Pm Vishwakarma Yojana Me Apna Naam Kaise Check Kare पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना नाम कैसे चेक करें

Pm Vishwakarma Yojana Me Apna Naam Kaise Check Kare: अगर आपने भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन कर दिया है! अब आप यह जानना चाहते है! कि आप आवेदन के बाद यह कैसे पता कर सकते है! कि पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन में अपना नाम कैसे देखें! यानी आप यह कैसे पता कर सकते है! कि आपको Pm Vishwakarma Yojana 2024 का लाभ मिलेगा या नहीं! सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम विश्वकर्मा योजना में आप घर बैठे यह जानकारी पता कर सकते है! कि आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलेगा या नहीं तो कैसे आप पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना नाम कैसे चेक करें यह पता कर सकते है! आपको यहाँ पर आज के इस आर्टिकल में हम बतायेंगे! जिससे आपको यह पता लग जायेगा! कि आपका आवेदन करने के बाद फॉर्म जो है! वह अप्रूव हुआ है! या नहीं आपको लाभ मिलेगा या नहीं!

पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना नाम कैसे चेक करें

आपका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना में आया है नहीं आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं! आपको हम यहाँ पर बतायेंगे! आपको बता दें! यह जानने के लिए कि आपका नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा में आया है या नहीं यानी आपका प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत फॉर्म अप्रूव हुआ है या नहीं आप किस प्रकार से Pm Vishwakarma Yojana Status चेक कर पता कर सकते है! Pm Vishwakarma Yojana Me Apna Naam Kaise Check Kare कि आपका नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आया है या नहीं!

Pm Vishwakarma Yojana 2024 Kya Hai

केंद्र कैबिनेट की ओर से 13000 करोड़ रूपये की पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी गयी है! इस योजना का सीधा फायदा 30 लाख पारंपरिक कारीगरों शिल्पकारों और श्रमिकों को मिलेगा! योजना के माध्यम से सुनार लोहार और नाई जैसे कई पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई प्रकार से फायदा मिलेगा! योजना में सरकार की ओर से 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया गया है! पूरे भारत में जिससे मौजूद ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेगी!

Pm Vishwakarma Yojana के बारे में जानकारी देते हुए निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया है! कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को सरकार बिना कुछ गिरवी रखें! 5% की रियायती ब्याज दर पर 3 लाख रूपये तक का लोन देगी! शुरुआत में 1 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा! और जब लाभार्थी इस लोन का पुनर्भुगतान कर दिया जायेगा! तब अतिरिक्त 2 लाख रूपये तक का भुगतान किया जाएगा! प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 5 दिन की ट्रेनिग दी जाएगी! साथ ही 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान भी इस ट्रेनिंग के दौरान किया जायेगा! साथ ही टूलकिट इंसेंटिव के रूप में 15000 भी मिलते है!

पीएम विश्वकर्मा योजना 18 कैटेगरी लिस्ट

  1. सुनार
  2. मूर्तिकार
  3. कुम्हार
  4. बढ़ई
  5. दर्जी
  6. धोबी
  7. मोची
  8. नाई
  9. तालासाज
  10. नाव निर्माता
  11. शस्त्र निर्माता
  12. स्टोन ब्रेकर
  13. मूर्तिकार
  14. मालाकार
  15. मोची
  16. चटाई व झाड़ू बुनकर
  17. मछली जाल निर्माता
  18. पारंपरिक खिलौना बनाने वाले

Pm Vishwakarma Yojana Form Approve Hua Ki Nahi Kaise Pata Kare

अगर आप यह चेक करना चाहते है! कि Pm Vishwakarma Yojana फॉर्म अप्रूव हो गया है या नहीं! तो आप यह पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस चेक कर पता कर सकते है! कि आपका फॉर्म अप्रूव हो गया है या अभी पेंडिंग है!

  • आपको इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा!
  • अब यहाँ Home Page पर आने के बाद आपको Login पर क्लिक करना है!
  • फिर इसके बाद आप Applicant/Beneficiary Login पर Click करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा!
  • आपको यहाँ पर अपना Registration Number दर्ज करके कैप्चा कोड करना होगा! और Login पर क्लिक करना है!
  • Portal में Login होने के बाद Profile पर क्लिक करना है!
  • आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी!
  • जहाँ से आप यह चेक कर पाएंगे! कि आपका फॉर्म अप्रूव हो गया है! या अभी तक पेंडिंग है!

यह भी देखें: राशन कार्ड EKYC कैसे करें