PM SVANidhi Loan Status : शहरी स्ट्रीट वेंडर अनौपचारिक तरीके से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण अंग हैं जो शहरों में घर घर जाकर सस्ती दरों पर वस्तुओं(जैसे_सब्जियां, फल, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, चाय, पकौड़े, स्ट्रीट फूड, जूते, रेडी-टू-ईट, कारीगर उत्पाद, किताबें एवं स्टेशनरी) की आपूर्ति करते है | स्ट्रीट वेंडर्स को हम अन्य कई नामों से भी जानते है जैसे_ विक्रेता, फेरीवाले, ठेलेवाला, रेहड़ीवाला आदि |
स्ट्रीट वेंडर्स में इनके अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के सेवा प्रदाताओं को भी शामिल किया गया है जैसे_नाई की दुकानें, मोची, पान की दुकानें, कपड़े की दुकाने आदि | कोविड-19 के दौरान इनकी जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा जिसके लिए सरकार ने इनके लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि(PM SVANidhi) योजना की शुरुआत की |
यह भी पढ़ें:- PM SVANidhi Yojana Apply Online: अब मिलेगा सभी को लोन
What is PM SVANidhi Yojana?
पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं में से एक है जिसका लाभ शहरी व ग्रामीण के लोग उठा सकते है | इस योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स(जैसे_ फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता) को 10,000/- रूपए से 50,000/- रूपए तक का लोन दिया जाता है | PM SVANidhi Loan Status
इस योजना के द्वारा शहरों में रोड के किनारे लगाने वाले फल व सब्जी के ठेलों के वेंडर्स को सब्सिडी व कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है जिससे उनका विकास संभव हो सके | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
PM SVANidhi Loan Status
Apply Loan 10K | Click here |
Apply Loan 20K | Click here |
Apply Loan 50K | Click here |
Track Application Status | Click here |
Offline Application Form | Download |
Official Website | Click here |
Benefits of PM SVANidhi Yojana
- 10,000/- से 50,000/- रूपए तक का बिना गारंटी लोन
- समय से EMI भुगतान करने पर 7% से भी कम ब्याज की दर
- कैशलेश पेमेंट को बढ़ावा
- ऑनलाइन पेमेंट करने पर आकर्षक कैशबैक
- डिजिटल ट्रेनिंग की सुविधा
- समय से लोन रिटर्न करने पर गिफ्ट बाउचर
- सिबिल स्कोर बनाने का अच्छा उपाय
How to Apply for PM SVANidhi Yojana
दोस्तों यदि आप भी शहरों में स्ट्रीट वेंडर्स का काम कर रहे है और पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो आपको भी आवेदन के समय LoR नंबर की जरूरत पड़ेगी, यह LoR नंबर आपको शहर के नगर पालिका/ नगर पंचायत/ नगर निगम कार्यालय से प्राप्त हो सकता है | यहाँ हम LoR नंबर के साथ-साथ PM स्वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें करना है इसका भी प्रोसेस बता रहे है |
Step 1:- Check Vendor Category
- https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
- “Apply LoR cum Loan” के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपके आधार कार्ड से कुछ डाटा ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर आदि |
Step 2:- Fill Application Form
- राज्य और जनपद का नाम सेलेक्ट करें |
- नगर निकाय का चयन करें जैसे_ नगर पंचायत/ नगर पालिका/ नगर निगम |
- वार्ड का नाम और वार्ड नंबर दर्ज करें |
- यदि आप CIG और JLG के सदस्य है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- पर्सनल इनफार्मेशन में आप अपने पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, सोशल केटेगरी का चयन करें |
- यदि आप डिसेबिलिटी या माइनॉरिटी केटेगरी से आते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- KYC Document में आप अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या दर्ज करें |
- यदि आपके परिवार में अन्य सदस्य है तो उनकी संख्या दर्ज करके उनका नाम, मुखिया के साथ सम्बन्ध और उनकी उम्र दर्ज करें |
- यदि आपका वर्तमान पता और स्थायी पता सेम है तो Same as Above के आप्शन पर टिक करें |
Vendor Activity
- वेंडर एक्टिविटी में किसी एक का चयन करें जैसे_
- Fast Food and Food Items
- Fruits and Vegetables
- Home Decorators & Handicrafts
- Kitchen Items
- Electrical and Electronic Goods
- Cloths and Handloom Items
- Flowers and Pooja Items
- Plastic Items
- Footwear and Leather Products
- Beauty and fashion Accessories
- services &
- Other(Plz Specify)
- वेंडिंग का प्रकार सिलेक्शन करें | (स्थायी या घुमक्कड़)
- वेंडिंग स्टार्टिंग डेट का सिलेक्शन करें |
- वेंडिंग का दिन और समय सेलेक्ट करें |
- वेंडिंग का स्थान और लोकेशन(लैंडमार्क+पिनकोड) दर्ज करें |
Supporting Document
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या बैंक की पासबुक |
- यदि आप व्यापार मंडल के सदस्य है तो उसकी सदस्यता कॉपी |
- नगर निकाय द्वारा जारी वेंडर प्रमाण पत्र |
- TVC/ ULB द्वारा वेरिफिकेशन |
Other Detail
- परिवार की वार्षिक आय दर्ज करें |
- बैंक की डिटेल में बैंक व शाखा का नाम, IFSC कोड और खाता संख्या दर्ज करें |
- यदि आप ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करते है तो उसका UPI दर्ज करें |
- यदि आपके पास Existing Loan है तो उस बैंक या संस्था का नाम, अमाउंट और Monthly EMI दर्ज करें |
- अपना लोन अमाउंट दर्ज करें जितना लेना चाहते है |
- लोन लेने का उद्देश्य सेलेक्ट करें और Submit की बटन पर क्लिक करें |
Step 3:- Upload Document
- आवेदक की फोटो आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी |
- सुपोर्टिंग डॉक्यूमेंट में आप जितने भी दस्तावेजों का सिलेक्शन किया होगा वह सभी दस्तावेज यहाँ पर अपलोड करने पड़ेंगे |
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Save करके Submit की बटन पर क्लिक करे |
Step 4:- Submit Application
- इस आप्शन से आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक का नाम और उसकी शाखा का सिलेक्शन करें |
- टर्म्स & कंडीशन्स को पढ़कर I Agree के आप्शन पर क्लिक करें |
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा |
How to Check PM SVANidhi Loan Status
- https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/Search
- एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन कैसे लें?
- पीएम स्वनिधि योजना में किस तरह के वेंडर्स अप्लाई कर सकते है?
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अधिकतम कितना लोन अप्रूव हो सकता है?
- PM SVANidhi योजना का लोन स्टेटस कैसे चेक करें?
- LoR क्या होता है?
- LoR की जरूरत क्यों पड़ती है?