PM Vishwakarma Yojana Registration: दोस्तों आपको बता दें की भारत देश में सबसे अधिक हिन्दू धर्म के लोग रहते है और यह लोग कई प्रकार के देवी-देवताओं में विश्वास रखते जिसमे एक विश्वकर्मा भगवान भी है | इनकी जयंती प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर के दिन मनाई जाती है | इसलिए तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर 2023 को इस योजना की शुरुआत की और इसलिए इस योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना रखा गया था |
दोस्तों यदि आप भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज हम इस पोस्ट में आपको पीएम विश्वकर्मा योजना में घर बैठे कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसका फुल प्रोसेस आपको बताने वाले है | इस योजना में देश के 18 प्रकार के हस्तशिल्प कारीगरों को इनके कौशल से सम्बंधित ट्रेनिंग कराकर रोजगार मुहैय्या कराना है |
यह योजना देश में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में से एक है | जिसके अंतर्गत देश के हस्तशिल्प कारीगरों को उनके कौशलों से सम्बंधित साधारण व विशेष प्रकार की ट्रेनिंग कराकर निपुण करना है | इस योजना में लगभग 18 प्रकार के हस्तशिल्प कौशलों को शामिल किया है जैसे_ कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तीकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी,मछली का जाल बनाने वाला |
यह भी पढ़ें:- Aadhar se Loan Kaise Le: बिना गारन्टी 5 मिनट में ऐसे करें…
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में दो प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है साधारण और विशेष | साधारण ट्रेनिंग 5 दिनों के लिए तथा विशेष ट्रेनिंग 10 दिनों के लिए दी जाती है | ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन 500 रूपए तथा ट्रेनिंग समाप्त होने पर 15,000/- टूलकिट के लिए एकमुश्त सीधे DBT के माध्यम से कारीगर के खाते में भेज दिए जाते है |
दोस्तों PM विश्वकर्मा योजना में आप सीधे ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है क्योंकि यह प्रोसेस CSC के माध्यम से किया जाता है | यदि आपके पास भी CSC ID है और इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें |
How to Apply PM Vishwakarma Yojana
Registration Process
- Login>>CSC Login>>CSC-Register Artisans
- CSC ID और Password दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके SIGNIN के आप्शन पर क्लिक करके पेज को लॉग इन कर लें |
- रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको कुछ साधारण प्रश्नों के उत्तर Yes या NO में देने होंगे जैसे_
- क्या आपके परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है |
- क्या आप PMEGP योजना/ PM मुद्रा योजना/ PM SVANidhi योजना के अंतर्गत पहले ही लाभ ले चुके है |
- अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार संख्या दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- Verify Biometric के आप्शन पर क्लिक करके अपने बायोमेट्रिक को वेरीफाई करें |
- Biometric को Verify करने से पहले आपके सिस्टम से Biometric Device जुड़ी होनी चाहिए |
- बायोमेट्रिक को वेरीफाई करने के बाद आपका फॉर्म ऑटोमेटिक ओपन हो जायेगा |
Applying Process
Personal Information
- यहाँ पर आपके आधार से ऑटोमेटिक डाटा फेत्च होकर आ जायेगा जैसे_ अपना पूरा नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि तथा आपका जेंडर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या तथा राशन कार्ड संख्या |
- वैवाहिक स्थिति और सोशल केटेगरी का चयन करे |
- दिव्यांगता की स्थिति का चयन Yes or No में करें |
- यदि आपका व्यवसाय और निवास स्थान का राज्य Same है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपका व्यवसाय Same राज्य के साथ साथ Same जनपद में है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप अल्पसंख्यक वर्ग से आते है तो Yes के आप्शन को सेलेक्ट करें तथा उसका प्रकार भी चुने |
- अपना पैन कार्ड संख्या दर्ज करें(अनिवार्य नहीं है) |
- यदि आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो ऑटोमेटिक परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जायेगा अन्यथा Add New Member के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- यदि आपका Address ग्रामीण एरिया से आता है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपनी ब्लाक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें |
Profession/ Trade
- Profession या Trade के नाम में अपने हस्तशिल्प कार्य का प्रकार चुने |
- Sub-Category उपलब्ध हो तो उसका भी प्रकार चुने |
- यदि आपने हस्तशिल्प का कार्य किसी गुरु से सीखा है बॉक्स पर क्लिक करें डिक्लेअर करें |
- यदि आपके बिज़नस का Address और आपका स्थायी निवास दोनों Same है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें, अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करके अपने व्यवसाय का एड्रेस दर्ज करें |
Credit Support Information
Saving Bank Account
- बैंक का नाम सेलेक्ट करें |
- ब्रांच को सेलेक्ट करने के लिए IFSC कोड दर्ज करें या सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके सर्च कर लें |
- खाता संख्या दर्ज करें |
- Confirm के सेक्शन में एक बार पुनः खाता सख्या दर्ज करें |
Credit Support
- PM विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत यदि लोन लेना चाहते है तो Credit Support के आप्शन में Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- प्रथम लोन 1 लाख तक 18 माह के लिए 5% वार्षिक ब्याज दर पर
- दूसरा लोन 2 लाख तक 30 माह के लिए 5% वार्षिक ब्याज दर पर
- इस योजना के अंतर्गत यदि आप लोन लेना चाहते है Amount दर्ज करें | (न्यूनतम 50,000/- रुपये तथा अधिकतम 1,00,000/- रुपये तक)
- आप लोन Same सेविंग बैंक अकाउंट में लेना चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- लोन लेना का उद्देश्य सेलेक्ट करें, जैसे_
- Purchase of Equipment
- Working Capital/ Operating Expenses
- Business Expansion
- यदि आपने इस योजना के लोन अतिरिक्त कोई Other लोन ले रखा है तो नीचे दी हुए डिटेल दर्ज करें जैसे_
- लोन देने वाली संस्था का नाम-
- Loan Amount-
- EMI –
- परिवार की वार्षिक आय दर्ज करें –
- यदि आप डिजिटली एक्टिव (आप अपने Business में Online Payment को स्वीकार करते है या नहीं) तो Are You Digitally Active के आप्शन में Yes पर क्लिक करें और Add Row के आप्शन पर क्लिक करके अपनी UPI और UPI से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके Save & Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Scheme Benefits Information
यहाँ पर आपको स्कीम से सम्बंधित कुछ बेनेफिट्स बताये जायेंगे जैसे_
Skill Training
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आपको दो तरह की Training दी जाती है
-
- Basic Training – केवल 5 दिनों के लिए
- Advance Training – केवल 15 दिनों के लिए
- ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन 500 रूपए भत्ता दिया जाता है, और ट्रेनिंग के बाद आपको प्रमाण पत्र दिया जाता है |
Tool Kit
ट्रेनिंग के बाद औजार खरीदने के लिए आपको 15,000/- रूपए एकमुश्त DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी खाते में ट्रान्सफर कर दिए जाते है |
Marketing Support
यह योजना आपको Marketing Support भी प्रोवाइड कराती है
Eligible Trade
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
- क्या Eligible Trade के अलावा अन्य ट्रेड्स में अप्लाई कर सकते है?
- PM विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अधिकतम कितना लोन अप्लाई कर सकते है?
- क्या विश्वकर्मा योजना में बिना किसी कंडीशन के अप्लाई कर सकते है?
- PM विश्वकर्मा योजना में मार्केटिंग सपोर्ट का फायदा कैसे उठायें?