sukanya samriddhi yojana 2022,sukanya samriddhi yojana in hindi, sukanya samriddhi yojana,sukanya yojana 2022,sukanya yojana,what is sukanya yojana,sukanya yojana sbi bank,sukanya samriddhi yojana in hindi 2022,sukanya samriddhi account,Pm Sukanya Smaridhi Yojana
Pm Sukanya Smaridhi Yojana
प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना केंद्र सरकार द्वारा देश की बेटियों के हित के लिए चलाई जाने वाली योजना है !जो की केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का एक अंग है !जैसा की आप लोग जानते है की हमारे देश में लोग बेटियों के प्रति एक उदासीन भावना रखने से उनकी पढाई लिखाई ठीक तरीके से नही करते है !ऐसे में सरकार इसी समस्या को देखते हुए !देश की बेटियों के भविष्य को उज्वल बनाने के लिए यह योजना लेकर आई है!
जिसमें की उनकी पढाई लिखाई से लेकर शादी तक में मदत इस योजना के माध्यम से मिलती है ! प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना के तहत इच्छुक माँ-बाप को अपनी बेटी का अकाउंट इस योजना के तहत ओपन करवाना होता है ! जिसमें आपको महीने के हिसाब से पैसे इन्वेस्ट करने होते है ! इसके बाद जब बेटी की उम्र 18 वर्ष हो जाती है ! तो आप इस योजना की आधी राशि बेटी की पढाई के लिए निकाल सकते है ! इसके अतिरिक्त जब बेटी की उम्र 21 वर्ष हो जाती है !तो आप योजना में निवेश की गई पूरी राशि निकाल सकते है ! Pm Sukanya Smaridhi Yojana में यदि कोई माता पिता अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाते है ! तो इसके तहत 7.6 % का व्याज दिया जाता है !
Key High Lights Of Sukanya Samridhi Yojana
योजना का नाम | सुकन्या सम्रिधि योजना |
योजना की शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश की बेटियाँ |
योजना का उद्देश्य | बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
सुकन्या सम्रिधि योजना के फायदे
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों का अकाउंट खुवाया जा सकता है ! यदि दूसरी बच्ची जुड़वाँ है तो इस स्थिति में ३ बच्ची का अकाउंट ओपन किया का सकता है !
- इस अकाउंट को कन्या के अभिभावक कन्या के नाम पर ओपन कर सकते है !
- इस अकाउंट में आप एक साल में कम से कम 500 रूपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रूपये जमा का सकते है !
- Pm Sukanya Samridhi Yojana के अंतर्गत आपको बैंक के द्वारा 7.6 % का व्याज दिया जाता है !
- इस योजना के तहत आपको आयकर की धारा 80 c के तहत आयकर के छूट दी जाती है !
- योजना के तहत यदि आप एक बार अपना अकाउंट ओपन करवाते है ! तो आपको योजना के पुरे होने तक पैसे पे करने होते है !
- प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना में यदि आप अपना अकाउंट को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ट्रान्सफर करवाना चाहते है तो आप आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है !
- इसमें आप अपनी 10 साल की बेटी का अकाउंट ओपन करवा सकते है !
- इस योजना के तहत यदि आप समय पर पैसा जमा नही कर पाते है तो आपको 50 रूपये चार्ज के साथ बाकी राशि जमा करनी होती है !
- सुकन्या योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने योजना है इसलिए इसमें return की गारंटी मिलती है !
- बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत इस योजना हो चलाया जा रहा है !
- ओपन होने की तिथि से 14 वर्ष के बाद यह अकाउंट पूर्ण हो जाता है !
यह भी पढ़े –Pm Kisan Yojana 31 मई से पहले आएगा पैसा जल्द चेक करें स्टेटस
सुकन्या सम्रिधि योजना डाक्यूमेंट्स
यह फॉर्म ओपन करवाने के लिए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का फोटोग्राफ, केवाईसी डॉक्यूमेंट आदि लगते है !
- आधार कार्ड (आधार Card )
- एड्रेस प्रूफ(address proof)
- पासपोर्ट साइज फोटो माता-पिता व बच्चे की
- बेटी का जन्मप्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर id कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) इनमें से कोई एक
सुकन्या योजना बैंक लिस्ट
प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना के अंतर्गत यदि आप अकाउंट ओपन करवाना चाहते है !तो इसके लिए सबसे पहले योजना से सम्बंधित बैंक को जान लेना चाहिए ! यहाँ मै आपको सुकन्या योजना में भाग लेने वाली कुछ बैंक की लिस्ट दे रहा है ! जहाँ से आप इन सभी बैंक के बारे में जान सकते है !
