pm vishwakarma yojana registration process 2024

pm vishwakarma yojana registration process 2024: दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में किसानों की आय को दो गुनी करने के साथ-साथ हस्तशिल्प कारीगरों की भी आय को दो गुनी करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गयी | इस योजना में हाँथ से काम करने वाले कारीगरों को एडवांस्ड ट्रेनिंग देकर वित्तीय सहायता दी जाती है |

इस स्कीम में एक दर्जन से भी अधिक ट्रेडों को शामिल किया गया है जिनसे सम्बंधित काम करने वालों को PM Vishwakarma yojana के तहत 5 दिन की बेसिक व 15 दिन की एडवांस्ड ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के दौरान 500/- रुपये प्रति दिन लाभार्थी को दिए जाते है |

पीएम विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग पूरी होने पर ट्रेनिंग प्रमाण-पत्र व टूलकिट(औजार) खरीदने के लिए 15,000/- रुपये लाभार्थी के खाते में DBT के माध्यम से एकमुश्त दिए जाते है | इस पोस्ट के माध्यम हम आपको उन सभी ट्रेडों के नाम बताने वाले है जिससे सम्बंधित काम करने वाले लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है | pm vishwakarma yojana registration

धोबी बढ़ई ताला बनाने वाले
मालाकार राजमिस्त्री हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले
नाई दर्जी सुनार
खिलौने बनाने वाले मछली का जाल बनाने वाले मोची
डलिया/चटाई बनाने वाले नाव बनाने वाले कुम्हार
काथी साज अस्त्र बनाने वाले मूर्तिकार

pm vishwakarma yojana registration process 2024

यह भी पढ़ें:- PM Vishwakarma Free Silai Machine Yojana: सभी महिलाओं को मिलना शुरू

How to Apply in PM Vishwakarma Yojana

How to Apply in PM Vishwakarma Yojana

Aadhar Authentication Process

  • आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें |
  • Login>>CSC Login>>CSC-Register Artisans के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Sign In के आप्शन पर क्लिक करें |
  • लॉग इन करने के बाद कुच्छ प्रश्नों के उत्तर Yes और No में देना पड़ता है जैसे_
    • क्या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है?
    • क्या आपने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की किसी संस्था से पहले से लोन ले रखा है?
  • प्रश्नों के उत्तर देकर Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें व टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Continue करें |
  • Aadhar OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Verify Biometric के आप्शन पर क्लिक करके अपनी फिंगरप्रिंट को स्कैन करें |
  • जैसे ही आपका बायोमेट्रिक सक्सेसफुल स्कैन हो जायेगा ठीक वैसे ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |

PM Vishwakarma Registration Process

Personal Information

  • आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आपकी अधिकांश डिटेल ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाती है जैसे_
    • आपका पूरा नाम
    • पिता/ पति का पूरा नाम
    • जन्मतिथि
    • जेंडर
    • मोबाइल नंबर
    • आधार नंबर
    • राशन कार्ड के अनुसार आपके परिवार के सभी सदस्य
    • आपका पूरा स्थायी पता
  • अपनी सोशल केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • यदि आप दिव्यांग केटेगरी से आते है तो Yes और No में सिलेक्शन करें |
  • क्या आप अपना बिज़नेस Same राज्य में करते है?, का सिलेक्शन Yes और No में करें |
  • क्या आप अपना बिज़नेस Same जनपद में करते है?, का सिलेक्शन Yes और No में करें |
  • यदि आप माइनॉरिटी वर्ग से आते है तो Yes का सिलेक्शन करके अल्पसंख्यक वर्ग को चुने |
  • यदि आपका वर्तमान पता स्थायी पते से भिन्न है तो वर्तमान पता दर्ज करें अन्यथा Yes का सिलेक्शन का करें |
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो अपनी क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत दर्ज करें |
  • अपनी ट्रेड व उसकी सब-केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • यदि आपने अपना कार्य किसी गुरु से सीखा है तो बॉक्स पर टिक करें |
  • यदि आप अपना बिज़नेस Same पते पर करते है तो Yes का सिलेक्शन करें अन्यथा No के आप्शन पर टिक करके नया पता दर्ज करें |

Credit Support Information

  • बैंक डिटेल के सेक्शन में बैंक का नाम, शाखा का नाम, IFSC कोड व अकाउंट नंबर दर्ज करें |
  • यदि आप इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो Yes का सिलेक्शन करके लोन अमाउंट दर्ज करें |
  • यहाँ पर आपको दो तरह से लोन दिया जाता है जैसे_
    • पहला लोन: 1,00,000/- रुपये तक 5% ब्याज की दर पर 18 माह की लिए |
    • दूसरा लोन: 2,00,000/- रुपये तक 5% ब्याज की दर पर 30 माह के लिए |
  • लोन लेने के लिए बैंक का सिलेक्शन करें |
  • लोन का उद्देश्य सेलेक्ट करें |
  • क्या आप किसी दूसरे संस्था से पहले से लोन ले रखा है, का सिलेक्शन करें |
  • यदि आपने पहले से किसी दूसरे संस्था ससे लोन ले रखा है तो उसकी EMI, लोन अमाउंट, मंथली इनकम दर्ज करें |
  • क्या आप अपने बिज़नस में डिजिटल पेमेंट को स्वीकार करते है तो अपनी UPI दर्ज करें |

Scheme Benefits Information

  • इस सेक्शन में आपको स्कीम से होने वाले बेनेफिट्स के बारे में बताया गया है |
  • PM Vishwakarma Yojana में आपको 5 दिन की बेसिक व 15 दिन की एडवांस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका आपको प्रति दिन 500/- रुपये के हिसाब से ट्रेनिंग पूरी होने पर पैसे दिए जायेंगे |
  • इस योजना में आपको DBT के माध्यम से 15,000/- रुपये एकमुश्त दिए जायेंगे |
  • यदि आप अपने बिज़नेस के लिए मार्केटिंग सपोर्ट चाहिए तो आप्शन पर टिक करें |

Deceleration

एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी से भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें | pm vishwakarma yojana registration

PM Vishwakarma Eligibility

  1. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  2. 18 प्रकार के हस्तशिल्प सेक्टर्स में से आवेदक सम्बंधित होना चाहिए |
  3. आवेदन से पहले आवेदक के पास कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए |
  4. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला न हो |
  5. परिवार का एक ही सदस्य इस योजना के तहत पात्र है |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या कोई व्यक्ति बिना इन ट्रेडों से सम्बंधित आवेदन कर सकता है?
  2. पीएम विश्वकर्मा योजना में कितनी ट्रेडों को शामिल किया गया है?
  3. क्या इस योजना में महिलायें आवेदन कर सकते है?
  4. क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक ट्रेडों के लिए आवेदन कर सकता है?
  5. PM विश्वकर्मा योजना में नया आवेदन कैसे करें?