम विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग पूरी होने पर ट्रेनिंग प्रमाण-पत्र व टूलकिट(औजार) खरीदने के लिए 15,000/- रुपये लाभार्थी के खाते में DBT के माध्यम से एकमुश्त दिए जाते है | इस पोस्ट के माध्यम हम आपको उन सभी ट्रेडों के नाम बताने वाले है जिससे सम्बंधित काम करने वाले लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है | pm vishwakarma yojana registration
धोबी | बढ़ई | ताला बनाने वाले |
मालाकार | राजमिस्त्री | हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले |
नाई | दर्जी | सुनार |
खिलौने बनाने वाले | मछली का जाल बनाने वाले | मोची |
डलिया/चटाई बनाने वाले | नाव बनाने वाले | कुम्हार |
काथी साज | अस्त्र बनाने वाले | मूर्तिकार |
यह भी पढ़ें:- PM Vishwakarma Free Silai Machine Yojana: सभी महिलाओं को मिलना शुरू
How to Apply in PM Vishwakarma Yojana
Aadhar Authentication Process
- आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें |
- Login>>CSC Login>>CSC-Register Artisans के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Sign In के आप्शन पर क्लिक करें |
- लॉग इन करने के बाद कुच्छ प्रश्नों के उत्तर Yes और No में देना पड़ता है जैसे_
- क्या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है?
- क्या आपने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की किसी संस्था से पहले से लोन ले रखा है?
- प्रश्नों के उत्तर देकर Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व आधार संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करें व टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Continue करें |
- Aadhar OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Verify Biometric के आप्शन पर क्लिक करके अपनी फिंगरप्रिंट को स्कैन करें |
- जैसे ही आपका बायोमेट्रिक सक्सेसफुल स्कैन हो जायेगा ठीक वैसे ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
PM Vishwakarma Registration Process
Personal Information
- आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आपकी अधिकांश डिटेल ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाती है जैसे_
- आपका पूरा नाम
- पिता/ पति का पूरा नाम
- जन्मतिथि
- जेंडर
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- राशन कार्ड के अनुसार आपके परिवार के सभी सदस्य
- आपका पूरा स्थायी पता
- अपनी सोशल केटेगरी का सिलेक्शन करें |
- यदि आप दिव्यांग केटेगरी से आते है तो Yes और No में सिलेक्शन करें |
- क्या आप अपना बिज़नेस Same राज्य में करते है?, का सिलेक्शन Yes और No में करें |
- क्या आप अपना बिज़नेस Same जनपद में करते है?, का सिलेक्शन Yes और No में करें |
- यदि आप माइनॉरिटी वर्ग से आते है तो Yes का सिलेक्शन करके अल्पसंख्यक वर्ग को चुने |
- यदि आपका वर्तमान पता स्थायी पते से भिन्न है तो वर्तमान पता दर्ज करें अन्यथा Yes का सिलेक्शन का करें |
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो अपनी क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत दर्ज करें |
- अपनी ट्रेड व उसकी सब-केटेगरी का सिलेक्शन करें |
- यदि आपने अपना कार्य किसी गुरु से सीखा है तो बॉक्स पर टिक करें |
- यदि आप अपना बिज़नेस Same पते पर करते है तो Yes का सिलेक्शन करें अन्यथा No के आप्शन पर टिक करके नया पता दर्ज करें |
Credit Support Information
- बैंक डिटेल के सेक्शन में बैंक का नाम, शाखा का नाम, IFSC कोड व अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- यदि आप इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो Yes का सिलेक्शन करके लोन अमाउंट दर्ज करें |
- यहाँ पर आपको दो तरह से लोन दिया जाता है जैसे_
- पहला लोन: 1,00,000/- रुपये तक 5% ब्याज की दर पर 18 माह की लिए |
- दूसरा लोन: 2,00,000/- रुपये तक 5% ब्याज की दर पर 30 माह के लिए |
- लोन लेने के लिए बैंक का सिलेक्शन करें |
- लोन का उद्देश्य सेलेक्ट करें |
- क्या आप किसी दूसरे संस्था से पहले से लोन ले रखा है, का सिलेक्शन करें |
- यदि आपने पहले से किसी दूसरे संस्था ससे लोन ले रखा है तो उसकी EMI, लोन अमाउंट, मंथली इनकम दर्ज करें |
- क्या आप अपने बिज़नस में डिजिटल पेमेंट को स्वीकार करते है तो अपनी UPI दर्ज करें |
Scheme Benefits Information
- इस सेक्शन में आपको स्कीम से होने वाले बेनेफिट्स के बारे में बताया गया है |
- PM Vishwakarma Yojana में आपको 5 दिन की बेसिक व 15 दिन की एडवांस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका आपको प्रति दिन 500/- रुपये के हिसाब से ट्रेनिंग पूरी होने पर पैसे दिए जायेंगे |
- इस योजना में आपको DBT के माध्यम से 15,000/- रुपये एकमुश्त दिए जायेंगे |
- यदि आप अपने बिज़नेस के लिए मार्केटिंग सपोर्ट चाहिए तो आप्शन पर टिक करें |
Deceleration
एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी से भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें | pm vishwakarma yojana registration
PM Vishwakarma Eligibility
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- 18 प्रकार के हस्तशिल्प सेक्टर्स में से आवेदक सम्बंधित होना चाहिए |
- आवेदन से पहले आवेदक के पास कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए |
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला न हो |
- परिवार का एक ही सदस्य इस योजना के तहत पात्र है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या कोई व्यक्ति बिना इन ट्रेडों से सम्बंधित आवेदन कर सकता है?
- पीएम विश्वकर्मा योजना में कितनी ट्रेडों को शामिल किया गया है?
- क्या इस योजना में महिलायें आवेदन कर सकते है?
- क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक ट्रेडों के लिए आवेदन कर सकता है?
- PM विश्वकर्मा योजना में नया आवेदन कैसे करें?