PM SVANidhi Scheme Registration: Rs.50,000/- तक ऐसे मिलेगा लोन

PM SVANidhi Scheme Registration: दोस्तों आपको बता दें की यदि आप या आपके पड़ोसी या आपके रिश्तेदार कोई भी फेरी का काम करता है जिसमे वह ठेले पर सब्जी, फल, कपड़े व अन्य चीजों को गलियों में जाकर बेचता है या स्थायी फल, सब्जी की दुकान है तब आप इस योजना का लाभ घर बैठे ले सकते है |

विशेषकर यह योजना केवल फेरी करने वाले लोगो के लिए चलाई जा रही है जिसमे दस हजार रुपये से लेकर पचास हजार रुपये तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होती है क्योंकि इस योजना का संचालन केवल ऑनलाइन किया जा रहा है |

यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके घर बैठे लाभ ले सकते है | इस योजना में आपको सबसे पहले केवल 10,000/- रुपये का लोन दिया जाता है और जब उसको वापस करेंगे तब आपको 20,000/- रुपये का दूसरा लोन दिया जाता है | PM SVANidhi Scheme Registration

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का संचालन आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किया जाता है जिसके अंतर्गत देश की बैंक लेंडर के रूप में कार्य करती है | आपको बता दें की इस योजना का पैसा बैंकों के अतिरिक्त भी अन्य संस्थाओं(जैसे_ प्राइवेट बैंक, प्राइवेट संस्था, NGO व साहूकार) से दिया जाता है |

PM SVANidhi Scheme Registration

यह भी पढ़ें:- PMEGP Yojana Registration Process: अब मिलेगा पाँच लाख ब्याज मुक्त ऋण

यह योजना देश में कोविड-19 की महामारी के दौरान चलाई गयी थी जिसका प्रमुख उद्देश्य महामारी के लोगो के दौरान रोजगार छीन जाने व उनके परिवार के पालन पोषण करने के उद्देश्य से चलाई गयी थी |

How to Online Apply in PM SVANidhi

दोस्तों यदि आप स्ट्रीट वेंडर्स का काम करते है और PM SVANidhi Scheme के तहत लोन लेना चाहते है तो आपको भी LoR नंबर की जरूरत पड़ेगी, LoR नंबर आपको आपके शहर के नगर पालिका/ नगर पंचायत/ नगर निगम कार्यालय से प्राप्त होगा | LoR नंबर के साथ-साथ PM SVANidhi Scheme में ऑनलाइन Registration कैसे करते है इसका फुल प्रोसेस आपको बताने वाले है |

Vendor Category Selection Process

  • https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
  • Apply LoR cum Loan के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार से लिंक अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP Verify करने पर आपके आधार कार्ड से कुछ डाटा ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा जैसे_
    • आपका नाम
    • जन्मतिथि
    • जेंडर
    • मोबाइल नंबर आदि |

Application Registration Process

  • अपने राज्य और जनपद का सिलेक्शन करें |
  • नगर निकाय का प्रकार चुने जैसे_ नगर पंचायत/ नगर पालिका/ नगर निगम |
  • वार्ड का नाम और नंबर दर्ज करें |
  • यदि आप Common Interest Groups (CIGs) और Joint Liability Group(JLG) के सदस्य है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
  • व्यक्तिगत जानकारी में पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति तथा सोशल केटेगरी का चयन करें |
  • यदि आप डिसेबिलिटी या माइनॉरिटी केटेगरी से आते है तो उसका सिलेक्शन करें |
  • केवाईसी Document में मतदाता पहचान पत्र(वोटर आईडी कार्ड) संख्या दर्ज करें |
  • परिवार में अन्य सदस्यों की संख्या, नाम, मुखिया के साथ सम्बन्ध और उनकी उम्र दर्ज करें |
  • वर्तमान पता और स्थायी पता Same होने की दशा में Same as Above के आप्शन पर टिक करें |

Vendor Activity

  • वेंडर के सेक्शन में अपने बिज़नेस का सिलेक्शन करें जैसे_
    • फास्ट फूड और खाद्य पदार्थ
    • फल और सब्जियां
    • गृह सज्जा और हस्तशिल्प
    • रसोई के सामान
    • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान
    • कपड़े और हथकरघा सामान
    • फूल और पूजा के सामान
    • प्लास्टिक के सामान
    • जूते और चमड़े के उत्पाद
    • सौंदर्य और फैशन सहायक उपकरण
    • सेवाएँ और
    • अन्य (कृपया निर्दिष्ट करें)
  • वेंडिंग का प्रकार सिलेक्शन करें जैसे_ स्थायी या घुमक्कड़ |
  • आप अपना यह बिज़नेस कर रहे है तिथि सेलेक्ट करें |
  • दुकान या ठेला लगाने का दिन और समय सेलेक्ट करें |
  • दुकान या ठेला लगाने का स्थान जैसे_लैंडमार्क व पिनकोड दर्ज करें |

Supportive Document

  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट या बैंक की पासबुक का प्रथम प्रष्ठ |
  • व्यापार मंडल के सदस्य होने की दशा में उसकी सदस्यता कॉपी अपलोड करें |
  • नगर निकाय द्वारा जारी वेंडर प्रमाण पत्र |
  • Town Vending Committee(TVC) या Urban Local Bodies(ULB) द्वारा वेरिफिकेशन |

Other Detail

  • अपने परिवार की वार्षिक आय दर्ज करें |
  • बैंक का नाम व शाखा, IFSC कोड और खाता संख्या दर्ज करें |
  • यदि आप ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करते है तो उसका यूपीआई आईडी दर्ज करें |
  • यदि आपके पास किसी संस्था में पहले से कोई लोन चल रहा है तो उस संस्था का नाम, लोन अमाउंट और महीने की EMI दर्ज करें |
  • आप जितना लोन लेना चाहते है उस अमाउंट को दर्ज करें |
  • लोन लेने का उद्देश्य दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

Uploading Document

  • आधार कार्ड से आवेदक की फोटो ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी |
  • Supporting Document के सेक्शन में सेलेक्ट किये गए दस्तावेज अपलोड करें |
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Save करके Submit की बटन पर क्लिक करे |

Submit Application

  • आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक का नाम और उसकी शाखा का सिलेक्शन करें |
  • टर्म्स & कंडीशन्स को पढ़कर I Agree के आप्शन पर क्लिक करें |
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या कोई व्यक्ति बिना बिज़नेस के इस योजना का लाभ ले सकता है?
  2. PM SVANidhi योजना में अधिकतम कितने रुपये तक लोन मिल सकता है?
  3. पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?
  4.  LoR Number कैसे प्राप्त करें?
  5. आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को कहाँ जमा करें?