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- आंध्रा बैंक
- PNB बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
- कैनरा बैंक
- बरोदा बैंक
- देना बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडस बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- आर्यावर्त बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- इसके अतिरिक्त आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी यह अकाउंट ओपन कर सकते है !
यह भी पढ़े –E Shram Card Online 2022: दूसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000 जानें पूरी जानकारी
SSY अकाउंट नही होता है डिफ़ॉल्ट
PMSSY योजना बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शुरू की गयी है ! और यह एक सरकारी योजना है ! इसलिए यदि किसी कारण से आप इसमें समय से पैसे इन्वेस्ट नही कर पाते है ! तो आपका PMSSY अकाउंट कभी भी ब्लाक नही किया जाता है ! इसके साथ साथ अकाउंट के मेत्योर होने पर आपको सरकार द्वारा निर्धारित व्याज दर से व्याज भी दिया जाता है !
यह भी पढ़े –Atal Pension Yojana अब दंपति को मिलेगी 10,000 की पेशन करना होगा यह काम
सुकन्या सम्रिधि योजना अकाउंट कैसे ओपन करें
अगर आपने Pm Sukanya Smaridhi Yojana 2022 के अंतर्गत बताये गए सभी जानकारी को सही से पढ़ा है !और आप भी इस योजना के अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना अकाउंट सुकन्या योजना में ओपन करवा सकते है !
- सुकन्या सम्रिधि योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ! डाउनलोड PMSSY Form
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूंछी गयी सभी जानकारी को सही से फिल करना है !
- इसके बाद फॉर्म में लगने वाले सभी डाक्यूमेंट्स को साथ में लगाना होता है !
- यह फिल किया हुआ फॉर्म आप किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जहाँ यह फॉर्म ओपन करवाना चाहते है जमा कर सकते है !
- इस तरह से आप अपना अकाउंट Pm Sukanya Samridhi Yojana के अंतर्गत ओपन कर पाते है !
यह भी पढ़े –Gas Subsidy Status ऐसे चेक करें एलपीजी सब्सिडी स्टेटस जानें पूरा प्रोसेस
सुकन्या समृद्धि योजना SSY HighLights
ब्याज दर | 7.6% प्रति वर्ष (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2022-23) ! |
मैच्योरिटी पीरियड | 21 साल या जब तक बालिका 18 साल की नहीं हो जाती है ! |
अधिकतम डिपॉज़िट राशि | एक वित्तीय वर्ष में ₹ 1.5 लाख ! |
न्यूनतम डिपॉज़िट राशि | ₹ 250 |
इनकम टैक्स छूट आयकर अधिनियम, | 1961 की धारा 80सी के तहत छूट (एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये) ! |
योग्यता | 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक बालिका के नाम पर SSY अकाउंट खोलने के योग्य हैं ! |
सुकन्या खाता समय से पहले बंद कैसे होता है
- खाता धारक की मृत्यु पर
यदि किसी कारण से खाता धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो ऐसे स्थिति में प्रधान मंत्री सुकन्या योजना अकाउंट बंद हो जाता है !लेकिन यहाँ पर आपको खाता धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र बैंक में जमा करना होता है ! इसके बाद अभिभावक योजना के अंतर्गत जमा की गयी राशि को निकाल सकते है !
- जान लेवा रोग की स्थिति में –योजना के तहत खाता उस स्थिति में भी बंद हो जाता हाई जब खाता धारक को किसी प्रकार का जानलेवा रोग हो जाता है !
- प्रीमेच्योर क्लोजर- सुकन्या सम्रिधि खाते को समय से पहले भी बंद किया का सकता है !जो की खाता खोलने के 5 साल बाद हो सकता है !
- अविभावक की मृत्यु पर -खाते को चलाने वाले अविभावक की मृत्यु हो जाने पर खाते को बंद किया जा सकता है !
सुकन्या सम्रिधि अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
सुकन्या सम्रिधि अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको प्रोसेस नीचे कुछ स्टेप्स में बताये जा रहे है ! इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते है !
- इस योजना के तहत अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास उस खाते से सम्बंधित netbanking होनी चाहिए !जिसकी मदत से आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है !
