PM Vishwakarma Registration Status: पैसा आना शुरू, ऐसे करें चेक

PM Vishwakarma Registration Status: दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में टूलकिट और ट्रेनिंग का पैसा मिलना शुरू हो गया है, यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके है तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस से घर बैठे टूलकिट का पैसा चेक कर सकते है |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हस्तशिल्प कारीगरों के लिए बेहद ही लाभदायक व कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत 18 प्रकार के हस्तशिल्प कारीगरों को शामिल किया गया है | इस योजना में कारीगरों को 5 दिन की बेसिक व 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन 500/- रुपये लाभार्थी को दिए जाते है |

ट्रेनिंग पूरी होने पर ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र और टूलकिट खरीदने के लिए 15,000/- रुपये एकमुश्त दिए जाते है | यह पैसा लाभार्थियों को उनके सीधे खाते में DBT के माध्यम से ट्रान्सफर कर दिए जाते है | यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है | PM Vishwakarma Registration Status

PM Vishwakarma Registration Status

यह भी पढ़ें:- eShram Card Latest Update: मिलेंगी आवास, आयुष्मान जैसी सुविधायें

क्र0सं0 ट्रेड्स क्र0सं0 ट्रेड्स
1 बढ़ई 10 गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
2 लकड़ी की नाव बनाने वाले 11 नाई
3 लोहार 12 मालाकार
4 मूर्तिकार 13 धोबी
5 सुनार 14 दर्जी
6 कुम्हार 15 मछली पकड़ने वाली जाल बनाने वाले
7 मोची 16 हथौड़े और औजार बनाने वाले
8 राजमिस्त्री 17 ताला बनाने वाले
9 टोकरी, चटाई व झाड़ू बनाने वाले 18 पत्थर तोड़ने वाले
नोट: (*) इसमें कांस्य, पीतल, तांबा, डायस, बर्तन, मूर्तियां आदि का निर्माण भी शामिल है।

यदि आप इन ट्रेडों में से किसी भी प्रकार का कोई कार्य करते है तो आप भी इस योजना का लाभ घर बैठे ले सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है | इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर घर बैठे उसका स्टेटस कैसे चेक करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |

PM Vishwakarma Registration Process

  • https://pmvishwakarma.gov.in/
  • PM Vishwakarma Yojana में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Login>>CSC Login>>CSC-Register Artisans के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
  • यहाँ पर आपको कुछ प्रशों के उत्तर Yes और No में देने होते है जैसे_
    • क्या आपके परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकर है?
    • क्या आपने पहले कभी इस योजना या इस योजना से मिलती जुलती योजना से लाभ प्राप्त कर चुके है?
  • प्रश्नों के उत्तर देने के बाद Continue के आप्शन पर क्लिक करें |

Aadhar Authentication Process

  • आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके I Agree के आप्शन पर टिक करके Continue करें |
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल OTP दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए I Agree पर टिक करके Verify Biometric के आप्शन पर क्लिक करें |
  • बायोमेट्रिक वेरीफाई करने से पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल से फिंगरप्रिंट स्कैनर को अटैच करना होगा |
  • Biometric Verify करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म ऑटोमेटिक ओपन होकर आ जायेगा |

PM Vishwakarma Online Apply Process 

Personal Information

  • Aadhar Authentication करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म ऑटोमेटिक ओपन हो जाता है जिसमे अधिकांश डिटेल आधार कार्ड के माध्यम से फेत्च होकर स्वतः आ जाती है जैसे_
    • आपका नाम
    • आपके पिता/ पति का नाम
    • जन्मतिथि
    • जेंडर
    • मोबाइल नंबर
    • आधार नंबर
    • फैमिली डिटेल (राशन कार्ड या फैमिली आईडी के माध्यम से)
    • आपका पता
  • इन सबसे अतिरिक्त अन्य जानकारी को भी दर्ज करना होता है जैसे_
    • वैवाहिक स्थिति
    • केटेगरी(वर्ग-जाति)
    • दिव्यांगता की स्तिथि
    • अल्पसंख्यक की स्थिति व इसका प्रकार
  • कांटेक्ट के सेक्शन में यदि पैन कार्ड मौजूद है तो दर्ज करें |
  • यदि कोई सदस्य राशन कार्ड के अतिरिक्त छूट गया है तो उसको ऐड करें |
  • यदि आपका वर्तमान पता आपके आधार कार्ड पर लिखे पते का Same है तो Yes का सिलेक्शन करें, अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यदि आप किसी ग्राम पंचायत से बिलोंग करते है तो Yes का सिलेक्शन करके विकास खंड व ग्राम पंचायत का सिलेक्शन करें |
  • अपनी प्रोफेशन या ट्रेड का सिलेक्शन करें |
  • यदि ट्रेड से सम्बंधित कोई अन्य सब-केटेगरी है तो उसका सिलेक्शन करें |
  • क्या आपने यह कार्य किसी गुरु से सीखा है तो बॉक्स पर टिक करें |
  • यदि आप अपना कार्य Same राज्य, जनपद या ग्राम पंचायत में करते है तो Yes का सिलेक्शन करें अन्यथा No पर क्लिक करके नया एड्रेस दर्ज करें |
  • सभी डिटेल दर्ज करने के बाद Save करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Credit Support Information

  • अपनी बैंक का सिलेक्शन करें |
  • बैंक का IFSC कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • शाखा के सिलेक्शन के बाद अपन अकाउंट नंबर दर्ज करे |
  • यदि आप इस योजना से सम्बंधित लोन लेना चाहते है तो लोन अमाउंट दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Scheme Benefits Information

  • इस सेक्शन में आप स्कीम से सम्बंधित मिलने वाले लाभ के बारे में जानेंगे |

Declaration

  • डिक्लेरेशन के सेक्शन में Terms & Conditions को Accept करके Submit करें |
  • सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट होकर आ जायेगा |

How to Check PM Vishwakarma Yojana Registration Status 

दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन का स्टेटस आज की डेट में घर बैठे ही चेक कर सकते है और यदि आप नहीं स्टेटस चेक करना नहीं जानते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें |

  • https://pmvishwakarma.gov.in/
  • स्टेटस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Login>>Application/ Beneficiary Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Continue करें |
  • कंटिन्यू करने के बाद आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे |
  • पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद आपके एप्लीकेशन स्टेटस देखने को मिल जायेगा |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. ग्राम पंचायत से रजिस्ट्रेशन अप्रूव होने के बाद क्या करें?
  2. PM विश्वकर्मा योजना में ट्रेनिंग के लिए कब कॉल आती है?
  3. मैं अपना PM विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे चेक करूँ?
  4. PM विश्वकर्मा योजना का पैसा कैसे मिलता है?
  5. PM विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन कैसे लें?
  6. विश्वकर्मा योजना में अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?
  7. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता की शर्ते क्या है?