- इसके अलावा आप अपने पासबुक को समय समय पर प्रिंट करवा के अपना बैलेंस पता कर सकते है !
IPPB App का प्रयोग कैसे करें
भारत के डाक विभाग के द्वारा आईपीपीबी एप्प को लांच किया गया है! इस एप्लीकेशन की मदत से आप अपना अकाउंट PM Sukanya Smaridhi Yojana 2022 के अंतर्गत ओपन कर सकते है! इसके साथ साथ आप अपना पैसा भी हर महीने अकाउंट से कटा सकते है आपको बार बार बैंक जाने की जरुरत नही होगी ! इस एप्प की मदत से आप डाक घर की अन्य दूसरी बचत योजनाओं में भी पैसा जमा कर सकते हो ! यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी है ! आपको इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पे क्लिक करना होगा ! https://play.google.com/store/apps/details?id=com.iexceed.appzillon.ippbMB
Sukanya New Update 2022
जैसा की आप लोग जानते है की आज के समय कोरोना महामारी के चलते हमारा देश काफी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है !इसलिए RBI की तरफ से रेपो रेट घटायें जाने की वजह से सभी बैंक ने इस सुकन्या योजना की व्याज दर को कम करने की मांग की है ! योजना में पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) और टाइम डिपॉजिट पर 1-3 साल की ब्याज दरों में 1.4 फीसदी की कमी की गई, पीपीएफ और एसएसवाई में 0.8 फीसदी की कटौती की गई! इससे आपकी बेटी के लिए मैच्योरिटी राशि में कमी आएगी ! इस तरह से सरकार ने व्याज दर 8.1 % से कम कर 7.6 % कर दिया है !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
सुकन्या समृद्धि के अंतर्गत कब तक पैसा जमा करना होता है ?
खाता खोलने की तिथि से 14 वर्ष तक आपको इस योजना में पैसे जमा करना होता है !
प्रत्येक वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना में कितने पैसे कब तक जमा करने होते है ?
इस योजना में पहले आपको 1000 रूपये कम से कम जमा करने होते थे ! लेकिन बाद में सरकार इसे बदल कर 250 रूपये कर दी !इसमें आपको एक साल में अधिक से अधिक 150000 रूपये इन्वेस्ट करने की इजाजत देती है ! सुकन्या समृद्धि योजना में खाता ओपन होने के समय से लेकर आपको 14 साल तक पैसे जमा करने होते है !
एक परिवार की कितनी बेटी इस योजना का लाभ ले सकती है ?
एक परिवार की दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है ! यदि दूसरी बेटी जुड़वाँ होती है तो इस स्थिति में परिवार की 3 बेटियों को लाभ मिल जाता है !
इसके तहत अप्लाई करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है ?
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र !
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसमें माता-पिता और बच्चे हो !
- एड्रेस प्रूफ
- पहचान पत्र जैसे -पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई भी एक ) !
FAQs
इस योजना में व्याजदर कितने प्रतिशत मिलती है ?
प्रारंभ में इस योजना में लोगो को 8.1 % व्याज दिया जाता था ! लेकिन बाद में सरकार ने इसे कम करके 7.6 % कर दिया है !
क्या SSY अकाउंट पर जमा की गयी राशि पर टैक्स लगता है ?
आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत यदि कोई व्यक्ति इसमें निवेश करता है ! तो उसे टैक्स में छुट दी जाती है !
क्या PMSSY अकाउंट को ट्रान्सफर किया जा सकता है ?
जी हाँ बिलकुल आप इस अकाउंट को अपनी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के ही किसी अन्य ब्रांच में ट्रान्सफर किया जा सकता है !
सुकन्या योजना के अंतर्गत जमा की गयी राशि कब निकाली जा सकती है ?
इस योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि को आप दो स्थितियों में निकाल सकते है पहला जब बेटी की उम्र 18 हो गई हो और उसकी उच्च शिक्षा के लिए आपको धन की जरुरत हो और दूसरा 21 वर्ष होने पर उसकी शादी के लिए !
इस योजना के तहत समय पर पैसा जमा नही कर पाने पर क्या होगा ?
यदि आप समय पर पैसा नही जमा कर पाए है तो आपको 50 रूपये लेट फीस के साथ शेष राशि जमा करनी होती है !
सुकन्या योजना के पूर्ण होने की अवधि कितनी है ?
योजना के पूर्ण होने की अवधि खाता ओपन होने की तिथि से 14 साल है !